पंत के सामने केएल राहुल ने जोड़ लिए हाथ, जानें क्या है मामला, ड्रेसिंग रूम का मजेदार वीडियो

IND vs ENG 1st Test KL Rahul greeted Rishabh Pant with Folded Hands: भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत की, जहां जायसवाल और गिल ने शतक जड़े. ऋषभ पंत की ताबड़तोड़ पारी ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा और वह दिन के अंत तक नाबाद लौटे. पवेलियन लौटते वक्त केएल राहुल ने पंत का स्वागत हाथ जोड़कर मजाकिया अंदाज में किया.

By Anant Narayan Shukla | June 21, 2025 2:06 PM
an image

IND vs ENG 1st Test KL Rahul greeted Rishabh Pant with Folded Hands: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की 20 जून से शुरुआत हो गई. शुक्रवार को हेडिंग्ले में पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत की. यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड में अपना पहला शतक जड़ा, तो शुभमन गिल ने भी कप्तान के तौर पर अपना पहला शतक ठोक दिया. हालांकि इन सबसे ज्यादा मजेदार ऋषभ पंत की पारी रही. पहले दिन स्टंप्स के बाद शुभमन गिल और ऋषभ पंत नाबाद लौटे. जब दोनों खिलाड़ी पवेलियन में लौटे तो टीम के खिलाड़ियों ने दोनों ही अविजित प्लेयर्स की ताली बजाकर सराहना की. इसी दौरान केएल राहुल पंत के सामने हाथ जोड़कर अभिवादन करते नजर आए.   

केएल राहुल का यह प्रशंसा वाला अंदाज ऋषभ पंत की बेखौफ बल्लेबाजी के लिए था. पंत ने कुछ ऐसा किया, जो वहीं कर सकते थे. बिना दबाव के बल्लेबाजी करना और आडे़-तिरछे बल्ला घुमाकर रन बटोरना उन्हीं के बस की बात हो सकती है. पहले दिन का खेल खत्म होने ही वाला था, लेकिन ऋषभ पंत ने एक बार फिर दिखा दिया कि वो पारंपरिक ढर्रे से अलग सोचते हैं. जहां ज्यादातर बल्लेबाज दिन का आखिरी समय संभलकर खेलना पसंद करते हैं, वहीं पंत ने आक्रामक रुख अपनाया. भारत का स्कोर 351 था, तभी पंत क्रीज से बाहर निकलकर क्रिस वोक्स की गेंद पर डीप स्क्वायर लेग के ऊपर शानदार छक्का जड़ दिया. वोक्स चकित रह गए, बेन स्टोक्स हल्की मुस्कान के साथ प्रतिक्रिया देते दिखे और केएल राहुल ने हाथ जोड़कर पंत का स्वागत किया. 

IND vs ENG पहले टेस्ट मैच का हाल

पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में टॉस हारने के बावजूद भारतीय टीम ने बेहतरीन शुरुआत की है. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक सिर्फ तीन विकेट खोकर 359 रन बना लिए. कप्तान शुभमन गिल ने चौथे नंबर पर उतरकर शानदार शतक जड़ा और 175 गेंदों में नाबाद 127 रन बनाए. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी पांचवें क्रम पर जिम्मेदारी भरी पारी खेली और 102 गेंदों में 65 रन बनाकर नाबाद लौटे. दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी की. 

वहीं भारतीय पारी के तीन विकेट के रूप में केएल राहुल, साई सुदर्शन और यशस्वी जायसवाल आउट हुए. राहुल ने पारी की शुरुआत करते हुए 42 रन बनाए, जबकि डेब्यू कर रहे सुदर्शन खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए. जायसवाल ने एक बार फिर अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया और 159 गेंदों की पारी में 101 रन बनाकर अपना पांचवां टेस्ट शतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 16 चौके और एक शानदार छक्का भी लगाया. पहले दिन मजबूत शुरुआत करने के बाद दूसरे दिन शुभमन गिल और ऋषभ पंत की नजरें भारत को और बड़े स्कोर तक पहुंचाने पर रहेंगी. 

ऋषभ पंत ने तोड़ दिया रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, इस मामले में हिटमैन से निकले आगे

‘वो ऐसा ट्रम्प कार्ड, जिसे पांचों टेस्ट खिलाता’, भारत की प्लेइंग XI में इस खिलाड़ी के न होने से हैरान दिग्गज

गजब! भिड़े और छितराए बैट्समैन, दो रन आउट के मौके मिले, लेकिन दोनों गंवाए और चार रन अलग दिए, देखें वीडियो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version