सचिन ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, “केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने एक शानदार शुरुआत की नींव रखी. उन्होंने भारत को एक बेहतरीन दिन दिलाने में अहम भूमिका निभाई. यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने अपने शानदार शतकों से कमाल कर दिया. वहीं ऋषभ पंत का योगदान भी टीम के लिए उतना ही मूल्यवान रहा.”
सचिन ने आगे लिखा, “आज की भारतीय बल्लेबाजी ने मुझे 2002 के हेडिंग्ले टेस्ट की याद दिला दी, जब राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली और मैंने पहली पारी में शतक जड़े थे और हम वह टेस्ट जीत गए थे. आज, यशस्वी और शुभमन ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा दी है. अब देखना है कि इस बार तीसरा शतक किस खिलाड़ी के बल्ले से निकलता है?”
रोहित और विराट की नहीं खली कमी
जायसवाल और गिल की पारियों ने विराट कोहली-रोहित शर्मा युग के बाद भारतीय बल्लेबाजी की नई दिशा का संकेत दिया. जायसवाल ने 144 गेंदों में 16 चौके और एक छक्के की मदद से अपना पांचवां टेस्ट शतक पूरा किया, जबकि गिल ने टेस्ट कप्तान के रूप में अपना पहला शतक जड़ा. भारत ने दूसरे सत्र में कोई विकेट नहीं गंवाया. जायसवाल ने संयम दिखाया और इंग्लैंड लायंस के खिलाफ की गई गलतियों से सीखा, वहीं गिल ने ऑफ और ऑन साइड दोनों में शानदार स्ट्रोकप्ले दिखाया. इन दोनों के अलावा पंत ने भी कप्तान गिल का अच्छा साथ दिया और अपना अर्धशतक पूरा किया.
इंग्लैंड के गेंदबाज विकेट के लिए तरसे
इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने दो और ब्रायडन कार्स ने एक विकेट लिया. पिच से सीम मूवमेंट और स्विंग मिलने के बावजूद भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने संयम के साथ बल्लेबाजी की. केएल राहुल और जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़े. राहुल 42 रन बनाकर स्लिप में आउट हुए, हालांकि इस मैच से अपना डेब्यू कर रहे सुदर्शन खाता खोले बिना स्टोक्स की गेंद पर कैच दे बैठे. इंग्लैंड को जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की कमी खली. गेंदबाजों ने बहुत फुल लेंथ गेंदें फेंकी, जिसका फायदा भारतीय बल्लेबाजों ने आसानी से उठाया.
मैच के पहले ही दिन भारत ने 350 से ज्यादा रन बनाकर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. अब दूसरे दिन भारत ज्यादा से ज्यादा देर तक बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर खड़ा करने की कोशिश करेगा.
इंग्लैंड में ऋषभ पंत की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ मचाया तहलका
नीरज चोपड़ा ने फिर जीता गोल्ड, वेबर को हराकर पेरिस डायमंड लीग में पूरा किया ‘बदला’
IND vs ENG: टीम इंडिया को फोकट में मिले 5 रन, पेनल्टी लगते ही बिलबिलाए बेन स्टोक्स