केएल राहुल का यह प्रशंसा वाला अंदाज ऋषभ पंत की बेखौफ बल्लेबाजी के लिए था. पंत ने कुछ ऐसा किया, जो वहीं कर सकते थे. बिना दबाव के बल्लेबाजी करना और आडे़-तिरछे बल्ला घुमाकर रन बटोरना उन्हीं के बस की बात हो सकती है. पहले दिन का खेल खत्म होने ही वाला था, लेकिन ऋषभ पंत ने एक बार फिर दिखा दिया कि वो पारंपरिक ढर्रे से अलग सोचते हैं. जहां ज्यादातर बल्लेबाज दिन का आखिरी समय संभलकर खेलना पसंद करते हैं, वहीं पंत ने आक्रामक रुख अपनाया. भारत का स्कोर 351 था, तभी पंत क्रीज से बाहर निकलकर क्रिस वोक्स की गेंद पर डीप स्क्वायर लेग के ऊपर शानदार छक्का जड़ दिया. वोक्स चकित रह गए, बेन स्टोक्स हल्की मुस्कान के साथ प्रतिक्रिया देते दिखे और केएल राहुल ने हाथ जोड़कर पंत का स्वागत किया.
IND vs ENG पहले टेस्ट मैच का हाल
पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में टॉस हारने के बावजूद भारतीय टीम ने बेहतरीन शुरुआत की है. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक सिर्फ तीन विकेट खोकर 359 रन बना लिए. कप्तान शुभमन गिल ने चौथे नंबर पर उतरकर शानदार शतक जड़ा और 175 गेंदों में नाबाद 127 रन बनाए. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी पांचवें क्रम पर जिम्मेदारी भरी पारी खेली और 102 गेंदों में 65 रन बनाकर नाबाद लौटे. दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी की.
वहीं भारतीय पारी के तीन विकेट के रूप में केएल राहुल, साई सुदर्शन और यशस्वी जायसवाल आउट हुए. राहुल ने पारी की शुरुआत करते हुए 42 रन बनाए, जबकि डेब्यू कर रहे सुदर्शन खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए. जायसवाल ने एक बार फिर अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया और 159 गेंदों की पारी में 101 रन बनाकर अपना पांचवां टेस्ट शतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 16 चौके और एक शानदार छक्का भी लगाया. पहले दिन मजबूत शुरुआत करने के बाद दूसरे दिन शुभमन गिल और ऋषभ पंत की नजरें भारत को और बड़े स्कोर तक पहुंचाने पर रहेंगी.
ऋषभ पंत ने तोड़ दिया रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, इस मामले में हिटमैन से निकले आगे
‘वो ऐसा ट्रम्प कार्ड, जिसे पांचों टेस्ट खिलाता’, भारत की प्लेइंग XI में इस खिलाड़ी के न होने से हैरान दिग्गज
गजब! भिड़े और छितराए बैट्समैन, दो रन आउट के मौके मिले, लेकिन दोनों गंवाए और चार रन अलग दिए, देखें वीडियो