भारतीय टीम अक्टूबर नवंबर में आस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलेगी. दौरे की शुरूआत 19 अक्टूबर को पर्थ में होगी और आखिरी मैच आठ नवंबर को ब्रिसबेन में खेला जायेगा. सीए ने एक बयान में कहा, ‘‘आस्ट्रेलिया और भारत के बीच सफेद गेंद की श्रृंखला अक्टूबर नवंबर में खेली जायेगी. इसे लेकर यहां क्रिकेटप्रेमियों खासकर भारतवंशियों में काफी उत्साह है.’’ टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके विराट कोहली और रोहित शर्मा इस सीरीज में इस भारतीय टीम का हिस्सा होंगे. जिसके लिए प्रशंसको में काफी क्रेज देखा जा रहा है.
दो हफ्ते के भीतर बिके 90 हजार टिकट
इसमें कहा गया, ‘‘एससीजी वनडे और मानुका ओवल (कैनबरा) टी20 के टिकट चार महीने पहले बिक गए. एमसीजी टी20 और गाबा टी20 के मैचों के टिकटों की भी काफी मांग है. एशेज के टिकटों की रिकॉर्ड बिक्री के बाद सफेद गेंद के मैचों के टिकटों की भी भारी मांग है. आठ मैचों के 90000 टिकट दो सप्ताह के भीतर बिक गए.’’
भारतीय फैंस ने खरीदे ढेर सारे टिकट
सीए के अनुसार अभी तक बिके टिकटों के 16 प्रतिशत से अधिक भारतीय फैन क्लबों ने खरीदे हैं. इसमें कहा गया, ‘‘भारत आर्मी सबसे सक्रिय फैन क्लब में से है जिसने 2400 टिकट खरीदे हैं. फैंस इंडिया ने भी 1400 से अधिक टिकट खरीदे हैं. ब्रिसबेन में बसे अग्रवाल समुदाय ब्रिसी बनियास के अमित गोयल ने गाबा मैच के 880 टिकट खरीदे हैं. गोल्ड कोस्ट के भारतीय समुदाय ने 500 और मेलबर्न के पक्का लोकल ने 500 टिकट खरीदे हैं.’’
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज
पहला वनडे मैच- 19 अक्टूबर, पर्थ स्टेडियम (पर्थ)
दूसरा वनडे मैच- 23 अक्टूबर, एडिलेड ओवल (एडिलेड)
तीसरा वनडे मैच- 25 अक्टूबर, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (सिडनी)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज
पहला टी20 मैच- 29 अक्टूबर, मनुका ओवल (कैनबरा)
दूसरा टी20 मैच- 31 अक्टूबर, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (मेलबर्न)
तीसरा टी20 मैच- 2 नवंबर, बेलेरिव ओवल (होबार्ट)
चौथा टी20 मैच- 6 नवंबर, गोल्ड कोस्ट स्टेडियम (गोल्ड कोस्ट)
पांचवां टी20 मैच- 8 नवंबर, गाबा (ब्रिस्बेन)
पहला टेस्ट हार गया भारत, लेकिन खुश हैं दिग्गज क्रिकेटर्स, इसको बताया टीम का सकारात्मक पहलू
ईशान किशन अकेले नहीं, 5 मौके जब एक-साथ खेले भारत-पाक खिलाड़ी, जहीर, कुंबले और पुजारा जैसे दिग्गज शामिल
‘हमारा 19 नवंबर खराब किया था तो…’, रोहित शर्मा ने किया खुलासा 2023 विश्वकप हार के बाद का प्लान