गोयनका ने लिखा, “टू गुड! लगातार दो पारियों में शतक ऋषभ पंत के लिए. आक्रामक, साहसी, शानदार. टेस्ट क्रिकेट की दोनों पारियों में शतक जमाने वाले वह दूसरे विकेटकीपर बने हैं. केएल राहुल को भी शतक के लिए बधाई!” आपको बता दें कि राहुल और गोएनका के बीच 2024 के आईपीएल में तनातनी के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स को छोड़ दिया था, जिसके बाद आईपीएल 2025 के लिए एलएसजी ने पंत को 27 करोड़ में खरीद कर लीग के इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बनाया, साथ ही उन्हें टीम की कमान भी सौंपी.
राहुल और पंत के रिकॉर्ड शतक
राहुल ने स्वीपर कवर के बाहर गेंद को ड्राइव कर दो रन पूरे किए और 202 गेंदों में अपना रिकॉर्ड शतक पूरा किया. इसके बाद उन्होंने अपने हेलमेट पर लगे लोगो को चूमा, बल्ला उठाकर जश्न मनाया और पंत से बातचीत की. सात ओवर बाद, पंत ने एक सिंगल लेकर अपना दूसरा शतक पूरा किया. राहुल ने इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया (SENA) देशों में अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए एक और बेहतरीन शतक के साथ रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज करवाया. उन्होंने 247 गेंदों में 137 रन बनाए, जो SENA देशों में उनका छठा शतक है. उन्होंने इंग्लैंड में तीन, ऑस्ट्रेलिया में एक और दक्षिण अफ्रीका में दो शतक लगाए हैं.
राहुल ने इंग्लैंड में एक सलामी बल्लेबाज के रूप में अपना तीसरा शतक जड़कर “द वॉल” राहुल द्रविड़ (2) को पीछे छोड़ दिया, जो इस देश में किसी भी भारतीय ओपनर द्वारा सबसे ज्यादा शतक हैं. वहीं, पहली पारी में 178 गेंदों में 134 रन की पारी खेलने वाले पंत ने दूसरी पारी में भी शानदार प्रदर्शन जारी रखा. उन्होंने धैर्य से 96 से 99 तक का सफर तय किया और आखिरकार शोएब बशीर की गेंद को डीप पॉइंट की दिशा में खेलकर एक रन चुराया, और इंग्लैंड में टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए.
भारत-इंग्लैंड मैच का हाल
भारत ने चौथे दिन पंत और राहुल की पारी की बदौलत 96 ओवर में 364 रन पर अपनी पारी समाप्त की. एक समय पर भारत 5 विकेट के नुकसान पर 333 रन बना चुका था, लेकिन अगले 31 रन में टीम इंडिया ने अपने 5 विकेट गंवा दिए. पहली पारी में भारत को 6 रन की लीड मिली थी, इसलिए 371 रन के लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड ने आखिरी सत्र में बिना कोई विकेट गंवाए 21 रन बना लिए हैं. आखिरी दिन अगर भारत को जीतना है, तो उसे जल्द से जल्द विकेट लेने होंगे.
Watch Video: शतक के बाद गावस्कर ने पंत से की गुलाटी की अपील, स्टार ने दिया ऐसा जवाब
IND vs ENG: शतक जड़ ऋषभ पंत ने रचा इतिहास, इंग्लैंड में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय
पत्नी-बेटी घर पर नहीं होती तो छुपकर करते हैं याद, गांगुली को इस बात का है सबसे ज्यादा अफसोस