IND vs ENG 4th Test Day 3: इंग्लैंड ने ली 186 रनों की बढ़त, 7 विकेट की तलाश में टीम इंडिया
IND vs ENG 4th Test Day 3 Highlights: जो रूट की 150 रन की पारी से इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज के चौथे टेस्ट के तीसरे दिन अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 544 रन बनाकर मैच पर अपनी पकड़ काफी मजबूत कर ली है. भारत की पहली पारी 358 रन पर सिमटी थी जिससे इंग्लैंड की कुल बढ़त अब 186 रन की हो गयी है और उसके तीन विकेट शेष हैं. स्टंप्स के समय इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स 77 रन कर खेल रहे थे जबकि लियाम डॉसन 21 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. रूट ने अपनी 38वीं शतकीय पारी के दौरान ओली पोप (71) के साथ तीसरे विकेट के लिए 144 और बेन स्टोक्स के साथ 142 रन की साझेदारी की. भारत के लिए रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने दो-दो विकेट लिये.
By Anant Narayan Shukla | July 25, 2025 2:40 PM
IND vs ENG 4th Test Day 3 Highlights: अनुभवी बल्लेबाज जो रूट (150) के 38वें टेस्ट शतक से इंग्लैंड ने मैनचेस्टर टेस्ट के तीसरे दिन अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 544 रन बनाकर भारत के खिलाफ अपनी पकड़ काफी मजबूत कर ली है. भारत की पहली पारी 358 रन पर सिमटी थी जिससे इंग्लैंड की कुल बढ़त अब 186 रन की हो गयी और उसके तीन विकेट शेष है. स्टंप्स के समय इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स 77 रन पर खेल रहे थे जबकि लियाम डॉसन 21 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. रूट ने अपनी इस यादगार पारी के दौरान ओली पोप (71) के साथ तीसरे विकेट के लिए 144 और बेन स्टोक्स के साथ 142 रन की साझेदारी की. रूट ने अपनी 248 गेंद की शानदार पारी के दौरान 14 चौके लगाने के साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम किये. वह 120 के व्यक्तिगत स्कोर पर पहुंचते ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (13378) को पछाड़कर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर आ गये. अपना 157वां टेस्ट खेल रहे 34 साल के रूट ने दिन के पहले सत्र में सबसे ज्यादा टेस्ट रन के मामले में भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ (13288) और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व महान हरफनमौला जैक कैलिस (13289) को पीछे छोड़ा. वह अब सिर्फ भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (15921) से पीछे हैं. पिच की असमान उछाल को देखते हुए इंग्लैंड की कोशिश बड़ी बढ़त कायम कर भारत पर दबाव बनाने की होगी क्योंकि मैच के चौथे और पांचवें दिन गेंद के नीचे रहने के कारण बल्लेबाजी और मुश्किल होती जायेगी. रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने दो-दो विकेट चटकाए. बुमराह, सिराज और अंशुल कंबोज को एक-एक विकेट मिले.
लाइव अपडेट
इंग्लैंड ने हासिल की 186 रनों की बढ़त, अब भी 3 विकेट बाकी
इंग्लैंड ने स्टंप्स तक 544/7 रन बना लिए और 186 रनों की बढ़त बना ली है. मेजबान टीम ने यह सुनिश्चित कर दिया है कि चौथे दिन जब भारत वापसी करेंगा तो उसे काफी संघर्ष करना होगा. जो रूट ने 150 रन बना डाले और कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. भारत की ओर से रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने दो-दो विकेट चटकाए. बुमराह, सिराज और कंबोज को एक-एक सफलता मिली. दूसरे दिन दोनों सलामी बल्लेबाज बेन डकेट और जैक क्रॉली शतक से चूक गए थे. तीसरे दिन रूट के शतक के अलावा ओली पोप और कप्तान बेन स्टोक्स ने अर्धशतक जड़ा.
इंग्लैंड को लगा सातवां झटका, वोक्स हुए बोल्ड
IND vs ENG 4th Test Day 3 Live Score Updates: मोहम्मद सिराज ने क्रिस वोक्स को बोल्ड कर दिया है. इंग्लैंड अपना सातवां विकेट गंवा चुका है. रिटायर्ड हर्ट हुए कप्तान बेन स्टोक्स फिर से बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आ गए हैं. भारत को अब भी तीन विकेट की तलाश है. इंग्लैंड भारत की पहली पारी के स्कोर से 170 रन आगे निकल चुका है.
इंग्लैंड को छठा झटका, जेमी स्मिथ आउट
IND vs ENG 4th Test Day 3 Live Score Updates: इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ को जसप्रीत बुमराह ने आउट कर दिया है. बुमराह की गेंद पर जेमी का कैच ध्रुव जुरेल ने पकड़ा. स्मिथ अपनी टीम के लिए केवल 9 रन की बना सके. क्रिज पर लियाम डॉसन और क्रिस वोक्स मौजूद हैं. भारत जल्द ही इंग्लैंड को समेटने का प्रयास कर रहा है.
150 रन बनाकर जो रूट आउट, इंग्लैंड के 5 विकेट गिरे
IND vs ENG 4th Test Day 3 Live Score Updates: जो रूट आखिरकार 150 रनों की बड़ी पारी खेलकर आउट हो गए हैं. ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने उनका विकेट चटका दिया है. कप्तान बेन स्टोक्स चोट की वजह से रिटायर्ड हर्ट हो गए हैं. भारत और विकेट की तलाश में है. अब तक पांच बल्लेबाज आउट हुए हैं और इंग्लैंड का स्कोर 500 के पार पहुंच गया है. इंग्लैंड, भारत की पहली पारी के स्कोर से 150 से ज्यादा रनों की बढ़त के साथ आगे है.
इंग्लैंड को 100 रन की बढ़त
IND vs ENG 4th Test Day 3 Live Score Updates: चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने 100 रन की लीड बना ली है. टीम का स्कोर 458 रन चार विकेट के नुकसान पर हो चुका है. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और जो रूट के बीच 109 रन की साझेदारी हो चुकी है. टीम इंडिया अभी भी पांचवें विकेट की तलाश में है.
इंग्लैंड का स्कोर 440 के करीब
IND vs ENG 4th Test Day 3 Live Score Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने 80 रनों की बढ़त बना ली है. टीम का स्कोर 438 रन चार विकेट के नुकसान पर हो चुका है. क्रीज पर जो रूट 123 रन बनाकर और बेन स्टोक्स 38 रन बनाकर खेल रहे है. दोनों खिलाड़ियों के बीच 89 रन की साझेदारी हो चुकी है.
जो रूट का शतक, टीम 400 पार
IND vs ENG 4th Test Day 3 Live Score Updates: भारत को इंग्लैंड के बीच चल रहे चौथे टेस्ट मैच में जो रूट ने शानदार शतक अपने नाम कर लिया है. उन्होंने अपने करियर का 38 वां टेस्ट शतक लगाया है. इंग्लैंड का स्कोर 409 रन 4 विकेट के नुकसान पर हो गया है. कप्तान स्टोक्स औऱ जो रूट के बीच 60 रन की साझेदारी हो गई है.
भारत से आगे निकला इंग्लैंड, पहली पारी में बढ़त
IND vs ENG 4th Test Day 3 Live Score Updates: इंग्लैंड पहली पारी में भारत से आगे निकल गया है. जो रूट की दमदार पारी के दम पर इंग्लैंड ने लंच के बाद भारत के 358 रन के स्कोर को पीछे छोड़ दिया. हालांकि लंच के बाद वॉशिंगटन सुंदर ने दो विकेट चटकाकर इंग्लैंड पर दबाव बनाने का प्रयास किया. इस समय क्रीज पर कप्तान बेन स्टोक्स और जो रूट टीम के स्कोर को आगे बढ़ा रहे हैं.
लंच के बाद सुंदर ने झटके दो विकेट, इंग्लैंड 350 के पार
IND vs ENG 4th Test Day 3 Live Score Updates: ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने लंच के बाद इंग्लैंड को दो बड़े झटके दिए. उन्होंने 71 के स्कोर पर ओली पोप को पवेलियन का रास्ता दिखाया. सुंदर की गेंद पर स्लिप में केएल राहुल ने शानदार कैच लपका. इसके बाद सुंदर ने हैरी ब्रूक को सस्ते में आउट कर मेजबान टीम को बैकफुट पर धकेल दिया. ब्रूक केवल तीन ही रन बना पाए और ध्रुव जुरेल ने उन्हें स्टंप्ड कर दिया. इंग्लैँड का स्कोर 350 के पार पहुंच गया है. भारत और विकेट की तलाश में है.
लंच ब्रेक तक इंग्लैंड का स्कोर 332 रन
IND vs ENG 4th Test Day 3 Live Score Updates: चौथे टेस्ट में तीसरे दिन के पहले सेशन तक इंग्लैंड का स्कोर 332 रन दो विकेट के नुकसान पर हो चुका है. क्रीज पर पोप और रूट मौजूद हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 135 रन की साझेदारी हो चुकी है. टीम इंडिया को तीसरे तीन लंच ब्रेक तक कोई विकेट नहीं मिला.
इंग्लैंड का स्कोर पार, रूट की फिफ्टी
IND vs ENG 4th Test Day 3 Live Score Updates: चौथे टेस्ट में इंग्लैंड का स्कोर 300 से अधिक हो गया है. पोप और जो रूट दोनोंं ही खिलाड़ी अपना अर्धशतक लगा चुके हैं. भारतीय टीम को तीसरे विकेट की अभी भी तलाश है. रूट और पोप के बीच 116 रन की साझेदैरी हो चुकी है.
पोप की फिफ्टी, इंग्लैंड का स्कोर 287
IND vs ENG 4th Test Day 3 Live Score Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया फिर से विकेट की तलाश में जुझ रही है. इंग्लैंड के लिए ऑली पोप ने अपनी फिफ्टी लगाई है. इसके साथ ही क्रीज पर जो रूट 38 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड टीम का स्कोर 287 रन हो गया है.
टेस्ट में सबसे अधिक रन, रूट तीसरे स्थान पर
IND vs ENG 4th Test Day 3 Live Score Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच के तीसरे इंग्लैंड के जो रूट ने नया कीर्तिमान रच दिया है. रूट में अपने टेस्ट करियर में अब कुल 13290 रन कर लिए है. अब टेस्ट क्रिकेट में रनों के मामले रूट तीसरे स्थान पर आ गए हैं. उन्होनें जैक्स कैलिस और राहुल द्राविड़ को पीछे छोड़ा है.
इंग्लैंड का स्कोर 250 के पार
IND vs ENG 4th Test Day 3 Live Score Updates: चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड की टीम का स्कोर 252 रन हो गया है. क्रीज पर पोप 30 रन बनाकर और रूट 24 रन के स्कोर पर खेल रहे है. दोनों खिलाड़ियों के बीच फिफ्टी प्लस की साझेदारी हो चुकी है. टीम इंडिया अभी भी तीसरे विकेट की तलाश में जुझ रही है.
पोप और रूट के बीच 50 रन की साझेदारी
IND vs ENG 4th Test Day 3 Live Score Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड टीम का स्कोर 247 रन हो गया है. क्रीज पर मौजूद पोप और रूट के बीच 50 रन की साझेदारी हो गई है. ऑली पोप 26 रन बनाकर खेल रहे हैैं, वहीं जो रूट 23 रन पर खेल रहे हैंं.
तीसरे दिन का खेल शुरू, भारत को जल्दी चाहिए विकेट
IND vs ENG 4th Test Day 3 Live Score Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है. इंग्लैंड अभी 133 रन पीछे चल रही है. दूसरे दिन के अंत तक टीम इंडिया को दो विकेट ही हासिल हुए. इस वक्त क्रीज पर ऑली पोप और जो रूट खेल रहे हैं.
बैजबॉल शैली की दिखी झलक
टेस्ट मैचों में इंग्लिश ओपनर्स ने बैजबॉल शैली अपनाई. सिराज ने 10 ओवर में 58 रन लुटाए, जबकि डेब्यूटांट अंशुल कंबोज ने भी 10 ओवर किए और उनके 60 गेदों पर इंग्लैंड ने 48 रन बटोरे. वहीं शार्दुल ठाकुर की इकॉनमी सबसे खराब रही. उन्होंने 5 ओवर में 35 रन दिए.
किफायती गेंदबाजी में अनुभवी बुमराह और जडेजा रहे. बुमराह ने 13 ओवर में 37 रन दिए, तो जडेजा ने 8 ओवर में 37 रन दिए.
भारत को विकेट की तलाश
टीम इंडिया के अनुभवी पेसर दूसरे दिन विकेट से पूरी तरह खाली रहे. जहां बुमराह ने 13 ओवर किए, वहीं सिराज ने 10 ओवर डाले. शार्दुल ठाकुर ने 5 ओवर डाले लेकिन तीनों ही विकेट से खाली रहे.