ICC Rankings: कोहली का ‘विराट दबदबा’ कायम, वर्ल्ड क्रिकेट में बनाया नया कीर्तिमान

ICC Rankings Virat Kohli Makes World Record In Cricket: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली ने एक नया इतिहास रच दिया है. वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी20 में 900 से अधिक आईसीसी रेटिंग अंक हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. हाल ही में टी20 रैंकिंग में उनके अंक 909 तक पहुंच गए, जिससे उन्होंने यह अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया.

By Aditya Kumar Varshney | July 17, 2025 1:08 PM
an image

ICC Rankings Virat Kohli Makes World Record In Cricket: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस कीर्तिमान को रचने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर भी बन गए हैं कोहली. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल में 900 से अधिक आईसीसी रेटिंग अंक हासिल करके एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. विराट कोहली यह उपलब्धि हासिल करने वाले विश्व क्रिकेट के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

ICC ने 16 जुलाई को ताजा रैंकिंग जारी की है. जिसमें विराट कोहली के टी20 रेटिंग अंक में इजाफा हुआ है, जिससे उनके रेटिंग अंक 897 से बढ़कर 909 हो गए. इसी के साथ उन्होंने यह अनोखा कीर्तिमान अपने नाम किया. बता दे कि कोहली ने 2024 में टी 20 विश्वकप के बाद टी20I फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. 

तीनों फॉर्मेट में 900+ रेटिंग पाने वाले पहले क्रिकेटर

विराट कोहली के करियर की खास बात यह रही है कि उन्होंने हर फॉर्मेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया.

  • टेस्ट क्रिकेट में कोहली ने अधिकतम 911 रेटिंग पॉइंट हासिल किए.
  • वनडे क्रिकेट में वह 937 रेटिंग पॉइंट के साथ शीर्ष स्तर पर पहुंचे.
  • अब टी20 इंटरनेशनल में कोहली के 909 रेटिंग पॉइंट हो गए हैं.

इससे पहले कोई भी क्रिकेटर तीनों फॉर्मेट में 900+ रेटिंग अंक नहीं छू पाया था. यह विराट कोहली के करियर की निरंतरता और उनकी क्लास को दर्शाता है.

ICC Rankings: टी20 में 900+ रेटिंग पाने वाले खिलाड़ी

टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में 900 या उससे अधिक रेटिंग अंक पाने वाले खिलाड़ी बहुत ही कम हैं. अब तक कुल 5 खिलाड़ियों ने यह उपलब्धि हासिल की है:

  1. डेविड मलान (इंग्लैंड) – 919
  2. सूर्यकुमार यादव (भारत) – 912
  3. विराट कोहली (भारत) – 909
  4. आरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया) – 904
  5. बाबर आजम (पाकिस्तान) – 900

सूर्यकुमार यादव के बाद विराट कोहली भारत के दूसरे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टी20 में यह मुकाम हासिल किया है.

कब दिखेंगे मैदान पर विराट?

विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से 2024 में और टेस्ट क्रिकेट से मई 2025 में संन्यास की घोषणा कर दी थी. इसके बाद से फैंस यह जानने को बेताब हैं कि वह अब अगली बार कब टीम इंडिया की जर्सी में दिखाई देंगे.

अगस्त 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ प्रस्तावित वनडे सीरीज रद्द हो गई है, जिससे अब कोहली के अक्टूबर 2025 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाली वनडे सीरीज में खेलने की उम्मीद की जा रही है. कोहली अभी भी वनडे फॉर्मेट में सक्रिय हैं और इस फॉर्मेट में भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में गिने जाते हैं.

ये भी पढे…

IND vs ENG: मैनचेस्टर में भारत को जीत का इंतजार, 1936 से नहीं जीता कोई भी टेस्ट मैच

IND vs ENG: रवि शास्त्री ने बताया लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की हार का कारण, इस खिलाड़ी की गलती टर्निंग प्वाइंट!

West Indies Player Retirement: वेस्टइंडीज के इस दिग्गज खिलाड़ी का क्रिकेट से संन्यास, तारीख का ऐलान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version