IND vs ENG 5th Test Day 2 Highlights: लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट में टीम इंडिया के पास सीरीज में 2-1 से पिछड़ने के बाद अच्छी वापसी की है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम का स्कोर 75 रन दो विकेट के नुकसान पर है. टीम इंडिया ने इस मैच में 52 रन की बढ़त बना ली है. क्रीज पर आकाश दीप और यशस्वी जायसवाल मौजूद है. यशस्वी 51 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं. दूसरे दिन में कुल 15 विकेट गिरे जिसमें भारत के पहली पारी में चार और दूसरी पारी में दो विकेट गिरे. वहीं इंग्लैंड की पूरी टीम भी आज सिमट गई. भारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने 4-4 विकेट हासिल किए. इसके अलावा एक विकेट आकाश दीप को मिला.
लाइव अपडेट
भारत को दूसरा झटका, सुदर्शन आउट
टीम इंडिया को दूसरी पारी में एक और झटका लग गया है. साईं सुदर्शन 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. टीम का स्कोर 70 रन दो विकेट के नुकसान पर हो गया है. क्रीज पर जायसवाल 51 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत की लीड 47 रन की हो गई है.
यशस्वी की फिफ्टी, लीड 47 रन की
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Score Updates: दूसरी पारी में भारतीय सलामी बल्लेबाज यश्स्वी जायसवाल नेे अर्शधतक लगा दिया है. टीम इंडिया का स्कोर 70 रन एक विकेट के नुकसान पर है. टीम के पास 47 रन की लीड़ हो गई है.
टीम इंडिया की लीड 32 रन
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Score Updates: टीम इइंडिया ने इंग्लैंड पर 32 रन की लीड बना ली है. टीम का स्कोर 55 रन एक विकेट के नुकसान पर हो चुका है. क्रीज पर जायसवाल और सुदर्शन मौजूद हैं.
केएल राहुल आउट, इंडिया 46 रन
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Score Updates: दूसरी पारी में टीम इंडिया का पहला विकेट गिर चुका है. केएल राहुल 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे.टीम का स्कोर 46 रन एक विकेट के नुकसान पर.
भारत की पारी शुरू, इंडिया ने बनाई लीड
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Score Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे आखिरी टेस्ट मैच में टीम इंडिया की दूसरी पारी शुरू हो चुकी है. क्रीज पर जायसवाल और राहुल मौजूद हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 28 रन की साझेदारी हो चुकी है. टीम इंडिया 5 रन की लीड भी बना चुकी है.
इंग्लैंड की पारी समाप्त, ब्रूक फिफ्टी बनाकर आउट
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Score Updates: इंग्लैंड की पारी 247 रन पर समाप्त हो गई है. इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन जैक क्रॉली ने बनाए, उन्होंने 64 रन की पारी खेली. इसके अलावा हैरी ब्रूक ने भी अर्धशतक लगाकर 53 रन टीम के लिए बनाए. भारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने चार-चार विकेट हासिल किए. इंग्लैंड ने इस पारी में 23 रन की बढ़त हासिल की है.
हैरी ब्रूक की फिफ्टी, इंग्लैंड 247 रन
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Score Updates: इंग्लैंड की ओर से हैरी ब्रूक ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. टीम इंडिया ने इंग्लैंड के 8 विकेट गिरा दिए है. इंग्लैंड का स्कोर 247 रन हो चुका है.
बारिश के बाद मैच शुरू, इंग्लैंड 243 रन
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Score Updates: मैच में बारिश के बाद खेल शुरू हो चुका है. इंग्लैंड टीम के 8 विकेट पर 243 रन हो चुके हैं. क्रीज पर हैरी ब्रूक और जोश टंग खेल रहे हैं. ब्रूक 49 रन पर नाबाद खेल रहे हैं. टीम के पास 19 रन की बढ़त है.
बारिश के कारण मैच रुका
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Score Updates: ओवल टेस्ट के दूसरे दिन के खेल में एक बार फिर से बारिश ने बाधा डाली है. दूसरे दिन के तीसरे सेशन के खेल में बारिश आने से मैच रूक गया है. इंग्लैंड का स्कोर 242 रन 8 विकेट के नुकसान पर हो गया है. इसके साथ ही इंग्लिश टीम ने 18 रन की बढ़त बना ली है. भारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 विकेट हासिल किए हैं.
इंग्लैंड का आठवां विकेट गिरा, एटकिंसन आउट
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Score Updates: पांचवे टेस्ट मैच में इंग्लैेंड ने अपना आठवां विकेट गवां दिया है. टीम का स्कोर 235 रन हो चुका है. भारत के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने चार विकेट हासिल कर लिए हैं. गस एटकिंसन 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
टी ब्रेक, इंग्लैंड के सात विकेट गिरे, ओवर्टन आउट
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Score Updates: पांचवे टेस्ट के दूसरे दिन का दूसरा सेशन खत्म हो गया है. टी ब्रेक तक इंग्लैंड की टीम 7 विकेट खोकर 215 रन बना चुकी है. इस पारी में भारत के लिए मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृषणा ने 3-3 विकेट हासिल किए हैं. इंग्लैंड भारत के स्कोर से अभी 9 रन पीछे है. क्रीज पर हैरी ब्रूक 33 रन बनाकर खेल रहे हैं.
