IND vs ENG 5th Test Day Highlights: भारतीय टीम में वापसी कर रहे करुण नायर ने अर्धशतक जड़ा, लेकिन गस एटकिंसन और जोश टंग की धारदार गेंदबाजी से इंग्लैंड ने पांचवें और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के वर्षा से प्रभावित पहले दिन गुरुवार को मेहमान टीम का पहली पारी में स्कोर छह विकेट पर 204 रन करके अपना पलड़ा भारी रखा. एटकिंसन (31 रन पर दो विकेट) और टंग (47 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने भारत ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और गेंदबाजी की अनुकूल परिस्थितियों में नायर के अलावा उसका कोई अन्य बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया. बारिश के कारण पहले दिन 64 ओवर का ही खेल संभव हो पाया. भारत ने 153 रन पर छह विकेट गंवा दिए थे जिसके बाद नायर (नाबाद 52 रन, 98 गेंद, सात चौके) और वॉशिंगटन सुंदर (नाबाद 19 रन) ने सातवें विकेट के लिए 51 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को वापसी दिलाने का प्रयास किया. भारत के लिए पहले दो सत्र की तरह तीसरे सत्र में भी शुरुआत अच्छी नहीं रही. एक छोर पर टिककर खेल रहे साई सुदर्शन (38) टंग की शानदार आउटस्विंगर पर विकेटकीपर जेमी स्मिथ के हाथों लपके गए जिससे भारत का स्कोर चार विकेट पर 101 रन हो गया. नायर ने टंग के अगले ओवर में दो चौके मारे लेकिन इस तेज गेंदबाज ने रवींद्र जडेजा (09) को स्मिथ के हाथों कैच कराके भारत को पांचवां झटका दिया. जडेजा ने चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद शतक जड़कर वाशिंगटन के साथ मिलकर भारत को हार से बचाया था. ध्रुव जुरेल 19 रन की पारी के दौरान अच्छी लय में नजर आए. वह गस एटकिंसन की अंदर आती गेंद पर पगबाधा होने से बचे लेकिन अगली गेंद पर दूसरी स्लिप में हैरी ब्रूक को कैच दे बैठे.
लाइव अपडेट
पहले दिन का खेल खत्म, 204 पर भारत ने गंवाए 6 विकेट
टीम इंडिया के लिए पांचवें टेस्ट का पहला दिन बेहद खराब रहा. बारिश प्रभावित दिन में भारत ने अपने 6 विकेट गंवा दिए और केवल 204 रन ही बन सके. भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर और करुण नायर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. करुण नायर ने अपना अर्धशतक पूरा किया. दोनों के बीच पहले दिन 51 रनों की साझेदारी हुई है.
करुण नायर ने जड़ा पचासा, भारत का स्कोर 200 के पार
टीम इंडिया को करुण नायर और वॉशिंगटन सुंदर से बड़ा सहयोग मिला है. करुण नायर ने खेल की समाप्ति से थोड़ा पहले अर्धशतक जड़ दिया है. उनकी पारी के दम पर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंच गया है. दूसरे छोर पर ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर नायर का बेहतर साथ दे रहे हैं. भारत अपने 6 विकेट पहले ही गंवा चुका है.
टीम इंडिया को छठा झटका, ध्रुव जुरेल आउट
ध्रुव जुरेल के रूप में टीम इंडिया को पहली पारी में छठा झटका लगा है. टीम इंडिया का स्कोर अब भी 200 रन से भी कम है. भारत ने लगातार विकेट गंवाए और पहले ही दिन घुटने टेक दिए. दिग्गज बल्लेबाज छोटे-छोटे स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. वॉशिंगटन सुंदर बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए हैं. दूसरी छोर पर उनका साथ देने के लिए करुण नायर मौजूद हैं.
टीम इंडिया को छठा झटका, ध्रुव जुरेल आउट
ध्रुव जुरेल के रूप में टीम इंडिया को पहली पारी में छठा झटका लगा है. टीम इंडिया का स्कोर अब भी 200 रन से भी कम है. भारत ने लगातार विकेट गंवाए और पहले ही दिन घुटने टेक दिए. दिग्गज बल्लेबाज छोटे-छोटे स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. वॉशिंगटन सुंदर बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए हैं. दूसरी छोर पर उनका साथ देने के लिए करुण नायर मौजूद हैं.
भारत का पांचवां विकेट गिरा, जडेजा आउट
IND vs ENG 5th Test Day 1 Live Score Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पांचवें टेस्ट मैच में टीम इंडिया की हालत खराब हो चुकी है. इस मैच में भारतीय टीम के पांच विकेट गिर चुके हैं टीम का स्कोर 123 रन हो चुका है. रवींद्र जडेजा 9 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं. क्रीज पर करुण नायर और ध्रुव जुरेल मौजूद हैं.
