IND vs AUS: सिराज ने हेड के दावे को बताया झूठा
ट्रेविस हेड ने मैच के बाद मीडिया से कहा था कि आउट होने से एक गेंद पहले जब उन्होंने सिराज की गेंद पर छक्का जड़ा था तो उनकी गेंदबाजी की तारीफ की थी, लेकिन मोहम्मद सिराज ने अगली गेंद पर उन्हें आउट करने के बाद ड्रेसिंग रूम की ओर जाने का इशारा किया, जिससे वे चिढ़ गए. हालांकि, सिराज ने बाद में इसका खंडन किया था कि हेड ने उनकी तारीफ की थी. सिराज ने कहा कि हेड ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था. उनको अपशब्द कहा था.
IND vs AUS: सिराज और ट्रेविस हेड पर ICC कर सकता है कार्रवाई, एडिलेड में भिड़ गये थे दोनों खिलाड़ी
IND vs AUS: सिराज-ट्रेविस घमासान में कब क्या-क्या हुआ? देखें घटना की एक-एक डिटेल
IND vs AUS: सिराज ने कही यह बात
सिराज ने हेड के दावे का खंडन किया और कहा, “मैंने उनसे कुछ नहीं कहा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने गलत बात कही. उन्होंने झूठ बोला. उन्होंने ‘अच्छी गेंदबाजी’ नहीं कही थी. उन्होंने अपशब्द कहे थे.” मैच के बाद मीडिया से बातचीत में कमिंस ने कहा, “ट्रैविस हेड टीम के उप-कप्तान हैं, इसलिए वह बड़े खिलाड़ी हैं. वह खुद के बारे में बात कर सकते हैं.” मैच के बाद हालांकि, सिराज और हेड को एक दूसरे से हाथ मिलाते देखा गया. इससे लगता है कि मामला मैदान पर ही खत्म हो चुका है.
IND vs AUS: क्या कहा पैट कमिंस ने
कमिंस ने आगे कहा, “एक सामान्य नियम के रूप में, हम आमतौर पर लड़कों को खुद पर निर्भर रहने देते हैं. अगर आपको कभी कप्तान के रूप में हस्तक्षेप करने की आवश्यकता होती है तो हम हस्तक्षेप करते हैं. इस मामले में मुझे कभी ऐसा नहीं लगा कि मुझे हस्तक्षेप करने की आवश्यकता है.” हर दिन खचाखच भरी भीड़ के साथ श्रृंखला के उच्च दांव को स्वीकार करते हुए, कमिंस ने कहा, “यह एक बड़ी सीरीज है, इसलिए इस पर बहुत कुछ दांव पर लगा है. वे जो चाहें कर सकते हैं, लेकिन हमारे लड़कों का व्यवहार इस सप्ताह बहुत अच्छा था.”