‘दबाव झेलकर पलटवार करेंगे’, गिल-बुमराह को चुनौती दे रहा इंग्लिश खिलाड़ी, पहले टेस्ट में जीत की भरी हुंकार

IND vs ENG 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच अपने नतीजे वाले दिन तक आ पहुंचा है. चौथे दिन भारत के तय किए गए 371 रन के लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड ने 21 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड के गेंदबाज जोश टंग ने इस मैच में इंग्लिश टीम के जीत के लिए खेलने की बात कही है. हालांकि अगर बुमराह को जडेजा और अन्य गेंदबाजों का साथ मिला, तो इंग्लैंड का रन चेज सपना ही रह सकता है.

By Anant Narayan Shukla | June 24, 2025 11:11 AM
an image

IND vs ENG 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट अब अपने अंतिम और नतीजे वाले दिन पर पहुंच चुका है. चौथे दिन भारत ने अपनी दूसरी पारी 364 रन पर समाप्त की, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने बिना विकेट खोए 21 रन बना लिए हैं. अब बड़ा सवाल है कि क्या इंग्लैंड की टीम इस मैच को जीत सकती है? बैजबॉल युग में इंग्लिश टीम के लिए ऐसा करना पूरी तरह संभव नजर आता है और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोश टंग ने भी इसके लिए हुंकार भरी है. उन्होंने कहा है कि लीड्स टेस्ट के अंतिम दिन इंग्लैंड जीत के इरादे से ही मैदान में उतरेगा. 

कप्तान बेन स्टोक्स की अगुवाई में इंग्लैंड ने पिछले 36 टेस्ट मैचों में सिर्फ एक ड्रॉ खेला है. वह भी बारिश से प्रभावित 2023 की एशेज सीरीज का मैनचेस्टर टेस्ट. हालांकि लीड्स में मौसम फिर से बाधा बन सकता है, लेकिन टंग का मानना है कि अगर पूरा खेल हुआ तो इंग्लैंड किसी भी हाल में ड्रॉ के लिए नहीं खेलेगा. टंग ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, “हम सिर्फ जीत के लिए खेलेंगे. यही ड्रेसिंग रूम का साफ संदेश है.” 

‘हम लक्ष्य हासिल करेंगे’- टंग, राहुल ने जताई ब्लॉकबस्टर नतीजे की उम्मीद

टंग ने भारत की पहली पारी में 4 विकेट और दूसरी पारी में एक ही ओवर में तीन विकेट झटककर अहम भूमिका निभाई. उन्होंने आगे कहा, “हमें बस जितना हो सके पॉजिटिव रहना है. वे कल अच्छी गेंदबाजी करेंगे, लेकिन हमें थोड़ा दबाव झेलकर फिर से पलटवार करना होगा. मुझे नहीं लगता कि हम ये लक्ष्य हासिल नहीं कर सकते.” वहीं जब जोश टंग के इस बयान को भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल के सामने रखा गया तो उन्होंने भी कहा कि वह मंगलवार को नतीजे की उम्मीद कर रहे हैं. राहुल ने इस पिच पर पहले ही 137 रन बनाए हैं और उन्होंने अंतिम दिन पिच की अनइवेन बाउंस और टूट-फूट को भी अहम कारक बताया. साथ ही राहुल ने ब्लॉकबस्टर नतीजे की उम्मीद जताई.

बैजबॉल युग में इंग्लैंड के सबसे बड़े रन चेज

इंग्लैंड ने ‘बैजबॉल युग’ में टेस्ट क्रिकेट में कई बड़े लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किए हैं. उनका अब तक का सर्वोच्च रन-चेज 378 रनों का रहा है, जो उन्होंने 2022 में बर्मिंघम में भारत के खिलाफ ही 3 विकेट खोकर पूरा किया था. इसके अलावा, उन्होंने 2022 में ही नॉटिंघम में न्यूजीलैंड के खिलाफ 299/5, लीड्स में 296/3 और लॉर्ड्स में 279/5 रन के लक्ष्य का पीछा कर जीत हासिल की थी. 2023 में लीड्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उन्होंने 254/7 रन बनाकर रोमांचक जीत दर्ज की है.

हेडिंग्ले में अब तक के सबसे बड़े रन चेज

वहीं हेडिंग्ले मैदान की बात करें, तो टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़े सफल रन चेज करने वाली टॉप 5 टीमों में ऑस्ट्रेलिया सबसे ऊपर है, जिसने 1948 में इंग्लैंड के खिलाफ 404/3 रन बनाकर मुकाबला जीता था. इसके बाद 2019 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 362/9 रन बनाकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. 2017 में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ 322/5 रन का सफल पीछा किया था. इंग्लैंड ने 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 315/4 और 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 296/3 रन बनाकर जीत हासिल की थी.

इंग्लैंड के लिए आसान नहीं होगा रन चेज

हेडिंग्ले टेस्ट में इंग्लैंड को आखिरी दिन जीत के लिए 350 रन और बनाने हैं और उसके 10 विकेट शेष हैं. हालांकि इस बार इंग्लैंड के लिए जीत की राह आसान नहीं रहने वाली. उनके लिए सबसे बड़ा खतरा जसप्रीत बुमराह बन सकते हैं, जिन्होंने पहली पारी में 5 विकेट झटके थे. इसके साथ ही मैच के पांचवें दिन पिच पर रफ पैचेज बने हैं, जिनकी वजह से रवींद्र जडेजा को भी फायदा मिलने की पूरी उम्मीद है. बुमराह और स्टोक्स की टक्कर भी अहम होगी, जहां अब तक बुमराह ने उन्हें दो बार आउट किया है. जबकि जो रूट के खिलाफ भी बुमराह की गेंदबाजी कहर बनकर ही टूटती है. उन्होंने रूट को 10 बार अपना शिकार बनाया है. अगर बुमराह को जडेजा और अन्य गेंदबाज़ों का साथ मिला, तो इंग्लैंड का रन चेज सपना ही रह सकता है.

पृथ्वी शॉ ने मुंबई क्रिकेट से तोड़ा नाता, खुद बताया इस निर्णय का कारण, अब करेंगे ये काम

‘ये जरूरी नहीं है ठीक है…’ एक गलती और बड़-बड़ करते खुद को कोचिंग देने लगे ऋषभ पंत, देखें वीडियो

गांगुली-धोनी की कप्तानी में जो न हुआ गिल के नेतृत्व ने कर दिखाया, 93 साल में टीम इंडिया ने पहली बार छुआ ये मुकाम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version