इंग्लैंड के पांच विकेट गिरे, सिराज को मिला तीसरा विकेट
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Score Updates: पांचवें टेस्ट मैच के दूसरे सेशन में भारतीय बॉलर्स ने इंग्लैंड की टीम पर कुछ हद तक दवाब बनाया है. इंग्लैंड ने अपना पांचवां विकेट खो दिया है. मोहम्मद सिराज को इस पारी का तीसरा विकेट जैकब बेथल के रूप में मिला है. इंग्लैंड का स्कोर 195 रन पांच विकेट के नुकसान पर हो चुका है. क्रीज पर हैरी ब्रूक मौजूद हैं.
जो रूट आउट, भारत को मिला चौथा विकेट
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Score Updates: इंग्लैंड की टीम का चौथा विकेट गिर चुका है. जो रूट 29 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. मोहम्मद सिराज में भारत को चौथी सफलता दिलाई. इंग्लैंड का स्कोर 175 रन चार विकेट के नुकसान पर है.
इंग्लैंड 150 रन के पार
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Score Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे आखिरी टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने तीन विकेट हासिल कर लिए हैं. इंग्लैंड का स्कोर 154 रन हो चुका है. क्रीज पर जो रूट और हैरी ब्रूक मौजूद है.
इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप आउट
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Score Updates: ओवल टेस्ट में इंग्लंड की टीम को तीसरा झटका लग चुका है. कप्तान ओली पोप 22 रन बनाकर मोहम्मद सिराज को अपना विकेट दे बैठे. टीम का स्कोर 146 रन तीन विकेट के नुकसान पर है.
भारत को मिली दूसरी सफलता, क्रॉली आउट
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Score Updates: टीम इंडिया को दूसरा विकेट मिल चुका है. इंग्लैंड का स्कोर 129 रन 2 विकेट के नुकसान पर हो चुका है. जैक क्रॉली 64 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं. प्रसिद्ध कृष्णा ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई.
पोप और क्रॉली के बीच पनप रही साझेदारी
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Score Updates: पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर रही है. इंग्लैंड ने 126 रन बनाकर एक विकेट गंवाया है. दूसरे विकेट के लिए ओली पोप और जैक क्रॉली के बीच 34 रन की साझेदारी हो चुकी है. क्रॉली 63 रन बनाकर मैदान पर टिके हुए हैं वहीं कप्तान ओली पोप 17 रन पर खेल रहे हैं.
पोप और क्रॉली के बीच पनप रही साझेदारी
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Score Updates: पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर रही है. इंग्लैंड ने 126 रन बनाकर एक विकेट गंवाया है. दूसरे विकेट के लिए ओली पोप और जैक क्रॉली के बीच 34 रन की साझेदारी हो चुकी है. क्रॉली 63 रन बनाकर मैदान पर टिके हुए हैं वहीं कप्तान ओली पोप 17 रन पर खेल रहे हैं.
दूसरे सेशन का खेल शुरू
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Score Updates: ओवल टेस्ट में दूसरे सेशन का खेल शुरू हो चुका है. इंग्लैड का स्कोर 111 रन एक विकेट के नुकसान पर हो चुका है. क्रीज पर क्रॉली ओर कप्तान ओली पोप मौजूद हैं.
लंच ब्रेक, इंग्लैंड का स्कोर 109 रन
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Score Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन का लंच ब्रेक हो गया है. इस वक्त इंग्लैंड की टीम 109 रन बनाकर एक विकेट गवां चुकी है. क्रीज पर ओली पोप और जैक क्रॉली खेल रहे हैं. क्रॉली अपना अर्धशतक पूरा कर चुके हैं और भारत के लिए एकलौती सफलता आकाश दीप ने दिलाई.
भारत को मिला पहला विकेट, डकेट अर्धशतक से चुके
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Score Updates: ओवल टेस्ट मैच में टीम इंडिया को पहला विकेट आकाश दीप ने दिलाया. बेन डकेट 43 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इंग्लैंड का स्कोर 92 रन एक विकेट के नुकसान पर हो गया है. क्रॉली और डकेट के बीच 92 रन की साझेदारी हुई. अब मौदान पर कप्तान ओली पोप आए हैं और जैक क्रॉली अपनी फिफ्टी के करीब खेल रहे हैं.
इंग्लैंड का स्कोर 80 रन
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Score Updates: आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड की टीम धमाकेदार बल्लेबाजी करती हुई नजर आ रही है. टीम का स्कोर 80 रन बिना किसी नुकसान के हो चुका है. क्रीज पर जैक क्रॉली और बेन डकेट मौजूद हैं, दोनों खिलाड़ियों के बीच 80 रन की साझेदारी हो चुकी है. भारतीय टीम पहले विकेट की तलाश में लगी हुई है.
