नीदरलैंड्स की टीम पहले भी कई बार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा रही है और एक सशक्त यूरोपीय क्रिकेट प्रतिनिधि मानी जाती है. लेकिन इटली ने इस बार वर्ल्ड क्रिकेट जगत को चौंका दिया है. इटली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार मुकाबलों में दो मैच जीते, एक हारा और एक मैच बेनतीजा रहा. इस तरह इटली 5 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही. इतिहास रचते हुए इटली की टीम ने पहली बार T20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया है, जो क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में यूरोप के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. इटली ने पहली बार किसी भी स्तर के क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया है.
15 टीमें को कैसे मिला मौका
आईसीसी ने नियम के तहत पिछले टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाली शीर्ष सात टीमों को भी सीधे एंट्री दी है. इनमें अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) और वेस्टइंडीज शामिल हैं. टी20 रैंकिंग के आधार पर आईसीसी ने तीन और टीमों को टूर्नामेंट में शामिल किया है. ये टीमें हैं: आयरलैंड, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान. इस तरह बिना किसी क्वालीफाइंग मैच के कुल 12 टीमों ने सीधे तौर पर टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जगह बनाई है. उत्तरी अमेरिका रीजन से कनाडा ने क्वालीफाइंग जीत कर 13वीं टीम के तौर पर जगह बनाई. इसके बाद यूरोप क्वालीफायर्स से इटली और नीदरलैंड्स की टीमों ने 14वीं और 15वीं जगह कब्जाई.
बची 5 टीमों का चयन इन क्षेत्रों से होगा
अब वर्ल्ड कप के लिए 5 स्थानों पर फैसला होना बाकी है. इन टीमों का चयन दो अलग-अलग क्वालीफायर टूर्नामेंटों से होगा. पहला क्वालीफायर अफ्रीकी देशों के लिए है, जिसका आयोजन 19 सितंबर से 4 अक्टूबर 2025 तक जिम्बाब्वे में होगा. इसमें कुल 8 टीमें भाग लेंगी और शीर्ष 2 टीमें वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करेंगी. दूसरा क्वालीफायर एशिया और ईस्ट एशिया-पैसिफिक क्षेत्र के लिए है, जिसकी मेजबानी अक्टूबर 2025 में ओमान करेगा. इस प्रतियोगिता में 9 टीमें उतरेंगी और टॉप 3 टीमों को वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिलेगा.
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अब तक क्वालीफाड टीमें
भारत (मेजबान) श्रीलंका (मेजबान), अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, संयुक्त राज्य अमेरिका (USA), वेस्टइंडीज, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, कनाडा (अमेरिका क्वालीफायर से), नीदरलैंड्स (यूरोप क्वालीफायर से), इटली (यूरोप क्वालीफायर से)
लॉर्ड्स में पहले पांच विकेट हॉल का जश्न क्यों नहीं मनाया? जसप्रीत बुमराह ने खोला राज
‘लोग मेरे जरिए पैसे कमा रहे हैं’, किस बात पर भड़क उठे जसप्रीत बुमराह? बोले- सचिन तेंदुलकर को भी इसी तरह…
बार-बार मत डिमांड करो, सीख लो… जो रूट ने टीम इंडिया पर कसा तंज, फिर ड्यूक बॉल के लिए दिया सुझाव