ICC World Cup Record: ये पांच रिकाॅर्ड जिनका विश्वकप में टूटना है मुश्किल, जानिए किनके नाम है दर्ज…

विश्वकप में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकाॅर्ड आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ग्लेन मैग्रा के नाम दर्ज है. उन्होंने 39 मैच खेलकर 71 विकेट लिए हैं. यह रिकाॅर्ड तोड़ना इसलिए मुश्किल है क्योंकि इस लिस्ट में टाॅप फाइव में जितने खिलाड़ी दिख रहे हैं वे अब क्रिकेट जगत से संन्यास ले चुके हैं.

By Rajneesh Anand | September 27, 2023 4:01 PM
an image

ICC World Cup 2023 : आईसीसी विश्वकप 2023 की शुरुआत पांच अक्टूबर को होने वाली है. 19 नवंबर को विश्वकप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. क्रिकेट को लेकर भारतीय उपमहाद्वीप में जो दीवानगी है, उसे देखते हुए यह विश्वकप बहुत ही खास है क्योंकि भारत इस विश्वकप की मेजबानी कर रहा है. भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस विश्वकप को हासिल करने की पूरी कोशिश करेगी और टीम को प्रमुख दावेदार माना भी जा रहा है. क्रिकेट फैंस आज क्रिकेट से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी से अपडेट रहना चाहते हैं, उनकी दीवानगी को देखते हुए हम उन्हें कुछ अहम जानकारी देना चाहते हैं, क्योंकि विश्वकप में कई रिकाॅर्ड बनेंगे और कई टूटेंगे भी. लेकिन यहां हम उन रिकाॅर्ड्‌स की चर्चा कर रहे हैं, जिनके टूटने की संभावना बहुत कम है-

विश्वकप में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकाॅर्ड आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ग्लेन मैग्रा के नाम दर्ज है. उन्होंने 39 मैच खेलकर 71 विकेट लिए हैं. यह रिकाॅर्ड तोड़ना इसलिए मुश्किल है क्योंकि इस लिस्ट में टाॅप फाइव में जितने खिलाड़ी दिख रहे हैं वे अब क्रिकेट जगत से संन्यास ले चुके हैं. दूसरे नंबर पर मुथैया मुरलीधरन हैं, उन्होंने 40 मैच खेलकर 68 विकेट लिए हैं. तीसरे स्थान पर श्रीलंका के मलिंगा है उन्होंने 29 मैच खेल कर 56 विकेट लिये हैं. चौथे नंबर पर पाकिस्तान के वसीम अकरम हैं जिन्होंने 38 मैच खेलकर 55 विकेट लिये हैं. पांचवें नंबर पर आस्ट्रेलिया के मिशेल स्टाॅर्क हैं, जो इस रिकाॅर्ड को तोड़ सकते हैं, क्योंकि वे अभी क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन उनके लिए भी यह रिकाॅर्ड तोड़ना सहज नहीं है क्योंकि उन्होंने अबतक 18 मैच खेल कर 49 विकेट लिए हैं. यानी कि अगर उन्हें सबसे अधिक विकेट लेने का रिकाॅर्ड बनाना है तो 23 विकेट इस विश्वकप में लेने होंगे.

विश्वकप में सबसे अधिक रन बनाने का रिकाॅर्ड भारत के सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. उन्होंने विश्वकप में 45 मैच खेलकर 2278 रन बनाए हैं. दूसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग हैं उन्होंने 46 मैच खेल कर 1743 रन बनाए हैं. तीसरे नंबर पर श्रीलंका के कुमार संगकारा है, जिन्होंने 37 मैच खेल कर 1532 रन बनाए हैं. चौथे और पांचवें स्थान पर क्रमश: ब्रायन लारा और एवी डिविलियर्स हैं, जिन्होंने 34 मैच खेल कर 1225 रन और 23 मैच में 1207 रन बनाएं हैं. इस सूची में जितने भी नाम अभी तक दिख रहे हैं सभी अब क्रिकेट का अतीत हैं, यानी सब के सब संन्यास ले चुके हैं. भारत के विराट कोहली कई मायनों में सचिन के आसपास दिखते हैं, लेकिन विश्वकप में उनका अभी जो रिकाॅर्ड है वो 26 मैच में 1030 रन है. इस परिस्थिति में अगर वो बहुत ही बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हैं तभी इस रिकाॅर्ड के आसपास नजर आ सकते हैं.

श्रीलंका के स्टार क्रिकेटर कुमार संगकारा ने 2015 के विश्वकप में लगातार चार शतक बनाए थे. श्रीलंका ने 2015 का विश्वकप अपनी बैटिंग की वजह से ही जीता था और क्रिकेट जगत में बैटिंग के पैटर्न को बिलकुल बदल कर रख दिया था. कुमार संगकारा ने इस विश्वकप में बांग्लादेश, इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया और स्काॅटलैंड के खिलाफ सेंचुरी जड़ा था. विश्वकप में तीन शतक जड़ने वाले अन्य खिलाडी हैं-पाकिस्तान ने जहीर अब्बास, पाकिस्तान के सईद अनवर, दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स. इस रिकाॅर्ड के करीब भारत के रोहित शर्मा, विराट कोहली और पाकिस्तान के बाबर आजम भी हैं.

विश्वकप में सबसे अधिक शतक बनाने का रिकाॅर्ड भारत के रोहित शर्मा के नाम दर्ज है. उन्होंने कुल 17 मैच खेल कर छह शतक अबतक विश्वप में बनाए हैं. उनके बाद सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 45 मैच खेलकर छह शतक बनाए हैं. तीसरे स्थान पर कुमार संगकारा हैं, जिन्होंने 37 मैच खेलकर पांच शतक बनाए हैं. चौथे और पांचवें नंबर पर क्रमश: रिकी पोटिंग पांच शतक और डेविड वार्नर चार शतक के साथ मौजूद हैं.

इंग्लैंड के इयोन मोर्गन ने विश्वकप के एक इनिंग में सबसे अधिक 17 छक्के लगाने का रिकाॅर्ड बनाया है. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ मैनचेस्टर के ग्राउंड पर 2019 में 17 छक्के लगाए थे. दूसरे स्थान पर क्रिस गेल हैं, उन्होंने जिम्बावे के खिलाफ 2015 में 16 छक्के लगाए थे. मार्टिन गुप्टिल ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 2015 में 11 छक्के लगाए थे. चौथे स्थान पर मिलर और पांचवें स्थान पर रिकी पोंटिंग हैं. इनके नाम क्रमश: नौ और आठ रिकाॅर्ड दर्ज हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version