भारतीय खिलाड़ियों को जबरदस्त फायदा
वनडे रैंकिंग में नंबर एक और टी20 अंतरराष्ट्रीय रैकिंग में चौथे स्थान पर काबिज बाबर आजम टेस्ट रैंकिंग में शिर्ष पर चल रहे मार्नस लाबुशेन से 61 अंक पीछे हैं. वहीं बांग्लादेश के खिलाफ चट्टोग्राम टेस्ट में 90 और नाबाद 102 रन बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा को भी जबरदस्त फायदा हुआ है. पुजारा 19 पायदान की छलांग लगाकर 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं. पुजारा के अलावा मैच में शतक जड़ने वाले युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को भी फायदा हुआ है. वह 54वें पायदान पर पहुंच गए हैं. जबकि श्रेयस अय्यर भी 11 स्थान आगे बढ़कर 26वें पायदान पर पहुंच गए हैं. अंगूठे की चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर रहे कप्तान रोहित शर्मा नौवें जबकि दिग्गज विराट कोहली एक स्थान के फायदे से 12वें नंबर पर काबिज हैं.
अक्षर करियर के सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर, कुलदीप को 19 स्थान का फायदा
वहीं टेस्ट रैंकिंग गेंदबाजों की बात करें तो कगिसो रबाडा ने टॉप 10 खिलाड़ियों में अहम उछाल लगाई है. वह 4 पायदान के उछाल के साथ नंबर 3 पर पहुंच गए हैं. जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन एक-एक पायदान नीचे खिसककर क्रमश: नंबर 4 और 5 पर पहुंच गए है. वहीं बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में कमाल की गेंदबाजी करने वाले कुलदीप यादव (113 रन देकर आठ विकेट) ने 19 पायदान की उछाल के साथ 49वां स्थान हासिल किया है. जबकि अक्षर पटेल ने 10 पायदान की छलांग के साथ टॉप 20 में एंट्री कर ली है. वह 18वें पायदान पर पहुंच गए हैं. (भाषा इनपुट)
Also Read: Kapil Dev on IPL: ‘केले की दुकान लगाओ, अंडे बेचो..’ आईपीएल खेलने को लेकर कपिल देव ने दिया विवादित बयान