जो रूट ने रचा इतिहास, एक साथ सचिन और जयसूर्या का रिकॉर्ड तोड़ मचाया तहलका

IND vs ENG 1st Test Joe Root Breaks Sachin Tendulkar and Sanath Jayasuriya Record: भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच में जो रूट ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. उन्होंने एक ही पारी में सचिन तेंदुलकर और सनथ जयसूर्या का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

By Anant Narayan Shukla | June 22, 2025 7:13 AM
an image

IND vs ENG 1st Test Joe Root Breaks Sachin Tendulkar and Sanath Jayasuriya Record: भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले लीड्स में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच हेडिंग्ले लीड्स में खेला जा रहा है. मैच के दूसरे दिन भारतीय पारी 471 रन पर समाप्त हुई, जिसके बाद इंग्लिश बल्लेबाजों ने अपना कमाल दिखाना शुरू किया है. इसी पारी के दौरान जो रूट इंग्लैंड के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे. बल्लेबाजी के दौरान जैसे ही उन्होंने दो रन पूरे किए, उन्होंने भारत और इंग्लैंड के बीच इंग्लैंड की धरती पर खेले गए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया. 24 साल लंबे टेस्ट करियर के दौरान सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड में भारत के लिए 17 टेस्ट मैच खेले और चार शतक तथा आठ अर्धशतकों की मदद से 1575 रन बनाए थे. वहीं, जो रूट अब तक इंग्लैंड में भारत के खिलाफ 16 टेस्ट मैचों में 1579 रन बना चुके हैं.

इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान जो रूट ने भारत के खिलाफ इंग्लैंड में खेले गए टेस्ट मैचों में अब तक सात शतक और पांच अर्धशतक लगाए हैं. जो रूट को शनिवार को सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सिर्फ दो रन की जरूरत थी, और उन्होंने यह लक्ष्य इंग्लैंड की पहली पारी के 32वें ओवर की दूसरी गेंद पर मोहम्मद सिराज को चौका लगाकर हासिल कर लिया. साथ ही, वह भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए टेस्ट मैचों में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. अगर रूट इस टेस्ट मैच में कम से कम 154 रन और बना लेते हैं, तो वह टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ 3000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे.

इंग्लैंड में दोनों देशों के बीच टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

जो रूट (इंग्लैंड) – 1579*

सचिन तेंदुलकर (भारत) – 1575

राहुल द्रविड़ (भारत) – 1376

एलेस्टेयर कुक (इंग्लैंड) – 1196

सुनील गावस्कर (भारत) – 1152

सनथ जयसूर्या की रिकॉर्ड भी किया चकनाचूर

इतना ही नहीं इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने श्रीलंका के दिग्गज सनथ जयसूर्या को पीछे छोड़ते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में नौवां स्थान हासिल कर लिया है. जो रूट ने अब तक 366 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 479 पारियों में 21,053 रन बनाए हैं. उनका औसत 49.30 है, जिसमें 54 शतक और 112 अर्धशतक शामिल हैं. रूट का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 262 रन है. वह इंग्लैंड की ओर से सभी प्रारूपों (टेस्ट और वनडे सहित) में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. अगर रूट के इंटरनेशनल करियर की बात करें, तो उन्होंने टेस्ट में 154 मैचों की 280 पारियों में 13,034 रन बनाए हैं. वनडे में उन्होंने 180 मैचों में 7,126 रन बनाए हैं, जबक टी20I में 32 मैचों में 893 रन बनाए हैं. 

सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड है सचिन के नाम

श्रीलंका के दिग्गज जयसूर्या ने 651 पारियों में 21,032 रन बनाए थे. उनका औसत 34.14 था, जिसमें 42 शतक और 103 अर्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 340 रन है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भारत के सचिन तेंदुलकर हैं. उन्होंने 664 मैचों की 782 पारियों में 34,357 रन बनाए हैं. उनका औसत 48.52 है, जिसमें 100 शतक और 164 अर्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 248* रन है.

भारत-इंग्लैंड पहले टेस्ट मैच की इस पारी में उन्होंने 58 गेंदों में 28 रन बनाए, जिसमें दो चौके शामिल थे. अंततः उन्हें जसप्रीत बुमराह ने आउट किया. यह 25 पारियों में 10वीं बार था जब बुमराह ने रूट को आउट किया. बुमराह के खिलाफ रूट का औसत 29 का है.

IND vs ENG पहले टेस्ट मैच का हाल

अब अगर मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल 209/3 के स्कोर पर समाप्त किया. ओली पोप 100* और हैरी ब्रूक 0* रन पर नाबाद हैं. बेन डकेट ने 94 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 62 रन बनाए और पोप के साथ उनकी शतकीय साझेदारी ने इंग्लैंड को शुरुआती झटकों से उबारा. जैक क्रॉली जल्दी आउट हो गए थे. जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लेकर इंग्लैंड को परेशान किया, लेकिन उन्हें दूसरे गेंदबाजों से ज्यादा सहयोग नहीं मिला. इंग्लैंड अभी भी भारत से 262 रन पीछे है.

पहले दिन इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया था. भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल (159 गेंदों में 101 रन, 16 चौके), कप्तान शुभमन गिल (227 गेंदों में 147 रन, 19 चौके और एक छक्का) और ऋषभ पंत (178 गेंदों में 134 रन, 12 चौके और छह छक्के) ने शानदार शतक लगाए. एक समय भारत का स्कोर 430/4 था, लेकिन कप्तान बेन स्टोक्स (4/66) और जोश टंग (4/86) ने मिलकर भारतीय पारी को समेट दिया. भारत ने पहली पारी में कुल 471 रन बनाए.

IND vs ENG: दूसरे दिन गिरे 10 विकेट, 3 अंग्रेजों को बुमराह ने किया साफ; दिनभर का लेखाजोखा

जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा वसीम अकरम का हैरान कर देने वाला रिकॉर्ड, बन गए दुनिया के नंबर वन

‘स्टुपिड’ के बाद अब ‘एंबुलेंस ले आओ’, पंत पर गावस्कर की अजब-गजब टिप्पणी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version