IND vs BAN: भारतीय टीम जल्द ही बांग्लादेश के साथ सीरीज खेलती हुई नजर आएगी. सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से टेस्ट मैच के साथ होगा. बता दें, सीरीज के दौरान भारतीय टीम बांग्लादेश के साथ दो टेस्ट और तीन टी20 मैच खेलती हुई नजर आएगी. वहीं सीरीज को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने अभ्यास भी करना शुरू कर दिया है. रोहित शर्मा नेट्स पर खूब पसीना बहा रहे हैं. रोहित शर्मा के अभ्यास का एक दिलचस्प वीडियो सामने आया है, जिसमें वह असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर के साथ दिख रहे हैं.
Table of Contents
- IND vs BAN: अभ्यास के बाद वापस जाते दिखे रोहित शर्मा
- IND vs BAN: मार्च में खेला था आखिरी टेस्ट मैच
- IND vs BAN: टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में लगातार दो बार बना चुकी है जगह
- रोहित शर्मा के कितने भाई हैं?
- रोहित शर्मा की शादी कब हुई थी?
- रोहित शर्मा 90 से 99 में कितनी बार आउट हुए?
IND vs BAN: अभ्यास के बाद वापस जाते दिखे रोहित शर्मा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखने को मिल रहा है कि रोहित शर्मा अभ्यास के बाद असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर के साथ वापस जा रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रोहित शर्मा 05 सितंबर से शुरू होने वाले दिलीप ट्रॉफी में हिस्सा नहीं ले रहे हैं, जिसके चलते उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अभ्यास करना शुरू कर दिया है.
Captain Rohit Sharma and Abhishek Nayar after practice and training session.
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) August 24, 2024
– The Hitman is working hard for the Test Summer. 🔥pic.twitter.com/p3DGpMkHG2ALSO READ: KL Rahul नहीं ले रहे हैं रिटायरमेंट, सामने आया पूरा सच
IND vs BAN: मार्च में खेला था आखिरी टेस्ट मैच
बता दें, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा आखिरी टेस्ट मैच मार्च, 2024 में खेला था, जो इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज थी. इसके बाद से रोहित शर्मा ने सिर्फ व्हाइट बॉल क्रिकेट खेला है. ऐसे में अब रोहित शर्मा खुद को टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार करने की कोशिश में लग गए हैं. बता दें, भारतीय टीम का शेड्यूल अभी काफी मैच से भरा हुआ है. बांग्लादेश के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के साथ मैच खेलती हुई नजर आएगी. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम न्यूजीलैंड का दौरा करती हुई नजर आएगी. जिसके बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं की सरजमीं पर पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी. ये सभी टेस्ट सीरीज टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए काफी अहम होंगी.
IND vs BAN: टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में लगातार दो बार बना चुकी है जगह
आपकी जानकारी के लिए बता दें, भारतीय टीम दोनों सीजन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना चुकी है. टीम इंडिया लगातार तीसरी बार फाइनल में कदम रखना चाहेगी. मौजूदा समय में टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2023-25 चक्र के प्वाइंट्स टेबल में अव्वल नंबर पर है. भारतीय टीम ने अभी तक 9 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें से भारतीय टीम को 6 मुकाबलों में जीत मिली है. वहिं भारतीय टीम को दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं एक मुकाबला 1 ड्रॉ पर खत्म हुआ है.
रोहित शर्मा के कितने भाई हैं?
उनके पिता गुरुनाथ शर्मा एक ट्रांसपोर्ट फर्म के गोदाम के केयरटेकर के रूप में काम करते थे. शर्मा का पालन-पोषण उनके दादा-दादी और चाचाओं ने बोरीवली में किया क्योंकि उनके पिता की आय कम थी. वह अपने माता-पिता से मिलने जाते थे, जो डोंबिवली में एक कमरे के घर में रहते थे, केवल सप्ताहांत के दौरान. उनका एक छोटा भाई विशाल शर्मा है
रोहित शर्मा की शादी कब हुई थी?
रोहित शर्मा और रितिका 13 दिसंबर 2015 को शादी के बंधन में बंधे। दोनों की शादी मुंबई के ताज होटल में हुई थी.
रोहित शर्मा 90 से 99 में कितनी बार आउट हुए?
रोहित शर्मा का धमाकेदार फॉर्म हासिल करना भारत और टीम इंडिया की सफलता के लिए बहुत जरूरी है. वे 90 के दशक में सात बार , वनडे में पांच बार और टेस्ट क्रिकेट में दो बार आउट हुए.
ALSO READ: Mohammad Rizwan ने लगाई ‘मंकी जम्प’, एक हाथ से लपका कैच
संबंधित खबरBCCI सिराज पर ध्यान दे वरना… आरपी सिंह ने इंग्लैंड सीरीज के बाद दे दी चेतावनी
जसप्रीत बुमराह के ऊपर BCCI की नजर टेढ़ी! गंभीर के इस पसंदीदा नियम से बढ़ेगी मुश्किल
‘रोहित शर्मा कब तक रहेंगे? शुभमन गिल तैयार हैं’, वनडे कप्तानी को लेकर मोहम्मद कैफ का दावा
कुत्ता, बिल्ली या सांप नहीं, लॉर्ड्स में पहुंची लोमड़ी, पूरे मैदान में लगाया चक्कर, देखें वीडियो