IND vs ENG इंग्लैंड के खिलाफ एक-दो नहीं पूरी 5 इंडियन टीम करेंगी घमासान, देखें दौरे का पूरा ब्यौरा

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरू होगी, लेकिन विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास के बाद टीम के प्रदर्शन को लेकर उत्सुकता है. इस दौरे पर सिर्फ सीनियर टीम ही नहीं, बल्कि इंडिया अंडर-19, इंडिया-ए, महिला टीम और दिव्यांग टीम भी इंग्लैंड जाएंगी.

By Anant Narayan Shukla | May 23, 2025 11:18 AM
an image

IND vs ENG: जून में होने वाली टेस्ट सीरीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. यह 5-मैच की टेस्ट सीरीज भारत और इंग्लैंड की बीच खेली जाएगी. हाल ही में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिए है. ऐसे में सभी फैंस उत्सुक है यह जानने के लिए कि इन दोनों महारथियों के बिना भारत का प्रदर्शन कैसा रहेगा. हालाांक भारत और इंग्लैंड के बीच केवल यही सीरीज नहीं खेली जाएगी. भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ एक-दो नहीं, पूरी पाँच टीमें दौरा करेंगी. इसमें में इंडिया सीनियर, इंडिया अंडर-19, इंडिया-ए, महिला टीम और इंडिया दिव्यांग टीम शामिल हैं. 

भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरू होने वाली है. हालांकि BCCI ने अब तक टीम इंडिया का फैसला नहीं किया है उन्होंने बाकी टीमें चुन ली है. हाल ही में BCCI ने भारत की अन्डर-19 टीम की घोषणा की है. इस टीम में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी और चेन्नई में मिड सीजन शामिल किए गए आयुष म्हात्रे भी शामिल हैं. आइए देखते है भारत की कौन-कौन सी टीमें इंग्लैंड का दौरा करेंगी. 

IND vs ENG: इंडिया ए vs इंग्लैंड लायन्स 

इन दोनों टीमों के बीच सबसे पहले 2 फर्स्ट-क्लास मैच खेले जाएंगे. इस सत्र का पहला मैच 30 मई को कैन्टरबरी में खेला जाएगा और दूसरा मैच 6 जून को नॉर्थहेम्पशायर में. इन मैचों के लिए दोनों टीमें तय की जा चुकी है. भारतीय टीम की बागडोर अभिमन्यु ईश्वरन के हाथों में सौपी गई है. इंग्लैंड लॉयंस के अलावा यह भारत की सीनियर टीम के साथ भी एक मैच खेलगी.  

IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 

20 जून से होने वाले भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का इंतेजार सभी दिल थाम कर रहे हैं. इस सत्र में 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे जिसकी शुरुआत लीड्स से की जाएगी. बाकी के मैच एजबैस्टन, लॉर्ड्स, ओल्ड ट्रैफोर्ड और ओवल में खेले जाएंगे. इसी के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप एक बार फिर शुरू हो जाएगी. यह सीरीज 4 अगस्त तक चलेगी. इस सत्र में भारतीय टीम का नेतृत्व एक नए कप्तान को दिया जाएगा. हालांकि अब तक BCCI ने इसपर कोई जानकारी नहीं दी है. 

IND vs ENG: वीमेंस सीरीज 

भारतीय महिला टीम जून के अंत में इंग्लैंड जाने वाली है. इस टीम का नेतृत्व हरमनप्रीत कौर के हाथों में थमाया गया है. इनके नेतृत्व में भारत 5 T20 मैच खेलेगी जो 28 जून से शुरू होंगे. इसके बाद, 16 जुलाई से भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैच की वन-डे सीरीज खेली जाएगी.  अकटूबर में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए यह सीरीज एक अच्छा अभ्यास साबित हो सकता है. दोनों ही देशों ने इस सत्र की अपनी टीमें शन ली है. 

IND vs ENG: अंडर-19 टीम 

सीनियर टीम के साथ इंग्लैंड के मैदानों पर जूनियर टीम भी अपना जलवा बिखेरेगी. भारत की अन्डर-19 टीम में आयुष म्हात्रे और वैबहव सूर्यवंशी जैसे जाबाज खिलाड़ी शामिल है. दोनों ही खिलाड़ियों ने IPL में अपना यश साबित कर दिया और अब अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से इंग्लैंड के गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने को तैयार है.  आयुष म्हात्रे को इस टीम की कप्तानी की कमान सौंपी गई है. उनके नेतृत्व में यह टीम जून में इंग्लैंड का दौरा करेगी. 24 जून को 50 प्रैक्टिस मैचों से इस सत्र की शुरुआत की जाएगी. इसके बाद 27 जून से इस सत्र के 5 यूथ ओडीआई मैच  खेले जाएंगे. इसके साथ ही इस सत्र का अंत चार-चार दिन के दो मैचों के साथ किया जाएगा. यह मैच 12 जुलाई से खेले जाएंगे. 

IND vs ENG: दिव्यांग टीम का इंग्लैंड दौरा 

इन सभी के साथ भारत और इंग्लैंड की दिव्यंग टीमों को भी खेलने का मौका दिया जाएगा. यह सीरीज 21 जून से शुरू की जाएगी जिसकी शुरुआत एक T20 मुकाबले से होगी. इस सत्र में दोनों देशों के दिव्यंगजन खेलेंगे. टीम में शारीरिक अक्षम, समझने में अक्षम और सुनने में अक्षम खिलाड़ियों को खेलने का मौका दिया जाएगा. इन दोनों टीमों के बीच 7 T20 मैच खेले जाएंगे. 

रिपोर्ट- ऋषिका पोद्दार 

भारत से पंगा लेना पड़ा भारी, पाकिस्तान को लगा एक और झटका, अब PSL 2025 में नहीं मिल पाएगी ये सुविधा

CSK ड्रेसिंग रूम में धोनी से मिलने पहुंचे वैभव सूर्यवंशी, फिर से छुए धोनी के पैर, वायरल हुआ वीडियो

रोहित-विराट के बाद शमी-बुमराह का झटका, टीम इंडिया की घोषणा से पहले आई बुरी खबर, रिपोर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version