अद्भुत! बुमराह ने रचा नया इतिहास, 53 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ मचाई सनसनी

IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बन गए हैं. उन्होंने बिशन सिंह बेदी का 53 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. Jasprit Bumrah Record

By Anant Narayan Shukla | January 4, 2025 6:35 AM
an image

IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह वर्तमान विश्व क्रिकेट में सबसे बेहतरीन गेंदबाज हैं. इसमें किसी तरह के शक की गुंजाइश नहीं है, क्योंकि उनके रिकार्ड्स इस बात की गवाही देते हैं. आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में भारत की ओर से सर्वोच्च रेटिंग हासिल करने वाले स्पीड स्टार जसप्रीत ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में गजब का तहलका मचाया हुआ है. उन्होंने इसी सीरीज में अपने 200 विकेट पूरे किए और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक ही सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने बिशन सिंह बेदी के 1977-78 में 31 विकेटों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

जसप्रीत बुमराह ने पिछले मैच में 9 विकेट लेकर इस सीरीज में अपने 30 विकेट पूरे किए थे. पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में उन्होंने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए कल शुक्रवार को दिन की आखिरी गेंद पर उस्मान ख्वाजा को चलता किया. आज दूसरे दिन उन्होंने फिर भारत को पहली सफलता दिलाई. मार्नस लाबुशेन बुमराह की गेंद को पुश कर डिफेंस करना चाह रहे थे, लेकिन विकेट के पीछे कैच कर लिए गए. उन्होंने दूसरी सफलता पाते ही बिशन सिंह बेदी के 53 साल साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. जसप्रीत अब ऑस्ट्रेलिया में एक सीरीज में सबसे ज्यादा 32 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.

ऑस्ट्रेलिया में एक सीरीज में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट

32 विकेट – जसप्रीत बुमराह (2024/25)

31 विकेट – बिशन बेदी (1977/78)

28 विकेट – बीएस चंद्रशेखर (1977/78)

25 विकेट – ईएएस प्रसन्ना (1967/68)

25 विकेट – कपिल देव (1991/92)

इसी सीरीज में पूरे किए अपने 200 विकेट

जसप्रीत बुमराह ने इस सीरीज में अपने 200 विकेट पूरे किए तो उन्होंने सबसे कम एवरेज के साथ यह उपलब्धि हासिल की थी. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में उन्होंने ट्रेविस हेड का विकेट लेकर 19.56 के न्यूनतम एवरेज के साथ 200 विकेट पूरे किए थे. उन्होंने अपने 44वें मैच में सबसे तेज 200 विकेट लेने का कपिल देव का रिकॉर्ड भी उसी मैच में तोड़ा था. किसी भी तेज गेंदबाज द्वारा सबसे तेज 200 विकेट लेने के मामले में भी बुमराह वकार यूनिस, डेल स्टेन और कैगिसो रबाडा के बाद चौथे गेंदबाज हैं.

एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड पर भी नजर

बुमराह इसी मैच में किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा एक ही सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी बनाने के करीब हैं. बीएस चंद्रशेखर ने 1972-73 में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में 35 विकेट लिए थे. इस लिस्ट में दूसरे नाम पर वीनू मांकड़ और सुभाष गुप्ते हैं. दोनों ही दिग्गजों ने 34-34 विकेट लिए हैं. अब बुमराह के पास इन सभी को पीछे छोड़ने का मौका है. बुमराह को इसके लिए अब और 3 विकेट लेने हैं. बुमराह अगर 3 विकेट लेते हैं तो वे 52 साल पुराना रिकार्ड तोड़ देंगे.

वो आखिरी गेंद का सिनेमा, बुमराह ने पहले ‘बालक’ कोंस्टास को आंख दिखाई फिर ख्वाजा को भेजा पवेलियन, सेलीब्रेशन Video

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version