भारत का चौथा विकेट गिरा, सुदर्शन आउट
IND vs ENG 5th Test Day 1 Live Score Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे आखिरी टेस्ट मैच में टीम इंडिया को चौथा झटका लग चुका है. साई सुदर्शन 38 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. टीम का स्कोर 101 रन चार विकेट के नुकसान पर है.
भारत का स्कोर 100 रन पहुंचा
IND vs ENG 5th Test Day 1 Live Score Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पांचवें टेस्ट मैच में टीम इंडिया का स्कोर 100 रन तीन विकेट के नुकसान पर पहुंच चुका है. क्रीज पर सुदर्शन और नायर मौजूद हैं.
बारिश के बाद खेल शुरू, भारत का स्कोर 91 रन
IND vs ENG 5th Test Day 1 Live Score Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच बारिश के बाद एक बार फिर से खेल शुरू हो चुका है. क्रीज पर करूण नायर और साई सुदर्शन मौजूद है. टीम इंडिया का स्कोर 91 रन तीन विकेट हो चुका है.
बारिश के कारण फिर खेल रूका, स्कोर 85 रन
IND vs ENG 5th Test Day 1 Live Score Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पांचवें टेस्ट मैच में टीम इंडिया का स्कोर 85 रन तीन विकेट के नुकसान पर हो चुका है. एक बार फिर बारिश के कारण खेल को रोका गया है. अभी क्रीज पर साई सुदर्शन और करुण नायर खेल रहे है. इंग्लैंड की ओर से वोक्स और एटकिंसन को एक-एक सफलता मिली.
भारत का तीसरा विकेट गिरा, कप्तान गिल आउट
IND vs ENG 5th Test Day 1 Live Score Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पांचवें टेस्ट मैच में टीम इंडिया का स्कोर 83 रन तीन विकेट के नुकसान पर हो चुका है. कप्तान शुभमन गिल 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. क्रीज पर साई सुदर्शन 28 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
लंच के बाद खेल शुरू, क्रीज पर गिल और साई
IND vs ENG 5th Test Day 1 Live Score Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट मैच में पहले दिन का दूसरा सेशन शुरू हो गया है. टीम इंडिया का स्कोर 72 रन दो विकेट के नुकसान पर है. अभी क्रीज पर कप्तान शुभमन गिल 15 रन और साई सुदर्शन 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 34 रन की साझेदारी हो चुकी है.
लंच ब्रेक तक इंडिया का स्कोर 72 रन
IND vs ENG 5th Test Day 1 Live Score Updates: आखिरी टेस्ट मैच में पहले का लंच ब्रेक हो चुका है. टीम इंडिया का स्कोर 72 रन 2 विकेट के नुकसान पर हो चुका है. भारत की ओर से क्रीज पर कप्तान गिल 15 रन बनाकर और साई सुदर्शन 25 रन बनाकर खेल रहे है. वहीं इस मैच की पहली पारी में यशस्वी 2 रन बनाकर आउट हुए थे और केएल राहुल भी 14 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटे.
केएल राहुल आउट, भारत का दूसरा विकेट गिरा
IND vs ENG 5th Test Day 1 Live Score Updates: पांचवें टेस्ट मैच में टीम इंडिया का दूसरा विकेट गिर गया है. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए है. टीम इंडिया का स्कोर 38 रन 2 विकेट के नुकसान पर हो गया है. क्रीज पर कप्तान शुभमन गिल उतरे हैं. आज गिल के पास कई रिकॉर्ड बनाने का मौका है.
भारतीय टीम को साझेदारी की जरूरत
IND vs ENG 5th Test Day 1 Live Score Updates: पांचवें टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने पहला विकेट ज्दी खो दिया है. यशस्वी 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए है, अभी टीम का स्कोर 33 रन एक विकेट के नुकसान पर हो चुका है. क्रीज पर केएल राहुल 13 रन बनाकर और साई सुदर्शन 5 रन पर खेल रहे हैं. टीम इंडिया को इस वक्त एक बड़ी साझेदारी की जरूरत है.
भारत का पहला विकेट गिरा, जायसवाल आउट
IND vs ENG 5th Test Day 1 Live Score Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे आखिरी टेस्ट मैच में भारत को पहला झटका लग चुका है. टीम का स्कोर 10 रन एक विकेट के नुकसान पर है. यश्स्वी जायसवाल 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
टीम इंडिया ने किए चार बदलाव
IND vs ENG 5th Test Day 1 Live Score Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में चार बदलाव किए हैं. टीम में ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर, अंशुल कंबोज और जसप्रीत बुमराह को नहीं खिलाया गया है. उनकी जगह ध्रुव जुरेल, करुण नायर और प्रसिद्ध कष्णा को टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा आकाश दीप की टीम में दोबारा वापसी हुई है.
