Video: स्टैंड पर जहां बैठे थे गौतम गंभीर, पांड्या ने वहीं जड़ दिया छक्का; कुर्सी छोड़…
Ind vs Aus: ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने छोटी पारी में कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने तीन गगनचुंबी छक्के लगाकर मैच को जीत के दहलीज पर लाकर खड़ा कर दिया. उनकी गगनचुंबी छक्कों को देखकर पूरा ड्रेसिंग रूम खुशी से झूम उठा.
By Shashank Baranwal | March 5, 2025 12:51 PM
Ind vs Aus: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की है. ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर रोहित की अगुवाई में टीम फाइनल में पहुंच गई है. भारत ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई. कंगारुओं के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम ने दोनों छोरों शानदार प्रदर्शन किया था. पहले गेंदबाजों ने पूरे दमखम से कंगारू टीम को 264 के स्कोर पर समेट दिया. फिर बैटिंग करने उतरे बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. इस मैच में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने छोटी पारी में कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने तीन गगनचुंबी छक्के लगाकर मैच को जीत के दहलीज पर लाकर खड़ा कर दिया. उनकी गगनचुंबी छक्कों को देखकर पूरा ड्रेसिंग रूम खुशी से झूम उठा. खास बात यह है कि कोच गौतम गंभीर भी अपनी खुशी को जाहिर करने से नहीं रोक पाए.
विराट कोहली के आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर आए. इस दौरान उन्होंने 24 गेंदों में 1 चौका और 3 छक्के की मदद से शानदार 28 रन बनाए. आउट होने से पहले हार्दिक पांड्या ने एडम जंपा के ओवर में 2 लगातार गगनचुंबी छक्के लगाए, जिसे देखकर पूरा ड्रेसिंग रूप का माहौल ही बदल गया. कोच गौतम गंभीर और किंग कोहली दोनों खुशी से झूम उठे. गंभीर खड़े होकर छक्के को देखने लगे.
HOW HARDIK PANDYA CHANGED THE MATCH WITH 3 BRILLIANT SHOT 🔥
ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराकर भारतीय टीम ने लगातार 3 बार ICC चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह पक्की कर ली है. भारत ने इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी 2013 और 2017 का फाइनल मुकाबला खेल चुकी है, जिसमें भारतीय टीम ने 2013 के खिताब को अपने नाम किया था. लेकिन 2017 के खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों हार झेलनी पड़ी थी. आज चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीम आमने-सामने रहेंगी. इस मैच में जो टीम जीतेगी वह टीम भारत से फाइनल मुकाबले में भिड़ेगी.