क्रॉली-डकेट के बीच फिफ्टी प्लस साझेदारी
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Score Updates: इंग्लैंड टीम ने बिना विकेट खोए 55 रन बना लिए हैं. डकेट और क्रॉली ने पहले विकेट के लिए फिफ्टी से अधिक रन की साझेदारी कर ली है. टीम इंडिया पहले विकेट की तलाश में जुटी हुई है.
इंग्लैंड का स्कोर 44 रन, क्रॉली-डेकट के बीच पनप रही साझेदारी
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Score Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड टीम का स्कोर 44 रन बिना किसी विकेट के नुकसान पर है. क्रीज पर बेन डकेट और जैक क्रॉली बने हुए हैं.
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Score Updates: इंग्लैंड की पारी शुरू
ओवल टेस्ट मैच में टीम इंडिया 224 रन पर सिमट गई है. इसके बाद इंग्लैंड की टीम मैडान पर बल्लेबाजी के लिए उतर चुकी है. क्रीज पर बेन डकेट और जैक क्रॉली मौजूद हैं.
भारतीय टीम ऑलआउट, एटकिंसन को मिले 5 विकेट
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Score Updates: टीम इंडिया आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में 224 रन पर ऑलआउट हो गई है. इंग्लैंड की ओर से तेज गेंदबाज गस एटकिंसन नेै पांच विकेट हासिल किए. भारत की ओर से करुण नायर ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए. इसके अलावा साईं सुदर्शन ने 38 रन की शानदार पारी खेली.
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Score Updates: आठवां विकेट गिरा, सुंदर आउट
आखिरी टेस्ट मैच में भारत का आठवां विकेट गिर चुका है. करुण नायर के आउट होने के बाद वॉशिंगटन सुंदर भी पवेलियन लौटे. सुंदर 26 रन बनाकर आउट हुए. टीम इंडिया का स्कोर 220 रन 8 विकेट के नुकसान पर है.
करुण आउट, भारत को बड़ा झटका
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Score Updates: पांचवें टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है. टीम इंडिया को दूसरे दिन जल्दी एक बड़ा झटका लग गया है. करुण नायर अपना विकेट गवांकर पवेलियन लौट चुके हैं.
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Score Updates: दूसरे दिन का खेल शुरू
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवे टेस्चट मैच के दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. क्रीज पर करुण और सुंदर मौजूद हैं. भारत का स्कोर 218 रन 6 विकेट के नुकसान पर है. वटशिंगटन सुंदर 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं करुण नायर 57 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Score Updates: दूसरे दिन की पिच रिपोर्ट
कल यहां काफी नमी थी, जिसकी वजह से पिच पर कुछ फुटमार्क बन गए हैं. यह पिच बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण रहने वाली है. यहां तेज गेंदबाजों के लिए मदद मौजूद है, लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने इसका सही इस्तेमाल नहीं किया और काफी भटककर गेंदबाजी की यही गलती भारतीय गेंदबाज सुधारने की कोशिश करेंगे, जब उन्हें गेंदबाजी का मौका मिलेगा. जैसे-जैसे टेस्ट आगे बढ़ेगा, बल्लेबाजी करना यहां और मुश्किल होता जाएगा.
खेल के दूसरे दिन भी बारिश की संभावना
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Score Updates: पांचवें टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल भारतीय समयानुसार 3:30 बजे शुरू होगा. इस मैच के दूसरे दिन यानी आज भी बारिश होने की संभावना बनी हुई है. आज के दिन 46% बारिश होने की संभावना बनी हुई है. आज के दिन भी बारिश के चलते खेल में खलल पड़ सकता है.
इंग्लैंड की टीम को लगा बड़ा झटका
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Score Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम को एक बड़ा झटका लग गया है. दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले इंग्लैंड टीम के खेमें से खबर आई है कि तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स चोटिल होने के कारण मैदान पर नहीं उतरेंगे. ECB ने पुष्टी की है कि वोक्स शोल्डर इंजरी के चलते इस मैच का हिस्सा नहीं रहेंगे.
BCCI सिराज पर ध्यान दे वरना… आरपी सिंह ने इंग्लैंड सीरीज के बाद दे दी चेतावनी
जसप्रीत बुमराह के ऊपर BCCI की नजर टेढ़ी! गंभीर के इस पसंदीदा नियम से बढ़ेगी मुश्किल
‘रोहित शर्मा कब तक रहेंगे? शुभमन गिल तैयार हैं’, वनडे कप्तानी को लेकर मोहम्मद कैफ का दावा
कुत्ता, बिल्ली या सांप नहीं, लॉर्ड्स में पहुंची लोमड़ी, पूरे मैदान में लगाया चक्कर, देखें वीडियो