भारत का प्लेइंग XI: शुभमन गिल (कप्तान),यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज.
टीम इंडिया ने किए चार बदलाव
IND vs ENG 5th Test Day 1 Live Score Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में चार बदलाव किए हैं. टीम में ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर, अंशुल कंबोज और जसप्रीत बुमराह को नहीं खिलाया गया है. उनकी जगह ध्रुव जुरेल, करुण नायर और प्रसिद्ध कष्णा को टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा आकाश दीप की टीम में दोबारा वापसी हुई है.
भारत का प्लेइंग XI: शुभमन गिल (कप्तान),यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज.
इंग्लैंड ने टॉस जीता, भारत की बल्लेबाजी
IND vs ENG 5th Test Day 1 Live Score Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच के टॉस को एक बार फिर भारतीय कप्तान शुभमन गिल हार चुके हैं. सीरीज का पांचवा और अंतिम टॉस भी इंग्लैंड के पक्ष में गया और इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया है. भारतीय टीम ओवल में पहले बल्लेबाजी करती नजर आएगी.
IND vs ENG 5th Test Day 1 Live Score Updates: लंदन वेदर रिपोर्ट
Accuweather के मुताबिक, लंदन में पूरे दिन बारिश की संभावना 96% तक है. स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक येलो अलर्ट जारी है, जिसका मतलब है कि दिनभर तेज बारिश और गरज-तूफान की स्थिति बनी रह सकती है. सुबह 10 बजे बारिश की संभावना 49% है, जो दोपहर 1 बजे तक 65% तक पहुंच रही है. दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक भी बारिश के आसार 50% से ऊपर रहेंगे. ऐसे में पूरे दिन खेल पर बारिश का खतरा मंडराता रहेगा.
केनिंग्टन ओवल में बारिश की संभावनाए
सुबह 10 बजे - 68%
सुबह 11 बजे - 65%
दोपहर 12 बजे - 73%
दोपहर 1 बजे - 49%
दोपहर 2 बजे - 49%
दोपहर 3 बजे - 64%
शाम 4 बजे - 71%
शाम 5 बजे - 40%
शाम 6 बजे - 34%
IND vs ENG 5th Test Day 1 Live Score Updates: लंदन वेदर रिपोर्ट
Accuweather के मुताबिक, लंदन में पूरे दिन बारिश की संभावना 96% तक है. स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक येलो अलर्ट जारी है, जिसका मतलब है कि दिनभर तेज बारिश और गरज-तूफान की स्थिति बनी रह सकती है. सुबह 10 बजे बारिश की संभावना 49% है, जो दोपहर 1 बजे तक 65% तक पहुंच जाती है. दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक भी बारिश के आसार 50% से ऊपर रहेंगे. ऐसे में पूरे दिन खेल पर बारिश का खतरा मंडराता रहेगा.
केनिंग्टन ओवल में बारिश की संभावनाए
सुबह 10 बजे - 68%
सुबह 11 बजे - 65%
दोपहर 12 बजे - 73%
दोपहर 1 बजे - 49%
दोपहर 2 बजे - 49%
दोपहर 3 बजे - 64%
शाम 4 बजे - 71%
शाम 5 बजे - 40%
शाम 6 बजे - 34%
IND vs ENG 5th Test Day 1 Live Score Updates: लंदन वेदर रिपोर्ट
Accuweather के मुताबिक, लंदन में पूरे दिन बारिश की संभावना 96% तक है. स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक येलो अलर्ट जारी है, जिसका मतलब है कि दिनभर तेज बारिश और गरज-तूफान की स्थिति बनी रह सकती है. सुबह 10 बजे बारिश की संभावना 49% है, जो दोपहर 1 बजे तक 65% तक पहुंच रही है. दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक भी बारिश के आसार 50% से ऊपर रहेंगे. ऐसे में पूरे दिन खेल पर बारिश का खतरा मंडराता रहेगा.
