टीम इंडिया में हो सकते हैं ये बदलाव
आपको बता दें कि पहले वनडे मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया था. इस मैच में केएल राहुल ने 75 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी. हालांकि, पहले वनडे मैच में कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या ने कप्तानी की जिम्मेदारी निभाई थी. लेकिन अब दूसरे मैच में रोहित टीम की कमान संभालेंगे. ऐसे में ईशान किशन टीम से बाहर जा सकते हैं. इसके अलावा पिच को देखते हुए शार्दुल ठाकुर की जगह अक्षर पटेल को खेलने का मौका दिया जा सकता है.
कब और कहां देखें लाइव?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे मैच 19 मार्च, रविवार को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा. इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर होगा. वहीं, मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar पर की जाएगी.
Also Read: IND vs AUS: मोहम्मद शमी ने खोला सफलता का राज, सिराज के साथ इंटरव्यू में किया बड़ा खुलासा
भारतीय टीम स्क्वॉड
शुभमन गिल, इशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, उमरान मलिक , जयदेव उनादकट.
भारत की संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.