भारत को रहना होगा सतर्क, ब्रेट ली ने बताया सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर रहेगा इस खिलाड़ी का जलवा

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया पांचवें टेस्ट के लिए सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 3 जनवरी से उतरेंगे. इस टेस्ट मैच से पहले ब्रेट ली ने बताया कि ग्राउंड का मिजाज कैसा रहेगा और इस मैदान पर किस गेंदबाज को सबसे ज्यादा फायदा होगा.

By Anant Narayan Shukla | January 1, 2025 4:24 PM
an image

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की सीरीज में चार मैच खेल चुके हैं. चौथा टेस्ट मैच कई रिकॉर्ड्स का गवाह बना. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में हुए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी दिन शानदार गेंदबाजी के दम पर 184 रनों से जीत हासिल की. इस मैच मे स्टीव स्मिथ ने रिकॉर्ड शतक लगाया तो भारत की तरफ से नीतीश कुमार रेड्डी ने ऐतिहासिक शतक लगाया. जसप्रीत बुमराह ने 9 विकेट लेकर अपने 200 विकेट भी इसी मैच में पूरे किए. अब दोनों टीमें आखिरी टेस्ट के लिए सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 3 दिसंबर को भिड़ेंगी. इस मैच से पहले ब्रेट ली ने बताया कि एससीजी में किन गेंदबाजों को फायदा होगा. 

ब्रेट ली अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि यह उनका होम ग्राउंड है. इस मैदान पर उन्होंने अपने कैरियर का दूसरा मैच भारत के खिलाफ खेला था. ब्रेट ली कहा कि 142 साल पुराने इस ग्राउंड पर तेज गेंदबाजों को फायदा होगा. उन्होंने कहा, “पिछले दो सालों में पिच क्यूरेटर ने पिच पर थोड़ा ज्यादा घास छोड़ी है. तेज गेंदें सीम और रोप पर पड़ने के बाद तेजी से आती हैं निबल करते हुए वे लगभग तीन दिन तक फास्ट बॉलर्स को सहायता करती है और जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है और तीसरे दिन तक यह मैदान पारंपरिक रूप से गेंद घूमने लगती हैं. 

नाथन लियोन दिखा सकते हैं कमाल

ब्रेट ली ने कहा कि आप आश्चर्यचकित न हों अगर नाथन लियोन कुछ जबरदस्त खेल दिखाएं. उनकी गेंदें अगर ज्यादा घूमीं तो बल्लेबाजों को काफी मुश्किल होगी. उन्होंने आगे कहा, “ उनकी गेंदों पर कुछ शेप टर्न और बाइट देखने को मिलेंगी. भारत भी अपनी टीम में दो स्पिनर्स को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकता है और जडेजा उनमें से एक जरूर होंगे. इस मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो मैच ड्रॉ रहे थे, लेकिन उम्मीद है कि इस बार नतीजा जरूर निकेलगा.” नाथन लियोन ने अपने कैरियर में टेस्ट मैचों में कुल 538 विकेट लिए हैं. इसमें से सबसे ज्यादा विकेट उन्होंने भारत के खिलाफ (129 विकेट) लिए हैं. एसीसीजी की विकेट टर्निंग विकेट भी मानी जाती है और इस मैदान पर 13 मैच में 48 विकेट लेकर लियोन चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. भारतीय टीम को उनसे जरूर सावधान रहना पडे़गा.  

जो टीम योजना का पालन नहीं करेंगे उन्हें…, सिडनी टेस्ट से पहले गौतम गंभीर की चेतावनी

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और ऑस्ट्रेलिया

भारत और ऑस्ट्रेलिया 1947 से इस मैदान पर अब तक 13 बार खेल चुके हैं. जिसमें से भारत आज तक केवल 1 मैच जीत पाया है. 46 साल पहले बिशन सिंह बेदी के नेतृत्व में 1978 में आखिरी बार भारत पारी और 2 रन से जीता था. पिछले तीन दौरों पर भारत लगातार इस मैदान पर ड्रॉ खेल रहा है. आखिरी बार 2021 में अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में भी भारत ने मैच ड्रॉ करवाया था. इस मैदान पर सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा 785 रन बनाए हैं. जबकि अनिल कुंबले 20 विकेट के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. 2024-25 की प्लेइंग सक्वाड में विराट कोहली (248 रन) और रवींद्र जडेजा ( 6 विकेट) सबसे सफल खिलाड़ी हैं. 

WTC फाइनल में पहुंचने की उम्मीद से एससीजी में उतरेगा भारत

चार मैचों में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है. पहला मैच जीतने के बाद भारत ने दो मैच गंवा दिए, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा. सीरीज की शुरुआत से पहले WTC फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को पांच मैचों में से चार में जीत की जरूरत थी. लेकिन अब समीकरण बदल गए हैं. भारत को सिडनी में होने वाले अंतिम मैच में जीत हासिल करनी होगी और साथ ही श्रीलंका की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों में जीत का कामना भी करनी होगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां और आखिरी मैच 3 दिसंबर से सुबह 5 बजे शुरू होगा.  

भारतीय क्रिकेट टीम 2025 शेड्यूल, जानिए चैपिंयस ट्रॉफी से लेकर एशिया कप तक कुल कितने मुकाबले खेलेंगे मेन इन ब्लू

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version