IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. 52 ओवर में गेंदबाजों ने पूरी इंग्लैंड टीम को ढेर कर दिया. इससे इंग्लैंड दूसरी पारी में केवल 192 का स्कोर बना पाया. अब भारत को यह मुकाबला जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने के लिए केवल 193 रन बनाने होंगे, जबकि पांचवें दिन का खेल अब भी बाकी है. मैच में टर्निंग प्वाइंट आया वाशिंगटन सुंदर के पहले विकेट से. उन्होंने सेट बल्लेबाज जो रूट को बोल्ड कर दिया. इस रहस्यमयी स्पिनर ने कुल चार विकेट चटकाए और चारों बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया. रूट के अलावा सुंदर ने कप्तान बेन स्टोक्स, जेमी स्मिथ के महत्वपूर्ण विकेट चटकाए और अंत में शोएब बशीर को आउट कर इंग्लैंड की पारी को खत्म कर दिया.
लंच तक ही भारत ने 4 विकेट चटकाए
तीसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरे जैक क्रॉली और बेन डकेट ने एक ओवर बल्लेबाजी की और दो रन बनाए. चौथे दिन के पहले सत्र में भारत ने चार विकेट चटकाए और इंग्लैंड को घुटने टेकने पर विवश कर दिया. इंग्लैंड को पहला झटका छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर मोहम्मद सिराज ने दिया, जिन्होंने डकेट को 22 के स्कोर पर बुमराह के हाथों कैच कराया. उसके बाद उन्होंने 12वें ओवर में ओली पोप को पगबाधा आउट कर दिया. लंच से पहले मेजबान को दो और झटके नीतीश रेड्डी और सुंदर ने दिए.
आकाश दीप ने हैरी ब्रूक जैसे खतरनाक बल्लेबाज को बोल्ड कर इंग्लैंड को दोहरा झटका दिया. अब बुमराह की बारी थी और बुमराह ने दो बल्लेबाजों को बोल्ड कर दिया. इंग्लैंड के सात बल्लेबाज क्लीन बोल्ड हुए. यह काफी अजीब मामला है. इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा 40 रन जो रूट ने बनाए. भारत के गेंदबाजी प्रदर्शन की जमकर तारीफ हो रही है. तीसरा दिन जिस प्रकार के तनाव के साथ समाप्त हुआ था, चौथ दिन उसी तनाव के साथ शुरू हुआ.
सिराज ने डकेट को ऐसे भेजा बाहर
मोहम्मद सिराज ने आग में उस समय तेल डाल दिया, जब डकेट को आउट करने के बाद उन्होंने उनसे कुछ इंच दूर खड़े होकर खतरनाक अंदाज में जश्न मनाया. इस दौरान उन्होंने डकेट को कंधा भी मारा. मैदानी अंपायर को इसके बाद सिराज के साथ बात करते देखा गया. भारत ने हरेक विकेट का जश्न आक्रामक अंदाज में मनाया और इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने का काम किया. पिछले मैच में 10 विकेट चटकाने वाले आकाश दीप ने ज्यादा गेंदबाजी नहीं की. उन्हें परेशानी में देखा गया और कुछ समय के लिए वह लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर भी गए. भारत अब जीत की दहलीज पर खड़ा है.
ये भी पढ़ें…
टिम साउदी ने गिल पर बोला हमला तो शास्त्री ने लगा दी क्लास, तीसरे दिन के ड्रामे से जुड़ा है मामला
Watch: सिराज ने इंग्लैंड के स्टार को दी खतरनाक विदाई, बेन डकेट को दिखाया बाहर का रास्ता
‘कोई बैजबॉल नहीं, केवल घमंड है’, हैरी ब्रूक को संगकारा ने सुनाई खरी-खोटी