ओली पोप ने मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस की. ओली पोप तीसरे दिन के खेल के बाद मैनचेस्टर में मुस्कुराते नजर आए, उन्होंने जो रूट की शानदार 150 रन की पारी की जमकर सराहना की. पोप ने कहा, “रूटी (जो रूट) की पारी टीम के लिए बिल्कुल वैसी थी जैसी हमें चाहिए थी. उन्हें बल्लेबाजी करते देखना एक सुखद अनुभव होता है. वो जिस तरह हर बार टीम को संभालते हैं, वह अविश्वसनीय है. पिछले चार-पांच वर्षों में उन्होंने गजब की संख्या में शतक बनाए हैं. वह लगातार बेहतर हो रहे हैं.”
क्या रूट तोड़ेंगे सचिन का रिकॉर्ड?
रूट की 150 रन की पारी सिर्फ मैच के लिहाज से ही नहीं, बल्कि ऐतिहासिक भी रही. इस पारी से वह टेस्ट क्रिकेट में रिकी पोंटिंग को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. अब उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं. पोप ने हंसते हुए कहा, “वो मील के पत्थरों को लेकर ज्यादा उत्साहित नहीं होते. लेकिन यह एक खास उपलब्धि है, टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बनना. मुझे यकीन है उन्हें इसका अंदाजा था.” जब पोप से पूछा गया कि क्या रूट सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे, तो उन्होंने इस संभावना को नकारा नहीं. उन्होंने कहा, “जिस तरह से वो बल्लेबाजी कर रहे हैं, मुझे पूरा यकीन है कि वो नंबर 1 बनने के लिए प्रेरित होंगे. उनमें वो भूख है.”
इंग्लैंड ने बढ़ाई बढ़त और कसा शिकंजा
इंग्लैंड ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 186 रन की बढ़त के साथ मजबूत स्थिति बना ली, जिसमें रूट और स्टोक्स की प्रमुख भूमिका रही. पोप ने बेन स्टोक्स की जुझारूपन की भी तारीफ की, जो क्रैम्प्स से जूझते हुए मैदान में डटे रहे. पोप ने बेन स्टोक्स की फिटनेस पर भी अपडेट दिया, जो क्रैम्प्स के कारण कुछ देर के लिए मैदान से बाहर हो गए थे. उन्होंने कहा, “वो ठीक हैं, बस थोड़ा क्रैम्प हो गया था. उन्होंने जितनी गेंदबाजी की और खुद को झोंका, वो काबिले-तारीफ है. लेकिन वो कल के लिए तैयार रहेंगे.”
पोप खुद भी इस पारी में रूट के साथ 144 रन की साझेदारी कर 71 रन बनाकर आउट हुए थे. उन्होंने इंग्लैंड के सीनियर खिलाड़ियों के नेतृत्व की प्रशंसा की, जो इस सीरीज को निर्णायक बनाने वाले टेस्ट में मोर्चा संभाले हुए हैं. रूट के रिकॉर्ड और स्टोक्स के जज्बे के साथ, इंग्लैंड ओल्ड ट्रैफर्ड में मुकाबले पर मजबूती से पकड़ बना चुका है. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत के 358 रन के जवाब में इंग्लैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 544 रन बना लिए हैं. अब इंग्लैंड भारत से 186 रन आगे है.
ये भी पढ़ें:-
क्या चिन्नास्वामी स्टेडियम से छिन जाएगी महिला वर्ल्ड कप की मेजबानी, ‘भगदड़’ रिपोर्ट आई सामने
Watch: फील्डिंग में ब्लंडर, जो रूट को मिला जीवनदान; इस डेब्यूटेंट पर भड़के जडेजा
‘अगर टूटा भी है तो…’, जब शास्त्री ने पंत से पूछा- क्या आप खेलोगे; दिया ये जवाब