ओपनर: यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल
रहाणे ने अपने यूट्यूब चैनल पर टीम इंडिया की संभावित प्लेइंगल इलेवन में ओपनिंग की जिम्मेदारी एक युवा और एक अनुभवी बल्लेबाज को सौंपी है. उन्होंने यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल को रखा है. बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने हाल के टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया है. इंग्लैंड की परिस्थितियों में उनकी तकनीकी दक्षता और संयम बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. वहीं केएल राहुल: हालांकि वे मध्य क्रम में भी खेल सकते हैं, लेकिन रहाणे ने उन्हें सलामी बल्लेबाज के तौर पर चुना है, वह उनकी अनुभवजनित स्थिरता को नई गेंद के खिलाफ उपयोग करना चाहते हैं.
नंबर 3 और 4: साई सुदर्शन (डेब्यू संभावित) और शुभमन गिल (कप्तान)
आईपीएल 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले साई सुदर्शन को रहाणे ने नंबर 3 पर रखा है. सुदर्शन के पास घरेलू क्रिकेट में संयम और तकनीक का अच्छा संतुलन है, लेकिन यह उनके करियर की सबसे बड़ी परीक्षा होगी. गिल को रहाणे ने टीम के नए कप्तान को नंबर 4 की जिम्मेदारी सौंपी है. गिल के पास तकनीक भी है और स्वाभाविक नेतृत्व गुण भी. रहाणे का यह भी मानना है कि टेस्ट में कप्तानी करना वनडे और टी20 से कहीं ज्यादा रणनीतिक होता है और शुभमन को परिस्थिति पढ़ने में थोड़ी समय लग सकता है.
नंबर 5 और 6: ध्रुव जुरेल (सरप्राइज एंट्री) और ऋषभ पंत (विकेटकीपर और उप-कप्तान)
रहाणे का सबसे चौंकाने वाला चयन ध्रुव जुरेल है. यह स्थान आमतौर पर ऋषभ पंत या करुण नायर जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के लिए सुरक्षित माना जाता था. लेकिन रहाणे ने जुरेल की तकनीकी सादगी और हालिया घरेलू प्रदर्शन के आधार पर उन्हें इस स्थान पर मौका दिया है. छठवें स्थान पर रहाणे ने पंत को रखा है. उनकी वापसी टीम को अनुभव, आक्रामकता और आत्मविश्वास प्रदान करेगी. उप-कप्तानी की जिम्मेदारी भी उन्हें दी गई है साथ ही इंग्लैंड की पिचों पर उनकी रिवर्स स्विंग और बाउंस के खिलाफ बल्लेबाजी की क्षमता हमेशा से कारगर रही है.
ऑलराउंडर: रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर
रहाणे ने दो ऑलराउंडर चुने हैं ताकि टीम को गहराई और संतुलन मिल सके. उन्होंने जडेजा और ठाकुर को रखा है. जडेजा स्पिन के साथ-साथ निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए भरोसेमंद हैं. जबकि ठाकुर सीमिंग कंडीशन में स्विंग कराने की क्षमता रखते हैं और बल्ले से भी योगदान दे सकते हैं.
गेंदबाजी आक्रमण: बुमराह, सिराज और अर्शदीप
तीन तेज गेंदबाजों के साथ जाना इंग्लैंड के हालात को देखते हुए सही रणनीति है. रहाणे ने बुमराह और सिराज के अनुभवी और आक्रामक गेंदबाजी पर भरोसा जताया है, साथ ही बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को रहाणे ने डेब्यू के लिए चुना है. हालांकि आईपीएळ 2025 में पर्पल कैप विजेता प्रसिद्ध कृष्णा को छोड़ना आश्चर्यजनक है. अर्शदीप की स्विंग कराने की काबिलियत उन्हें इस जगह पर फिट कर सकती है.
अनुपस्थित प्रमुख नाम
रहाणे की प्लेइंग इलेवन से आठ साल बाद घरेलू क्रिकेट में शानदार वापसी करने के बावजूद करुण नायर को जगह नहीं मिली. उनके साथ ही प्रसिद्ध कृष्णा और अभिमन्यु ईश्वरन को भी बाहर रखा है. विराट कोहली, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, मोहम्मद शमी: अनुभव की इस चट्टान के बिना भारत का यह दल पूरी तरह युवा और नए युग की ओर संकेत करता है. अब देखना होगा कि शुभमन गिल के नेतृत्व यह युवा भारतीय टीम कैसा प्रदर्शन करती है.
रहाणे की संभावित प्लेइंग XI
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह
कब और कहां फ्री में देख पाएंगे IND vs ENG टेस्ट सीरीज? पहले मैच में ऐसा रहेगा मौसम और पिच का मिजाज
करुण नायर और जितेश शर्मा ने टीम छोड़ने का किया फैसला, अगले सीजन यहां से खेलेंगे, रिपोर्ट
‘मैं उनसे बेहद प्रभावित हूं’, जेम्स एंडरसन ने इस खिलाड़ी को बताया भारत का भविष्य