केनिंग्टन ओवल में बारिश की संभावनाए
सुबह 10 बजे - 68%
सुबह 11 बजे - 65%
दोपहर 12 बजे - 73%
दोपहर 1 बजे - 49%
दोपहर 2 बजे - 49%
दोपहर 3 बजे - 64%
शाम 4 बजे - 71%
शाम 5 बजे - 40%
शाम 6 बजे - 34%
IND vs ENG 5th Test Day 1 Live Score Updates: लंदन का मौसम
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और आखिरी मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस 3:00 बजे होगा. हालांकि, क्रिकेट फैंस के लिए मौसम से जुड़ी चिंता की खबर है कि लंदन में आज बारिश का येलो अलर्ट जारी है, जिससे खेल के दौरान बार-बार व्यवधान पड़ सकता है. स्थानीय समयानुसार सुबह 11 बजे होने वाले टॉस के समय भी बारिश की संभावना काफी अधिक है.
IND vs ENG 5th Test Day 1 Live Score Updates: भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
टीम में सबसे साफ बदलाव ध्रुव जुरेल का चोटिल ऋषभ पंत की जगह शामिल होना है. वहीं तेज गेंदबाज आकाशदीप की वापसी तय मानी जा रही है, जबकि बुमराह को आराम देने की संभावना है. हालांकि कप्तान शुभमन गिल ने अंतिम संयोजन को लेकर अपने पत्ते खुले नहीं किए हैं. इस स्थिति में अंशुल कंबोज की जगह लेने के लिए भारत को प्रसिद्ध कृष्णा या अर्शदीप सिंह में से किसी एक को चुनना पड़ सकता है, जिन्होंने मैनचेस्टर में अपने टेस्ट करियर की धीमी शुरुआत की थी. पिच के मिजाज और टीम के संयोजन को देखते हुए कुलदीप यादव को एक बार फिर बाहर बैठना पड़ सकता है.
संभावित एकादश: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा/अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज
IND vs ENG 5th Test Day 1 Live Score Updates: आखिरी टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड ने आखिरी टेस्ट के लिए अपनी टीम में चार बदलाव किए हैं. कप्तान बेन स्टोक्स सहित, जोफ्रा आर्चर, लियाम डॉसन और ब्रायडन कार्से बाहर हो गए हैं. स्टोक्स की जगह ओली पोप टीम की कमान संभालेंगे, जबकि तेज गेंदबाजी को धार देने के लिए गस एटकिंसन और जोश टंग लौटे हैं.
इंग्लैंड टीम: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रुक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जोश टंग
IND vs ENG 5th Test Day 1 Live Score Updates: ओवल में टीम इंडिया का आखिरी मैच
भारत ने ओवल में 15 टेस्ट मैचों में से केवल दो (1971 और 2021) जीते हैं. उन्होंने 2021 में यहां इंग्लैंड को हराया लेकिन अपना आखिरी मैच, 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल, हार गए थे.
IND vs ENG 5th Test Day 1 Live Score Updates: ब्रैडमैन के रिकॉर्ड से गिल 89 रन दूर
शुभमन गिल के पास कप्तान के रूप में डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. अपनी पहली सीरीज में कप्तान के तौर पर एक सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने के रिकॉर्ड से गिल 89 दूर हैं. शुभमन गिल ने 4 टेस्टों मैचों में 722 रन बनाए हैं. जबकि एशेज 1936/37 में सर डॉन ब्रैडमैन ने 810 रन बनाए थे.
IND vs ENG 5th Test Day 1 Live Score Updates: ब्रैडमैन के रिकॉर्ड से गिल 89 रन दूर
शुभमन गिल के पास कप्तान के रूप में डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. अपनी पहली सीरीज में कप्तान के तौर पर एक सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने के रिकॉर्ड से गिल 89 दूर हैं. शुभमन गिल ने 4 टेस्टों मैचों में 722 रन बनाए हैं. जबकि एशेज 1936/37 में सर डॉन ब्रैडमैन ने 810 रन बनाए थे.
IND vs ENG 5th Test Day 1 Live Score Updates: ओवल में टीम इंडिया का आखिरी मैच
भारत ने ओवल में 15 टेस्ट मैचों में से केवल दो (1971 और 2021) जीते हैं. उन्होंने 2021 में यहां इंग्लैंड को हराया लेकिन अपना आखिरी मैच, 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल, हार गए थे.
