IND vs AUS: टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और कोच रवि शास्त्री ने मंगलवार को विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत की जीत में गोली की तरह शानदार थ्रो करने के लिए श्रेयस अय्यर को ‘फील्डर ऑफ द मैच’ का मेडल पहनाया. विराट कोहली के शानदार 84 रनों की पारी के बाद, हार्दिक पांड्या और केएल राहुल की बेहतरीन पारियों के दम पर भारत ने दुबई में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से रौंदकर फाइनल का टिकट कटाया. भारत लगातार तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा है. ऑस्ट्रेलियाई पारी में एक समय भारत पिछड़ता नजर आ रहा था, लेकिन अय्यर के एक शानदार थ्रो ने पासा पलट दिया.
एलेक्स कैरी को डायरेक्ट थ्रो पर श्रेयस अय्यर ने किया रनआउट
एलेक्स कैरी ऑस्ट्रेलिया के लिए तेजी से रन बना रहे थे, लेकिन श्रेयस अय्यर के डायरेक्ट थ्रो की वजह से उनको पवेलियन लौटना पड़ा. 61 रनों की पारी खेलने वाले कैरी ऑस्ट्रेलिया को बड़े स्कोर की ओर ले जा रहे थे, लेकिन श्रेयस के डीप से सीधे हिट ने बाएं हाथ के बल्लेबाज को आउट कर दिया और ऑस्ट्रेलिया की गति को रोक दिया. अय्यर को उसी का इनाम मिला और उन्हें फील्डर ऑफ द मैच चुना गया. मेडल देने के लिए ड्रेसिंग रूम में रवि शास्त्री को बुलाया गया और उन्होंने ही अय्यर को मेडल पहनाया.
क्षेत्ररक्षण कोच ने भारतीय खिलाड़ियों की जमकर की तारीफ
जीत के बाद, भारत के क्षेत्ररक्षण कोच टी दिलीप ने ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों को संबोधित किया और क्षेत्ररक्षण में उनके प्रयासों की सराहना की. दिलीप ने बीसीसीआई डॉट टीवी पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, ‘नॉकआउट गेम में मौजूदगी और जागरूकता की जरूरत होती है. इसके लिए ऐसी फील्डिंग यूनिट की जरूरत होती है जो प्रतिक्रिया न करे बल्कि जो हो रहा है उसे बनाए. हमने बिल्कुल यही किया. जिस तरह से हमने फील्डिंग में कोण बनाए, जिस तरह से हमने सुनिश्चित किया कि आउटफील्ड पर दूसरा रन आसानी से न मिले.
रवि शास्त्री ने टीम एफोर्ट की सराहना की
शास्त्री ने अपने संबोधन में कहा, ‘व्यक्तिगत प्रतिभा आपको केवल एक निश्चित स्तर तक ले जाएगी, लेकिन सामूहिक टीम प्रयास ही आपको अंतिम रेखा तक ले जाएगा. आज दो चैंपियन खेल रहे थे, दबाव वाला खेल था. टीम प्रयास और मैदान पर प्रतिभा की झलक हमेशा अंतर पैदा करती है.’ शास्त्री ने कहा, ‘आप इस टूर्नामेंट में अब तक की सर्वश्रेष्ठ टीम हैं, एक और जीत बाकी है.’ भारत का मुकाबला फाइनल में 9 मार्च को दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी:
Magadha Empire : सुनिए मगध की कहानी, एक था राजा बिम्बिसार जिसने साम्राज्य विस्तार के लिए वैवाहिक गठबंधन किया
Girl Marriage With Dog Video: कुत्ते संग 11 महीने की बच्ची की शादी, हो जनजाति की अनोखी परंपरा