IND vs ENG 3rd Test 7 England Players Bowled Out: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड टीम की दूसरी पारी समाप्त हो चुकी है. इस पारी में इंग्लैंड ने 192 रन बनाए है. इंग्लैंड टीम की इस पारी में उनके सात खिलाड़ियों को भारतीय गेंदबाजों ने बोल्ड किया. जिसमें सबसे अधिक चार खिलाड़ियों को स्पिनर वॉशिंग्टन सुंदर ने बोल्ड किया.
इंग्लैंड के 7 खिलाड़ी हुए बोल्ड
चौथे दिन की शुरूआत से ही भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड की टीम पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया था. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भारत को पहली सफलता दिलाई ओर बेन डकेट को सस्ते में आउट कर दिया. इसके सिराज ने ऑली पोप को भी जल्दी चलता किया. फिर बारी आई दूसरे इंग्लिश ओपनर जैक क्रॉली की जिनकों नीतीश कुमार रेड्डी ने अपना शिकार बनाया. यश्सवी जायसवाल ने क्रॉली का शानदार कैच पकड उन्हें पवेलियन भेजा. इसके बाद शुरू हुआ इंग्लैंड टीम के खिलाड़ियों का बोल्ड होने का सिलसिला.
दरअसल क्रॉली के आउट होने के बाद जो रूट और हैरी ब्रूक ने पारी को संभालने की कोशिश की मगर आकाशदीप ने ब्रूक को बोल्ड कर इंग्लैड टीम को एक और झटका दे दिया. फिर मैदान पर आए कप्तान बेन स्टोक्स.
स्टोक्स ने रूट के साथ मिलकर धीरे-धीरे पारी को चलाने का काम किया, लेकिन भारतीय स्पिनर वॉशिंग्टन सुंदर ने जो रूट को बोल्ड कर उनका विकेट अपने नाम कर लिया. फिर सुंदर ने इंग्लिश प्लेयर्स को बोल्ड करना शुरू ही कर दिया. इसी क्रम में सुंदर ने जैमी स्मिथ को बोल्ड किया और उसके बाद कप्तान बेन स्टोक्स को भी बोल्ड कर चलता किया.
इसके बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड टीम की कमर तोड़ दी. बुमराह ने 2 विकेट जल्दी लेकर इंग्लैंड को बैकफूट पर कर दिया. जसप्रीत ने पहले वोक्स को बोल्ड किया और फिर कार्से को भी बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया.
अंत में एक बार फिर सुंदर ने आकर बचे हुए एक और विकेट को लेकर इंग्लैंड टीम की पारी खत्म कर दी. वॉशिंग्टन सुंदर ने बशीर को बोल्ड कर इंग्लैंड की दूसरी पारी 192 रन पर ढेर कर दी.
ये भी पढे…
IND vs ENG: क्रॉली से टीम इंडिया ने लिया बदला, गिल का बदला रेड्डी और जायसवाल के किया पूरा
इत्तेफाक है या किस्मत का खेल, जब टेस्ट मैच की पहली पारी में दोनों टीमें बना बैठीं एक जैसा स्कोर!
BCCI सिराज पर ध्यान दे वरना… आरपी सिंह ने इंग्लैंड सीरीज के बाद दे दी चेतावनी
जसप्रीत बुमराह के ऊपर BCCI की नजर टेढ़ी! गंभीर के इस पसंदीदा नियम से बढ़ेगी मुश्किल
‘रोहित शर्मा कब तक रहेंगे? शुभमन गिल तैयार हैं’, वनडे कप्तानी को लेकर मोहम्मद कैफ का दावा
कुत्ता, बिल्ली या सांप नहीं, लॉर्ड्स में पहुंची लोमड़ी, पूरे मैदान में लगाया चक्कर, देखें वीडियो