IND vs ENG: मुकेश कुमार को मिला बुमराह का साथ कहा, ‘मुझसे भी गलतियां…’
दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम बेहतरीन लय में नजर आ रही है. हालांकि पहली पारी में मुकेश कुमार काफी महंगे साबित हुए. जिसके बाद उनकी गेंदबाजी को लेकर काफी सवाल उठने लगे. मगर उन्हें भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का साथ मिला. बुमराह ने मुकेश के समर्थन में कहा कि यह किसी के साथ हो सकता है.
By Vaibhaw Vikram | February 4, 2024 9:01 AM
भारतीय टीम अभी इंग्लैंड टीम के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहले मुकाबले में इंग्लैंड टीम से मिली करारी हार के बाद भारतीय टीम विशाखापट्टनम के वाई एस राजशेखर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड के साथ दूसरा टेस्ट मुकाबला खेल रही है. दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम बेहतरीन लय में नजर आ रही है. भारतीय टीम की ओर से दूसरे टेस्ट मुकाबले में यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक जड़ा, वहीं गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए छह विकेट चटकाए. इंग्लैंड की पहली पारी 253 रनों पर समेट गई. हालांकि भारत के युवा तेज गेंदबाज मुकेश कुमार इंग्लैंड टीम की पहली पारी में एक भी विकेट नहीं ले पाए. पहली पारी में मुकेश कुमार काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने सात ओवर की गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 44 रन दिए. जिसके बाद उनकी गेंदबाजी को लेकर काफी सवाल उठने लगे. मगर उन्हें भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का साथ मिला. बुमराह ने मुकेश के समर्थन में कहा कि यह किसी के साथ हो सकता है.
खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में मुकेश कुमार काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने सात ओवर की गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 44 रन दिए. मुकेश कुमार की प्रदर्शन को देखते हुए उनके लिए मैच का दूसरा दिन काफी खराब रहा. हालांकि मुकेश कुमार को जसप्रीत बुमराह का साथ मिला है. बुमराह ने मुकेश का समर्थन करते हुए कहा कि यह किसी के साथ हो सकता है. उसने अभी इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना शुरू किया है. उन्होंने अभी टेस्ट फॉर्मेट में कदम रखा है. हमें उनपर पूरा भरोसा है कि वह आगे चलकर काफी बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे.
मुकेश कुमार के समर्थन में जसप्रीत बुमराह ने आगे कहा कि मेरे अनुसार आपको अपनी गलतियों से सीखना होता है. आप गलतियां करके बेहतर होते जाते हैं. मैं इसे एक बुरा दिन नहीं कहूंगा. सभी से गलतियां होती हैं. यह एक सीखने वाला दिन था. मुझसे भी गलतियां होती हैं. हमारे बीच भी यही बातचीत हुई कि यह दिन अब चला गया हमें अब यह देखना चाहिए कि अब हम क्या बेहतर कर सकते हैं. कोशिश करो और अपना बेस्ट दो.