IND vs ENG 5th Test Day 1 Live Score Updates: भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैचों में हेड-टू-हेड
कुल मुकाबले: 140
भारत की जीत: 36
इंग्लैंड की जीत: 53
ड्रॉ: 51
IND vs ENG 5th Test Day 1 Live Score Updates: भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैचों में हेड-टू-हेड
कुल मुकाबले: 140
भारत की जीत: 36
इंग्लैंड की जीत: 53
ड्रॉ: 51
IND vs ENG 5th Test Day 1 Live Score Updates: द ओवल में भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
कुल मैच खेले गए: 14
भारत की जीत: 2
इंग्लैंड की जीत: 5
ड्रॉ: 7
IND vs ENG 5th Test Day 1 Live Score Updates: भारत बनाम इंग्लैंड
टेस्ट मैचों में हेड-टू-हेड
कुल मुकाबले: 140
भारत की जीत: 36
इंग्लैंड की जीत: 53
ड्रॉ: 51
IND vs ENG 5th Test Day 1 Live Score Updates: भारत बनाम इंग्लैंड
टेस्ट मैचों में हेड-टू-हेड
कुल मुकाबले: 140
भारत की जीत: 36
इंग्लैंड की जीत: 53
ड्रॉ: 51
IND vs ENG 5th Test Day 1 Live Score Updates: भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैचों में हेड-टू-हेड
कुल मुकाबले: 140
भारत की जीत: 36
इंग्लैंड की जीत: 53
ड्रॉ: 51
IND vs ENG 5th Test Day 1 Live Score Updates: द ओवल पिच पर किसको मदद
तेज गेंदबाजों के लिए मददगार रहेगी पिच द ओवल की विकेट पारंपरिक रूप से तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है. अगर मौसम खराब रहा और आसमान में बादल छाए रहे तो पेसर्स को अतिरिक्त स्विंग और मूवमेंट मिलने की संभावना और बढ़ जाएगी. हालांकि, जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, पिच धीरे-धीरे स्पिनरों को भी मदद देने लगेगी और बल्लेबाजी करना आसान हो सकता है. हालांकि मैच के शुरुआती दिनों में बादलों से ढके हालात स्विंग गेंदबाजों के लिए बेहद मददगार साबित हो सकते हैं, जिससे मैच में एक नई चुनौती जुड़ जाएगी.
IND vs ENG 5th Test Day 1 Live Score Updates: द ओवल पिच रिपोर्ट
द ओवल के मैदान पर अब तक 112 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें से 42 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम विजयी रही है, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को 30 मौकों पर जीत मिली है. ऐसे में भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले मुकाबले में टॉस का महत्व काफी बढ़ जाएगा. संभावना यही है कि जो भी टीम टॉस जीतेगी, वह पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करे, क्योंकि इस पिच पर शुरुआती पारी में रन बनाने वाली टीम को जीत का बेहतर मौका मिलता है.
मौसम और पिच की अपडेट
लॉर्ड्स टेस्ट से ठीक तीन हफ्ते पहले लंदन तेज़ गर्मी की गिरफ्त में था, लेकिन अब मौसम में ठंडक आ गई है और टेस्ट के पहले दिन समेत कम से कम तीन दिनों तक हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है. इस सीजन ओवल में खेले गए सभी काउंटी चैंपियनशिप मुकाबलों में टीमों ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना ही बेहतर समझा, और ज्यादातर बड़े स्कोर तीसरी पारी में आए हैं. हालांकि हाल ही में एक अपवाद भी देखने को मिला जब डरहम ने सरे को बल्लेबाजी के लिए बुलाया और सरे ने डोम सिबली के शानदार तिहरे शतक के दम पर 820/9 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. उस मैच में 1400 से ज्यादा रन बने थे.
लंदन के ओवल में मौसम का माहौल
लंदन के ओवल में होने वाले इस निर्णायक टेस्ट से पहले नज़रें सिर्फ पिच और खिलाड़ियों पर ही नहीं, बल्कि आसमान पर भी टिकी हैं. इस हाई-वोल्टेज मुकाबले पर लंदन के अनिश्चित मौसम का साया मंडरा रहा है। ताजा मौसम अपडेट के मुताबिक, IND बनाम ENG 5वें टेस्ट के सभी पांचों दिनों में बारिश खलल डाल सकती है.
ओवल के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, हर दिन बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना है. तापमान 14°C से 24°C के बीच रहेगा, नमी लगभग 88% तक और हवाओं की रफ्तार 13 किमी/घंटा तक हो सकती है.
BCCI सिराज पर ध्यान दे वरना… आरपी सिंह ने इंग्लैंड सीरीज के बाद दे दी चेतावनी
जसप्रीत बुमराह के ऊपर BCCI की नजर टेढ़ी! गंभीर के इस पसंदीदा नियम से बढ़ेगी मुश्किल
‘रोहित शर्मा कब तक रहेंगे? शुभमन गिल तैयार हैं’, वनडे कप्तानी को लेकर मोहम्मद कैफ का दावा
कुत्ता, बिल्ली या सांप नहीं, लॉर्ड्स में पहुंची लोमड़ी, पूरे मैदान में लगाया चक्कर, देखें वीडियो