सिडनी टेस्ट पर आई बड़ी खबर, क्यूरेटर ने बताया कैसा रहेगा पिच का मिजाज

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टेस्ट मैच कल 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. पांचवें टेस्ट से पहले पिच क्यूरेटर एडम लुइस ने अपनी बात रखते हुए पिच की कंडीशन पर बात रखी है.

By Anant Narayan Shukla | January 2, 2025 8:53 AM
an image

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में कल 3 जनवरी से खेला जाएगा. इस सीरीज में भारत चार टेस्ट मैचों में 1-2 से पीछे है. पहला मैच जीतने के बाद भारत वापसी नहीं कर पाया. दूसरा मैच उसने 10 विकेट से तो चौथा टेस्ट मैच 184 रनों के अंतर से गंवा दिया. जबकि तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा. पांचवें टेस्ट में भारत जीत के साथ सीरीज को बराबरी पर रोकना चाहेगा. लेकिन इस मैदान पर भारत का रिकॉर्ड बहुत बढ़िया नहीं रहा है. पिछले चारों मैचों में टीम इंडिया का शीर्ष क्रम ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी आक्रमण के आगे चल नहीं पा रहा है. पिच पर उछाल और गति से विराट और रोहित समेत सभी बल्लेबाज परेशान हैं. उसी क्रम में सिडनी के पिच क्यूरेटर ने अपनी बात रखी है. 

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर 1 जनवरी को पोस्ट किए गए वीडियो में पिच क्यूरेटर एडम लुइस ने अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा, “अभी दो दिनों का समय बचा हुआ है और हम अपनी तैयारियों के अंतिम चरण में पहुंच चुके हैं. हमने आज सुबह ही पिच से कवर्स हटाए हैं. पिच पर मौजूद घास को 7मिमी तक काटा गया है. हमने पिच पर रोलिंग भी की है. अच्छी तरह से प्रेसिंग भी की है. हम इससे बहुत खुश हैं. हमने पिच पर पानी का भी छिड़काव किया है, क्योंकि सिडनी में आज बहुत गर्मी है. पिच पर नमी बरकरार रखेंगे और कल हम थोड़ी हैवी रोलिंग करेंगे. इससे पिच का रंग थोड़ा बदल जाएगा और तीसरे दिन तक पिच तैयार हो सकती है.”

स्पिनर्स के लिए शानदार रहा है एससीजी

सिडनी ग्राउंड की पिच पारंपरिक रूप से स्पिनर्स के लिए मुफीद मानी जाती है. इस मैदान पर पहले दो दिन तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है, लेकिन उसके बाद यह स्पिनर्स के लिए ऑस्ट्रेलिया की सबसे टर्निंग पिच मानी जाती है. वर्तमान ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज नाथन लियोन हैं. उन्होंने 48 विकेट लिए हैं. जबकि भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा के नाम सबसे ज्यादा 6 विकेट दर्ज हैं. ओवरऑल विकेट की बात करें तो सबसे ज्यादा विकेट अनिल कुंबले ने लिए हैं, उन्होंने 20 विकेट अपने नाम किए थे. भारत के अधिकतर बल्लेबाज स्पिन ट्रैक पर बैटिंग करने के अभ्यस्त होते हैं, ऐसे में आखिरी मैच में टॉप आॉर्डर से शानदार बल्लेबाजी की उम्मीद होगी. 

एससीजी में अपना रिकॉर्ड सुधारना चाहेगा भारत

सिडनी ग्राउंड पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड बहुत बढ़िया नहीं रहा है. इस मैदान पर भारत ने 1947 से आजतक 13 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से उसे केवल एक मैच में जीत मिली है. पिछली जीत भी 46 साल पहले 1978 में मिली थी. हालांकि पिछले तीन मैचों में भारत ने कड़ी टक्कर दी है और तीनों मैच ड्रॉ करवाए हैं. इस मैदान पर आखिरी बार 2021 में हुए मैच में भारत ने अंतिम दिन ऋषभ पंत, हनुमा विहारी और रविचंद्रन अश्विन की शानदार पारी की बदौलत ड्रॉ करवाते हुए सीरीज पर कब्जा जमाया था. भारत को अपनी टीम से फिर एकबार उसी तरह की पारी की उम्मीद होगी. क्योंकि सीरीज में वापसी के अलावा विश्व टेस्ट चैंपियंस के फाइनल में पहुंचने के लिए भी भारत को इस मैच में जीत जरूरी होगी. 

25 सालों से नहीं खुला जीत का खाता, जानें कैसे हैं सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर टीम इंडिया के रिकॉर्ड्स

पांचवें टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में बदलाव, मार्श की जगह इस खिलाड़ी को मिला मौका

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version