IND vs ENG: ऋषभ पंत के शानदार शतक के बाद जसप्रीत बुमराह ने अपनी तेज गेंदबाजी का जलवा दिखाया लेकिन ओली पोप के सैकड़े की मदद से इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को तीन विकेट पर 209 रन बना लिये. पोप 100 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि हैरी ब्रूक ने अभी खाता नहीं खोला है. भारत के पहली पारी के स्कोर 471 रन से इंग्लैंड अभी 262 रन पीछे हैं. ब्रूक भाग्यशाली रहे कि आखिरी ओवर में बुमराह की जिस गेंद पर मोहम्मद सिराज ने उनका कैच लपका, वह नो बॉल करार दी गई. इंग्लैंड के सभी बल्लेबाजों को बुमराह ने परेशान किया हालांकि सर्रे के लिये काउंटी क्रिकेट खेलने वाले पोप ने उनका डटकर सामना किया. बुमराह ने पहले ही ओवर में जैक क्राउली (चार) को आउट करके इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत करने से रोक दिया था. 10 wickets fell on the second day Bumrah cleaned up 3 Englishmen
पहले दिन 3 तो दूसरे दिन गिरे 10 विकेट
पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन कुल 10 विकेट गिरे, जबकि पहले दिन इंग्लैंड के गेंदबाज केवल 3 विकेट ही चटका पाए थे. 10 में से 7 विकेट भारत के गिरे और 3 विकेट मेजबान इंग्लैंड के गिरे. सभी तीन विकेट बुमराह ने ही चटकाए. क्राउली पहली तीन गेंदों पर भी असहज दिखे और चौथी गेंद पर पहली स्लिप में करूण नायर को कैच दे बैठे. बेन डकेट (94 गेंद में 62 रन) ने पोप के साथ दूसरे विकेट के लिये 122 रन जोड़े. बुमराह को सातवें ओवर में एक और विकेट मिल जाता लेकिन रविंद्र जडेजा ने बैकवर्ड प्वाइंट पर डकेट का कैच उस समय छोड़ा जब वह 15 रन पर थे.
मोहम्मद सिराज नहीं कर पाए किफायती गेंदबाजी
दूसरे छोर से मोहम्मद सिराज अनुशासित गेंदबाजी नहीं कर सके और कई फालतू रन दिये. तीसरे तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने भी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने के मौके दिये. बुमराह ने अपने तीसरे स्पैल में डकेट को रवाना करके इंग्लैंड की रनगति पर अंकुश लगाया. भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को गेंद सौंपने में काफी देर की और उन्हें आखिरकार 34वें ओवर में बुलाया गया. सिराज की गेंद पर जो रूट डीआरएस का इस्तेमाल करने के बाद पगबाधा होने से बचे. दूसरी ओर, पोप ने बुमराह की गेंद पर एक रन लेकर शतक पूरा किया. बुमराह ने रूट को सही समय पर आउट करके तीसरे विकेट के लिये 80 रन की इस साझेदारी को तोड़ा.
पंत ने खेली बेखौफ पारी
इससे पहले पंत ने शानदार शतक लगाया और गिल ने कैरियर का सर्वोच्च टेस्ट स्कोर बनाया लेकिन इंग्लैंड ने सात विकेट 112 रन के भीतर चटकाकर भारत को 471 रन पर आउट कर दिया. कप्तान गिल 147 और उपकप्तान पंत 134 रन बनाकर आउट हुए. भारत ने अपने कल के स्कोर तीन विकेट पर 359 रन से आगे खेलना शुरू किया था. सुबह 65 के स्कोर पर खेल रहे पंत ने अधिकांश समय स्ट्राइक अपने पास रखी. उन्होंने गिल के साथ चौथे विकेट के लिये 209 रन की साझेदारी की. पंत को 124 के स्कोर पर जीवनदान भी मिला जब ऑफ स्पिनर शोएब बशीर की गेंद पर जैमी स्मिथ ने उन्हें स्टम्प आउट करने का मौका गंवाया. इससे पहले पंत छक्का लगाकर 94 रन तक पहुंचे और फिर एक एक रन बनाकर 99 तक आये. वह टेस्ट क्रिकेट में सात बार नर्वस नाइंटीज का शिकार हो चुके हैं लिहाजा उन्होंने संभलकर खेला.
पंत ने छक्का लगाकर पूरा किया शतक
इसके बाद पंत ने बशीर को छक्का लगाकर अपने कैरियर का सातवां टेस्ट शतक पूरा किया. इसके साथ ही वह महेंद्र सिंह धोनी (छह शतक) को पछाड़कर भारत के लिये सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बने. गिल को बशीर ने बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर जोश टंग के हाथों लपकवाया. भारत के नये टेस्ट कप्तान गिल ने कैरियर का सर्वोच्च व्यक्तिगत टेस्ट स्कोर बनाया. इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 में अहमदाबाद में 128 रन बनाये थे. आठ साल बाद टीम में लौटे करूण नायर के पास अपने टेस्ट कैरियर को दूसरा जीवन देने का यह सुनहरा मौका था लेकिन वह चार गेंद खेलकर खाता भी नहीं खोल पाये. भारत को लंच से पहले आखिरी मिनटों में करारा झटका लगा जब पंत को टंग ने पगबाधा आउट किया. लंच ब्रेक से पहले आखिरी गेंद पर बेन स्टोक्स ने शार्दुल ठाकुर (एक) को पवेलियन भेजा.
ये भी पढ़ें…
‘स्टुपिड’ के बाद अब ‘एंबुलेंस ले आओ’, पंत पर गावस्कर की अजब-गजब टिप्पणी
जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा वसीम अकरम का हैरान कर देने वाला रिकॉर्ड, बन गए दुनिया के नंबर वन