IND vs ENG: जानें कौन हैं रजत पाटीदार, जिसने टेस्ट डेब्यू में विराट कोहली को किया रिप्लेस
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम के वाई एस राजशेखर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारत की ओर से इस मैच में युवा स्टार बल्लेबाज रजत पाटीदार को अपने टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला है.
By Vaibhaw Vikram | February 2, 2024 12:29 PM
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम के वाई एस राजशेखर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारत की ओर से इस मैच में युवा स्टार बल्लेबाज रजत पाटीदार को अपने टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला है. वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड टीम की ओर से शोएब बशीर अपना डेब्यू मैच खेल रहे हैं. युवा स्टार बल्लेबाज रजत पाटीदार के मैच में डेब्यू करने के साथ ही सभी की सभी तरफ इनके नाम के चर्चे हैं. बता दें इंग्लैंड के खिलाफ रजत का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है. इसके अलावा अगर रजत के प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच की बात करे तो, उन्होंने 55 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और 45.97 की औसत से 4000 रन बनाए हैं. उनके खाते में 12 शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं, जो लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की उनकी क्षमता को प्रदर्शित करता है. प्रथम श्रेणी क्षेत्र से परे, आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है.
Congratulations to Rajat Patidar who is all set to make his Test Debut 👏👏
मध्य प्रदेश से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले रजत पाटीदार का प्रदर्शन अब तक कमाल का रहा है. उन्होंने अब तक अपने करियर में 55 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं. इन मैचों में उन्होंने 12 शतक और 22 अर्धशतक की मदद से 4 हजार रन बनाए हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका औसत 45.97 का रहा है.
बता दें, रजत को विराट कोहली की जगह टीम में शामिल किया गया है. विराट कोहली ने निजी कारणों का हवाला देते हुए खुद को पहले दो मुकाबले से दूर रहा है. मगर अब ये भी खबर निकल के सामने आ रही है कि वह तीसरे मुकाबले में भी मौजूद नहीं रहेंगे. वह अभी भारत से बाहर गए हुए हैं. उनकी जगह पर चयनकर्ता रजत को टीम मेन जगह इस लिए दिए हैं क्योंकि लिस्ट ए मैचों में भी पाटीदार का प्रदर्शन अब तक अच्छा रहा है. उन्होंने 58 लिस्ट ए मैचों में 3 शतक और 12 अर्धशतक की मदद से 1985 रन बनाए हैं. लिस्ट ए में रजत ने 50 टी20 मुकाबले भी खेले हैं. टी20 में उन्होंने एक शतक और 14 अर्धशतक की मदद से 1640 रन बनाए हैं.
टेस्ट मुकाबले में डेब्यू करने से पहले रजत पाटीदार भारत के लिए वनडे में डेब्यू कर चुके हैं. रजत ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर पिछले साल दिसंबर में अपना वनडे डेब्यू किया था. अपने वनडे डेब्यू कर रजता कमाल का प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और सिर्फ 22 रन बनाकर आउट हुए थे. इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा रजत विराट कोहली के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम से आईपीएल खेलते हैं.