उन्होंने बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल से कहा, ‘‘मैं पुराने जमाने का परंपरावादी हूं. यहां लीड्स में जब धूप खिली हो और मौसम शुष्क हो, तो आप बल्लेबाजी करते हैं.‘‘ वॉन ने कहा, ‘‘इंग्लैंड की वर्तमान टीम का मजबूत पक्ष बल्लेबाजी है. उसकी गेंदबाजी में इस समय अनुभव की कमी है. बेन (स्टोक्स) को स्पष्ट रूप से अपनी अंदरूनी भावना का अहसास था और कभी-कभी यह कारगर भी रहा.’’
स्टोक्स के 2022 में कप्तान और ब्रेंडन मैकुलम के कोच बनने के बाद से इंग्लैंड ने पहले क्षेत्ररक्षण करना पसंद किया है. स्टोक्स का निर्णय इस मैदान के हालिया रिकॉर्ड से भी प्रभावित हो सकता है, जहां पिछले छह टेस्ट मैचों में पहले क्षेत्ररक्षण करने वाली टीम ने मैच जीता है. लेकिन वॉन इससे सहमत नहीं हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘आपको हमेशा उसी क्षण अपने निर्णय लेने होते हैं, न कि उन बातों के आधार पर जो आपने वर्षों पहले या अन्य समय में किए थे. अतीत के फैसलों का वर्तमान में लिए गए फैसलों पर कोई असर नहीं पड़ता. यह पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है. इसमें रन रोकना आसान नहीं है.’’
भारतीय टीम ने पहले दिन मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. इंग्लैंड के गेंदबाज पूरे दिन विकेट के लिए तरसते रहे. इंग्लैंड की ओर से सबसे सफल गेंदबाज कप्तान बेन स्टोक्स रहे, उन्होंने 13 ओवर में 43 रन देकर 2 विकेट झटके. उनके अलावा 1 विकेट ब्रायडन कार्से के नाम रहा. भारतीय टीम अब मैच के दूसरे दिन बड़े से बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहेगी.
जिस बैट से शतक जड़ा वो टूटा हुआ था, फिर शुभमन गिल ने ऐसे करवाया रिपेयर, देखें वीडियो
पंत के सामने केएल राहुल ने जोड़ लिए हाथ, जानें क्या है मामला, ड्रेसिंग रूम का मजेदार वीडियो
ऋषभ पंत ने तोड़ दिया रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, इस मामले में हिटमैन से निकले आगे