IND vs ENG: लॉर्ड्स में इंग्लैंड की जीत के बाद गिल का बड़ा बयान, हार की बताई वजह

IND vs ENG 3rd Test Match England Win: इंग्लैंड इस मैच को 22 रन से जीत कर सीरीज में 2-1 से बढत बना ली है. इस मैच को लेकर टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने बड़ा बयान दिया है. गिल इस मैच की हार को लेकर भी बड़ी बात कही है. टीम इंडिया के कप्तान का मानना है कि मुकाबला आखिरी सेशन तक पूरी तरह ओपन था.

By Aditya Kumar Varshney | July 14, 2025 10:30 PM
an image

IND vs ENG 3rd Test Match England Win: पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खत्म हो गया है. इंग्लैंड इस मैच को 22 रन से जीत कर सीरीज में 2-1 से बढत बना ली है. इस मैच को लेकर टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने बड़ा बयान दिया है. गिल इस मैच की हार को लेकर भी बड़ी बात कही है. टीम इंडिया के कप्तान का मानना है कि मुकाबला आखिरी सेशन तक पूरी तरह ओपन था. पांच दिन चले इस हाई-वोल्टेज मुकाबले के बाद कप्तान ने कहा कि टीम के प्रदर्शन पर उन्हें गर्व है, लेकिन हार का अफसोस भी उतना ही बड़ा है.

आखिरी विकेट तक उम्मीद थी 

भारतीय कप्तान गिल ने कहा पांच दिन तक हमने कड़ी मेहनत की. मैच का नतीजा आखिरी सेशन और आखिरी विकेट पर जाकर तय हुआ, इस पर हमें गर्व है. उन्होंने कहा कि वह जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त थे क्योंकि टीम के पास बल्लेबाजी बची हुई थी. “हमें सिर्फ दो 50 रन की साझेदारियों की जरूरत थी, जो नहीं हो पाईं। इंग्लैंड ने हमसे बेहतर खेला और जीत हासिल की,” उन्होंने स्वीकार किया.

कप्तान ने बताया कि रवींद्र जडेजा उस समय अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और टेल एंड के साथ जिम्मेदारी से खेल रहे थे. “वह काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं, इसलिए मैंने उन्हें कोई खास संदेश नहीं भेजा. मेरी बस यही उम्मीद थी कि वह टेल एंडर्स के साथ ज्यादा देर तक टिके रहें”.

80 रन की बढ़त काफी होती

टीम इंडिया की रणनीति पर बात करते हुए गिल ने बताया, “हम सोच रहे थे कि अगर हम 80 से 100 रन की बढ़त ले लेते, तो पांचवें दिन इंग्लैंड के लिए 150-200 रन बनाना आसान नहीं होता.”

कप्तान ने माना कि मैच के आखिरी एक घंटे में टीम ने खुद को थोड़ा बेहतर तरीके से संभालना चाहिए था.”खासकर जो आखिरी दो विकेट गिरे, वो हमारे लिए काफी अहम थे। अगर टॉप ऑर्डर में एक 50 रन की साझेदारी मिल जाती, तो हम मजबूत स्थिति में होते”.

अंत में जब उनसे पूछा गया कि क्या जसप्रीत बुमराह अगले टेस्ट में खेलेंगे? तो कप्तान ने मुस्कराते हुए जवाब दिया –”बहुत जल्द आपको पता चल जाएगा!”

ये भी पढे…

IND vs ENG: लॉर्ड्स में भारत को अब तक मिली 13 बार शिकस्त, तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की जीत

IND vs ENG: लॉर्ड्स में कैसा है भारत का रिकॉर्ड, अब तक कितने मैच जीते, जानें

IND vs ENG: आर्चर ने कराई 140 की रफ्तार से गेंद फिर डाइव लगाकर लपका कैच, वीडियो वायरल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version