अच्छा भला खेल रहा था, गिल-गंभीर ने ऋषभ पंत को आउट करा दिया, पूर्व क्रिकेटर ने जताया अंदेशा

IND vs ENG 1st Test Rishabh Pant: भारत ने पहले टेस्ट की पहली पारी में यशस्वी, गिल और पंत के शतकों की बदौलत 471 रन बनाए. पंत ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए शतक लगाया, लेकिन लंच से पहले ड्रेसिंग रूम से आए संदेश के बाद वह आउट हो गए. इसके अगले ही ओवर में शार्दुल ठाकुर भी आउट हो गए, जिससे भारत की पकड़ थोड़ी ढीली पड़ गई.

By Anant Narayan Shukla | June 22, 2025 7:53 AM
an image

IND vs ENG 1st Test Rishabh Pant: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने पहली पारी में शानदार खेल दिखाया. यशस्वी जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल के बाद उपकप्तान ऋषभ पंत ने भी शतक जड़ा. तीन शतकों की बदौलत भारत ने मैच के दूसरे दिन 113 ओवर में सभी विकेट खोकर 471 रन बनाए. ऋषभ पंत ने अपने बेखौफ और निराले अंदाज वाले शतक से सभी का मन मोह लिया. आईपीएल में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद शतकीय पारी में पंत सहज नजर आ रहे थे. हालांकि शुभमन गिल और करुण नायर जल्दी-जल्दी आउट हो गए थे, लेकिन भारतीय उपकप्तान अपनी आक्रामक शैली में खेलते रहे. उस समय रविंद्र जडेजा उनके साथ जुड़ चुके थे और सब कुछ भारत के नियंत्रण में लग रहा था. लेकिन एक निर्णय से सब कुछ बदल गया. 

लंच में ज्यादा समय नहीं बचा था. इसी दौरान ड्रेसिंग रूम से एक संदेश आया. कप्तान शुभमन गिल और मुख्य कोच गौतम गंभीर पंत और जडेजा तक कोई बात पहुंचाना चाहते थे. लेकिन हेडिंग्ले टेस्ट की पहली पारी के पहले सेशन के अंतिम ओवर में ऋषभ पंत को जोश टंग ने आउट कर दिया. इसके तुरंत बाद दुर्भाग्य से, लंच से ठीक पहले शार्दुल ठाकुर भी आउट हो गए.

गिल और गंभीर पंत के आउट होने के जिम्मेदार हैं?

पूर्व भारतीय बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का मानना है कि यह संदेश पंत के आउट होने की एक वजह हो सकता है. उनका कहना है कि पंत जैसे खिलाड़ी अपने अंदाज में खेलते हैं और जब उन्हें अपनी प्रवृत्ति के खिलाफ खेलने को कहा जाता है, तो यह नुकसानदेह साबित हो सकता है. कार्तिक ने कमेंट्री के दौरान कहा, “जब ऋषभ पंत को संदेश भेजा गया, तो उसने उनके खेलने के अंदाज को दबा दिया. वह अपने स्ट्रोक्स को लेकर काफी बेफिक्र रहते हैं. मुझे लगता है कि उन्हें शांत रहने के लिए कहा गया और कुछ खिलाड़ियों के लिए ये तरीका काम नहीं करता.”

पंत जैसे खिलाड़ियों को रोकने की जरूरत नहीं होती. उन्होंने अपने अंदाज में 134 रन बनाए थे और ऐसे में उन्हें उनके प्राकृतिक खेल से हटाना सही रणनीति नहीं थी. कार्तिक ने आगे कहा, “कोच के तौर पर यह स्वाभाविक है कि आप बल्लेबाज तक कोई संदेश पहुंचाना चाहें. लेकिन समय के साथ आपको यह समझना जरूरी है कि कुछ खिलाड़ियों के साथ आप किस तरीके से बात करते हैं, वही मायने रखता है. किस लहजे और किस भाषा में बात की जाए, जिससे वो सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें, यह अहम है. शायद ऋषभ पंत के मामले में वह तरीका कुछ अलग होना चाहिए.”

हेडिंग्ले टेस्ट मैच का अब तक का हाल

भारत ने मैच के दूसरे दिन 471 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे. इसके जवाब में इंग्लैंड को जसप्रीत बुमराह ने शुरुआती झटका दिया. उन्होंने पहले ही ओवर में जैक क्राउली को आउट कर दिया. हालांकि इसके बाद ओली पोप और बेन डकेट ने इंग्लिश पारी को संभाला और 122 रन की साझेदारी की. फिर एक बार बुमराह ने भारत को सफलता दिलाई और 62 के निजी स्कोर पर डकेट को क्लीन बोल्ड कर चलता किया. लेकिन ओली पोप ने इंग्लैंड की पारी को जो रूट के साथ मिलकर बेहतरीन तरीके से संभाला और अपना 9वां शतक पूरा किया. जो रूट ने भी 28 रन की पारी खेली, लेकिन उन्हें भी बुमराह ने उनके 28 रन के स्कोर पर अपना शिकार बनाया. इंग्लैंड ने दूसरे दिन स्टंप्स तक 49 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 209 रन बना लिए हैं. 

जो रूट ने रचा इतिहास, एक साथ सचिन और जयसूर्या का रिकॉर्ड तोड़ मचाया तहलका

‘स्टुपिड’ के बाद अब ‘एंबुलेंस ले आओ’, पंत पर गावस्कर की अजब-गजब टिप्पणी

जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा वसीम अकरम का हैरान कर देने वाला रिकॉर्ड, बन गए दुनिया के नंबर वन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version