ऋषभ पंत ने तोड़ दिया रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, इस मामले में हिटमैन से निकले आगे

IND vs ENG 1st Test Rishabh Pant broke Rohit Sharma Record: हेडिंग्ले टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया ने 359/3 का शानदार स्कोर बनाकर इंग्लैंड के खिलाफ दमदार शुरुआत की. शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने शतक जमाए, जबकि ऋषभ पंत ने अहम अर्धशतक खेला. पंत ने इस दौरान WTC में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बनते हुए रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

By Anant Narayan Shukla | June 21, 2025 1:33 PM
an image

IND vs ENG 1st Test Rishabh Pant broke Rohit Sharma Record: टीम इंडिया ने हेडिंग्ले टेस्ट के पहले ही दिन जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपने इरादे साफ कर दिए. विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास के बाद पहली बार मैदान में उतरी युवा भारतीय टीम ने नए कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में इंग्लैंड को जोरदार जवाब दिया. 20 जून को लीड्स में शुरू हुए इस टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी. शुरुआती अंदेशों के उलट भारतीय बल्लेबाजों ने आत्मविश्वास भरी बल्लेबाजी की और दिन का खेल खत्म होने तक 359 रन बना डाले, जबकि सिर्फ तीन विकेट गिरे. गिल और जायसवाल ने जहां अपने शतकों से सबका ध्यान खींचा, वहीं पंत ने भी अहम पारी खेली और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में एक नया मुकाम हासिल किया. उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया. 

पंत ने तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

पंत ने दिन के अंत तक 102 गेंदों में 65 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 2 लंबे छक्के शामिल थे. इन दो छक्कों के साथ ही पंत WTC के इतिहास में भारत की ओर से सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज़ बन गए. अब उनके नाम 61 पारियों में कुल 58 छक्के दर्ज हैं, जिससे उन्होंने रोहित शर्मा (56 छक्के) को पीछे छोड़ दिया. इस लिस्ट में अब उनसे आगे सिर्फ इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स हैं, जिन्होंने 96 पारियों में 83 छक्के लगाए हैं. अब सबकी निगाहें इस बात पर होंगी कि क्या पंत आने वाले मैचों में स्टोक्स के रिकॉर्ड के करीब पहुंच पाते हैं या नहीं. वहीं स्टोक्स भी इस सीरीज में 100 छक्के पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज़ बनने के लक्ष्य के साथ उतरेंगे.

मैच के पहले दिन का हाल

पहले दिन के स्कोर की बात करें तो यशस्वी जायसवाल ने 101 रन की पारी खेलते हुए अपना पांचवां टेस्ट शतक पूरा किया, जबकि शुभमन गिल कप्तान के रूप में अपने पहले ही मैच में 127 रन बनाकर नाबाद लौटे. इनके अलावा ऋषभ पंत के 65 और केएल राहुल के 42 रन की अहम पारियां भी भारत की मजबूत स्थिति में बड़ी भूमिका निभा गईं. हालांकि इस मैच से डेब्यू कर रहे साई सुदर्शन अपना खाता भी नहीं खोल सके और 4 गेंद पर बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. 

भारतीय टीम ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड 

भारत में टेस्ट क्रिकेट के एक नए युग की शुरुआत शुक्रवार को स्टाइल, आत्मविश्वास और इतिहास के साथ हुई, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन शानदार शतक जड़े. भारत ने पहले दिन का खेल 359/3 के स्कोर पर खत्म किया, जो कि विदेशी दौरों की शुरुआत में भारत का तीसरा सबसे बड़ा पहले दिन का स्कोर है. पहले दिन जोरदार बढ़त के साथ भारतीय टीम दूसरे दिन भी इसको कायम रखना चाहेगी. 

जब विदेशी दौरे पर में भारतीय टीम ने पहले दिन 300+ रन बनाए 

399/3 बनाम श्रीलंका, गॉल, 2017

372/7 बनाम दक्षिण अफ्रीका, ब्लोमफोंटेन, 2001

359/3 बनाम इंग्लैंड, हेडिंग्ले, 2025

356/2 बनाम पाकिस्तान, मुल्तान, 2004

302/4 बनाम वेस्टइंडीज, नॉर्थ साउंड, 2016

‘वो ऐसा ट्रम्प कार्ड, जिसे पांचों टेस्ट खिलाता’, भारत की प्लेइंग XI में इस खिलाड़ी के न होने से हैरान दिग्गज

गजब! भिड़े और छितराए बैट्समैन, दो रन आउट के मौके मिले, लेकिन दोनों गंवाए और चार रन अलग दिए, देखें वीडियो

‘जब भी मैं शतक…’, इंग्लैंड के खिलाफ  सेंचुरी के बाद बोले यशस्वी, दिल के करीब वाली इस इनिंग को किया याद

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version