टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज खेला जा रहा है. इस मुकाबले में दोनों टीमें इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेलने उतरी हैं. टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना रखी है. अफगानिस्तान के लिए इंदौर में होने वाला दूसरा टी20 मुकाबला करो या मरो वाला है. टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा को सौंपी गई हैं. वहीं, अफगानिस्तान टीम की कप्तानी इब्राहिम जादरान के कंधों पर हैं. इस बीच इंदौर में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम को चौथा बड़ा झटका लगा हैं. गुलबदीन नायब 57 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. गुलबदीन का विकेट लेने के साथ ही अक्षर पटेल ने अपना 200वां टी 20 विकेट पूरा किया. अक्षर पटेल ने टी20 मुकाबले में विकेट का दोहरा शतक लगा दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें