IND vs ENG 4th Day 4 Highlights: गिल और राहुल ने अंग्रेजों को विकेट के लिए तरसाया
IND vs ENG 4th Test Day 4 Highlights: भारत ने शुरुआती दो झटकों से उबरते हुए कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल के नाबाद अर्धशतकों की मदद से शनिवार को चौथे टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड के खिलाफ स्टंप तक दूसरी पारी में दो विकेट पर 174 रन बना लिए. गिल 78 और राहुल 87 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. इंग्लैंड ने पहली पारी में 669 रन बनाकर 311 रनों की विशाल बढ़त हासिल की थी. भारतीय टीम अभी इंग्लैंड से 137 रन से पीछे है. पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल और बी साई सुदर्शन के विकेट गंवाने वाली भारतीय टीम के लिए गिल और केएल राहुल ने संभलकर खेलते हुए अंतिम दो सत्र में कोई विकेट नहीं गिरने दिया. दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 174 रन की अटूट साझेदारी निभा ली है.
By Anant Narayan Shukla | July 26, 2025 11:20 PM
IND vs ENG 4th Test Day 4 Live Score Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया थोड़ी मुश्किलों में दिख रही है. भारत के पहली पारी में 358 रन के जवाब में इंग्लैंड ने 669 रन बना लिए. इंग्लैंड ने पहली पारी में 311 रनों की बड़ी बढ़त हासिल कर ली है. भारत ने बिना कोई रन बनाए अपने दो महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए. दूसरी पारी के पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज यशस्ची जायसवाल और साई सुदर्शन बिना खाता खोले आउट हो गए. एक समय लग रहा था कि भारत पर पारी से हार का खतरा मंडरा रहा है. हालांकि कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल ने कमाल की सूझबूझ दिखाई. केएल राहुल और कप्तान शुभमन गिल की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया. दोनों ने शून्य से शुरुआत करते हुए टीम इंडिया को 174 के स्कोर तक पहुंचाया. अब पांचवें दिन कोई चमत्कार ही अब इस मैच को परिणाम तक पहुंचा सकता है. लंच के बाद पूरे दिन गिल और राहुल ने अंग्रेज गेंदबाजों को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. लंच से पहले 0/2 के स्कोर पर एकजुट होकर, उन्होंने दिन का ज्यादातर समय बल्लेबाजी की है. स्टंप्स तक भारत का स्कोर 174/2 है. 137 रनों के अंतर को पाटने के लिए अभी भी बहुत कुछ करना बाकी है, लेकिन उन्होंने शनिवार को वो कर दिखाया जो जरूरी था.
लाइव अपडेट
गिल और राहुल के अर्धशतक, भारत के स्टंप तक 174 रन
केएल राहुल और कप्तान शुभमन गिल की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया. इस साझेदारी को अब तक कितना खास माना जाए, यह बताना मुश्किल है. दोनों ने शून्य से शुरुआत करते हुए टीम इंडिया को 174 के स्कोर तक पहुंचाया. इंग्लैंड ने पहली पारी में 311 रनों की बड़ी बढ़त बना ली है. ऐसे में पांचवें दिन कोई चमत्कार ही अब इस मैच को परिणाम तक पहुंचा सकता है. लंच के बाद पूरे दिन गिल और राहुल ने अंग्रेज गेंदबाजों को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. लंच से पहले 0/2 के स्कोर पर एकजुट होकर, उन्होंने दिन का ज्यादातर समय बल्लेबाजी की है. स्टंप्स तक भारत का स्कोर 174/2 है. 137 रनों के अंतर को पाटने के लिए अभी भी बहुत कुछ करना बाकी है, लेकिन उन्होंने शनिवार को वो कर दिखाया जो जरूरी था.
कप्तान गिल ने जड़ा पचासा, अब भी भारत 225 रन पीछे
कप्तान शुभमन गिल ने अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने 77 गेंद पर 8 चौके की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया. भारत अब भी 225 रन पीछे है. भारत को गिल से एक बड़ी पारी की जरूरत है. दूसरे छोर पर राहुल भी अच्छे लय में नजर आ रहे हैं. राहुल में भी बड़ी पारी खेलने की काबलियत है.
गिल और राहुल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल ने अर्धशतकीय साझेदारी कर ली है. टीम इंडिया बवे हुए दो सेशन में 311 रनों की बढ़त को बराबर करना चाहेगी. लंच तक दो विकेट गंवाने के बाद भारत एक समय काफी कमजोर स्थिति में दिख रहा था, लेकिन लंच के बाद वापस आकर कप्तान गिल ने तेजी से रन बनाने शुरू किए, जबकि राहुल दूसरी छोर पर रक्षात्मक तरीके से खेल रहे हैं.
साई सुदर्शन गोल्डन डक का शिकार
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए साई सुदर्शन ने पहली ही गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया है. भारत को बिना खाता खुले दो विकेट का नुकसान हो गया है. कप्तान शुभमन गिल केएल राहुल का साथ देने क्रीज पर आए हैं. क्रिस वोक्स ने लगातार दो गेंद पर दो विकेट चटकाए.
भारत को पहले ही ओवर में पहला झटका, जायसवाल आउट
दूसरी पारी में भारत को पहले ही ओवर में पहला झटका लगा है. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले आउट हो गए हैं. क्रिस वोक्स की गेंद पर जो रूट ने एक शानदार कैच लपका. भारत के लिए यह बहुत बड़ा झटका है.
पहली पारी में इंग्लैंड ने 311 रनों की ली बढ़त
इंग्लैंड ने पहली पारी में 669 रनों का बढ़ा स्कोर बनाया है. जो रूट के 150 रन और कप्तान बेन स्टोक्स के शतक ने इंग्लैंड को पहली पारी में 311 रनों की बढ़त लेने में मदद की. रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट चटकाए, जबकि वॉशिंगटन सुंदर और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट अपने नाम किए. भारत अब दूसरी पारी में खेलने उतरेगा तो उसे पहले 311 रन बनाकर स्कोर बराबर करना होगा. मैच पर अब तक इंग्लैंड ने मजबूत पकड़ बना रखी है.
बेन स्टोक्स ने जड़ा शतक
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने शतक जड़ दिया है. उन्होंने इसी टेस्ट में स्टोक्स ने पांच विकेट भी चटकाए थे. वह एक ही टेस्ट में शतक और पांच विकेट चटकाने वाले इंग्लैंड के चौथे क्रिकेटर बन गए हैं. इसके साथ ही स्टोक्स एक ही टेस्ट में शतक और पांच विकेट चटकाने वाले दुनिया के पांचवें कप्तान बन गए हैं.
मुश्ताक मोहम्मद (पाकिस्तान) बनाम वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन, 1977
इमरान खान (पाकिस्तान) बनाम भारत, फैसलाबाद, 1983
बेन स्टोक्स (इंग्लैंड) बनाम भारत, मैनचेस्टर, 2025*
बुमराह ने लियाम डॉसेन को किया क्लीन बोल्ड
जसप्रीत बुमराह ने चौथे दिन के पहले सेशन में टीम इंडिया को एक सफलता दिलाई है. लियाम डॉसन के रूप में इंग्लैंड को आठवां झटका लगा है. हालांकि, एक बड़े खतरे के रूप में कप्तान बेन स्टोक्स अब भी क्रीज पर मौजूद हैं और शतक के बेहद करीब हैं. भारत को जल्दी-जल्दी दो और विकेट चटकाने होंगे. वैसे भी इंग्लैंड की बढ़त 200 रनो के पार पहुंच गई है. भारत को दूसरी पारी में भी बेहतरीन बल्लेबाजी करनी होगी, तभी मैच पर भारत की पकड़ बनेगी.
मैदान पर मुश्किलें थमी नहीं हैं
बुमराह को लेकर चिंता तब और बढ़ गई जब उनके सीढ़ियों पर फिसलने की खबरें सामने आईं, जिससे उन्हें दूसरे सत्र के दौरान कुछ समय के लिए मैदान से बाहर रहना पड़ा था. उन्होंने दिन की शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन अंत तक उनकी लय कमजोर पड़ गई. उनके खाते में सिर्फ जेमी स्मिथ को आउट करने वाली गेंद जैसी कुछ झलकियाँ ही रहीं.
अंशुल कंबोज बेहद साधारण नजर आए, शार्दुल ठाकुर तो मुश्किल से दिखे और सिराज ने एक बार फिर रन लुटाए. पूरी सीरीज में बुमराह ही इकनॉमिकल रहे थे, लेकिन इस मैच में उनकी लय खो-सी गई है. ऐसे में अगर भारत को इस मैच से कुछ हासिल करना है, तो उसे सिर्फ रणनीति ही नहीं, किस्मत का भी भरपूर साथ चाहिए होगा.
भारत के पास क्या विकल्प हैं?
भारत के लिए रास्ता साफ है कि इंग्लैंड को जल्द से जल्द ऑलआउट करें, फिर आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 80-90 ओवरों में 400 से ज्यादा रन बनाएं और फिर लगभग 200 रन का लक्ष्य रखकर उसका बचाव करें.
लेकिन सवाल यह है क्या यह संभव है? क्या यह रणनीति व्यावहारिक है?
लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन उसने वहाँ भी कड़ा संघर्ष किया था. भले ही नतीजा हार रहा हो, लेकिन टीम का जुझारूपन काबिले-तारीफ था. अब जब भारत सीरीज में 1-2 से पिछड़ा हुआ है, तो मैदान पर फिर से उसी जज्बे और निश्चय के साथ उतरने के लिए गहरी मानसिक मजबूती की जरूरत होगी.
पिच रिपोर्ट:
चेतेश्वर पुजारा ने बताया कि, पिच पर कल असमान उछाल देखने को मिला और सतह पर कई दरारें नजर आईं. धूप के कारण पिच सूखती रही, जिससे यह और खुरदरी हो गई है. नई गेंद के इस्तेमाल के बाद पिच थोड़ी स्थिर हो सकती है, लेकिन खुरदरापन बल्लेबाजों के लिए चिंता का विषय बना रहेगा. भारत की बल्लेबाजी क्रम में पाँच बाएँ हाथ के बल्लेबाज मौजूद हैं, ऐसे में लियाम डॉसन रफ एरिया को निशाना बनाकर उन्हें परेशान कर सकते हैं. फिलहाल आसमान में बादल छाए हुए हैं, जिससे स्विंग मिलने की संभावना बढ़ जाती है. अगर भारत नई गेंद से आक्रामक लाइन लेंथ अपनाता है, तो विकेट धीमा हो सकता है.