हैरी ब्रूक ने फेंका जाल और कबूतर की तरह फंस गए प्रसिद्ध कृष्णा, वीडियो में देखें कैसे माइंड गेम में फंसा बल्लेबाज

IND vs ENG 1st Test Harry Brook Triggers Prasidh Krishna: लीड्स टेस्ट में भारत ने दोनों पारियों में शानदार बल्लेबाजी की, जिसमें पहली पारी में तीन और दूसरी में पंत (118) व राहुल (137) ने शतक जमाए. दोनों ने 195 रन की साझेदारी की, लेकिन पंत के आउट होते ही भारतीय पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. जडेजा अंत तक डटे रहे, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ब्रूक की स्लेजिंग में फंसकर गैरजिम्मेदार शॉट खेल बैठे और पारी खत्म हो गई.

By Anant Narayan Shukla | June 24, 2025 4:17 PM
an image

IND vs ENG 1st Test Harry Brook Triggers Prasidh Krishna: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी की. पहली पारी में तीन बल्लेबाजों ने शतक बनाया, तो दूसरी पारी में ऋषभ पंत और केएल राहुल ने सेंचुरी जमाई. दोनों ने मिलकर 195 रन की साझेदारी की. जहां पंत ने 118 रन की पारी खेली, वहीं राहुल ने 137 रन बनाए. हालांकि जैसे ही पंत का विकेट गिरा पूरी भारतीय टीम ताश के पत्तों की तरह भरभरा कर गिर गई. रवींद्र जडेजा एकमात्र योद्धा रहे, जो अंत तक टिके रहे, लेकिन बाकी बल्लेबाज तो आते गए और जाते गए. सबसे बुरी तरह प्रसिद्ध कृष्णा आउट हुए, वे हैरी ब्रूक की स्लेजिंग का शिकार बने और अपना विकेट फेंक कर भारतीय पारी को ही समाप्त कर दिया.   

भारत का पांचवां विकेट पंत के रूप में 333 के स्कोर पर गिरा था, इसके बाद 364 रन तक भारतीय टीम ऑलआउट हो गई. एक अचानक बल्लेबाजी ढहने के बाद, जडेजा और कृष्णा ने अंतिम विकेट के लिए 15 रन की अहम साझेदारी की, जिससे इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को स्पिनर शोएब बशीर को दोबारा गेंदबाजी पर लाना पड़ा. ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भारत के नंबर 11 बल्लेबाज को जिम्मेदारी दी थी कि वह तेज गेंदबाजों के खिलाफ आखिरी दो गेंदें बचाए. और उन्होंने यह जिम्मेदारी निभाई भी.  उन्होंने क्रिस वोक्स और जोश टंग की गेंदों का सफलतापूर्वक सामना किया. 

भारत की दूसरी पारी में प्रसिद्ध कृष्णा ने 11 गेंदों का सामना किया. जडेजा ने भारतीय पारी के 96वें ओवर की चौथी गेंद पर एक रन लिया और कृष्णा के सामने दो गेंदें ब्लॉक करने की जिम्मेदारी रह गई. हालांकि, बशीर के ओवर की आखिरी गेंद पर कृष्णा अपने आप को रोक नहीं पाए और विकेट गंवा बैठे. लेकिन यह उनसे कोई बड़ी गलती नहीं मानी जा सकती आखिरकार वह नंबर 11 बल्लेबाज हैं. लेकिन इसके पीछे हैरी ब्रूक की चाल थी. ब्रूक ने उन्हें छक्का मारने की चुनौती दी थी, जिस पर कृष्णा ने जवाब दिया, “अगर मुझे मारना आता, तो मेरा नाम भी ब्रुक होता!” लेकिन अगली ही गेंद पर कृष्णा ने छक्का लगाने की कोशिश की और आउट हो गए इस तरह उनका 11 गेंदों का संघर्ष समाप्त हुआ और भारत की दूसरी पारी का भी द एंड हो गया. 

भारत और इंग्लैंड दोनों को जीत की उम्मीद

हालांकि केएल राहुल की दृढ़ता और ऋषभ पंत की आक्रामकता ने भारत को मुकाबले में बनाए रखा. दोनों के शतक की बदौलत भारत ने इंग्लैंड के सामने 371 रन का लक्ष्य रखा है. चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 21 रन बनाए थे, वहीं पांचवें दिन खेल शुरू होने और ताजा समाचार तक इंग्लिश पारी में 46 रन बन चुके हैं और उन्हें जीत के लिए 325 रन और बनाने हैं, जबकि उसके पास 10 विकेट शेष हैं. अब मैच के अंतिम दिन गेंद से प्रदर्शन करने का मौका प्रसिद्ध कृष्णा के पास है. जबकि भारत की जीत की उम्मीदें बुमराह से भी होंगी.

पोलार्ड ने रचा इतिहास, T20 क्रिकेट का विश्व रिकॉर्ड किया अपने नाम, पास भी नहीं फटकता दूसरा खिलाड़ी

उनके पास ताकत थी, समर्थन था, इसलिए…, जय शाह पर पहली बार बोले गांगुली, बताया BCCI में कैसा था दोनों का तालमेल

दो शतक लगाने वाले ऋषभ पंत पर ICC की नजर टेढ़ी, 24 महीने बाद इस गलती पर मिली फटकार-सजा 

संबंधित खबर
vineetrelated_posts_newamp_1133_post_3545697
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version