भारत के लिए महत्वपूर्ण है चौथा मुकाबला
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा और निर्णायक टेस्ट मैच बुधवार से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने नागपुर और दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराया था. हालांकि, इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में मेहमान टीम ने 9 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में वापसी कर ली. भारतीय टीम फिलहाल चार मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है. वहीं, भारतीय टीम के लिए टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला काफी महत्वपूर्ण हो गया है. दरअसल, टीम इंडिया को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना है तो चौथा टेस्ट हर हाल में जीतना होगा.
पीएम मोदी, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के साथ मैच देखने पहुंचेगे स्टेडियम
भारत और ऑस्ट्रेलिय के बीच होने वाले चौथे टेस्ट मुकाबले में पीएम नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीस के साथ मैच देखने पहुंचेंगे. यह पहली बार होगा जब पीएम मोदी अपने नाम के बने स्टेडियम में कोई मैच देखने पहुंचेंगे. दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की आने के सूचना के बाद अहमदाबाद में तैयारियां जोरों पर है.
Also Read: IND vs AUS: आखिरी टेस्ट में टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में होगा बड़ा बदलाव, इस स्टार तेज गेंदबाज की होगी वापसी
ईशान किशन मिल सकता है टेस्ट डेब्यू का मौका
अहमदाबाद में ईशान किशन अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं. अगर ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है तो केएस भरत को बाहर बैठना पड़ सकता है. दरअसल, केएस भरत ने इस सीरीज में अपना टेस्ट डेब्यू किया था, लेकिन वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रहे. वहीं, भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का अहमदाबाद टेस्ट में वापसी तकरीबन तय है. अगर मोहम्मद शमी की अहमदाबाद टेस्ट में वापसी होती है तो मोहम्मद सिराज को बाहर बैठना पड़ सकता है.