भारतीय टीम गुरुवार 15 फरवरी को इंग्लैंड टीम के खिलाफ अपना तीसरा टेस्ट मैच खेलने जा रही है. ये मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एससीए) स्टेडियम में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को पिछले महीने हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में करारी हार का सामना करना पड़ा था. पहले मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने भारत को 28 रनों से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी. जिसके बाद भारतीय टीम ने विजाग के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेले गए दुसरे टेस्ट मुकाबले में यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक की बदौलत 396 रन बनाए, जहां जसप्रीत बुमराह के छह विकेट की मदद से मेजबान टीम ने इंग्लैंड को 255 रन पर समेट दिया और 141 रन की बढ़त ले ली. जिसके बाद भारतीय टीम ने शुभमन गिल की शतकीय पारी के बदौलत इंग्लैंड टीम के सामने 399 रनों का लक्ष्य रखा. मेहमान टीम रिकॉर्ड लक्ष्य हासिल करने की ओर अग्रसर दिख रही थी, जब तक कि बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने मिलकर उन्हें 292 रन पर आउट नहीं कर दिया. भारतीय टीम ने दूसरा मुकाबला 106 रनों से जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. सभी क्रिकेट प्रेमी ये जानना चाहते हैं कि खेले जाने वाले तीसरे मुकाबले के दौरान मौसम का हाल कैसा रहेगा और पिच की मदद किस टीम को मिलेगी. तो चलिए जानते हैं खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मुकाबले के दौरान राजकोट का मौसम कैसा रहेगा.
संबंधित खबर
और खबरें