मौसम का बड़ा रोल
मौसम पूर्वानुमान वेबसाइट AccuWeather के मुताबिक, रविवार 4 अगस्त को लंदन में बारिश की कुल मिलाकर 60% संभावना है. हालांकि, सुबह बारिश की संभावना बेहद कम है और मैच जिस स्थिति में है, उसके मुताबिक पहले ही घंटे में परिणाम आना तय माना जा रहा है.
- मैच शुरू होने के समय (सुबह 11 बजे, स्थानीय समय) बारिश की आशंका सिर्फ 5%
- दोपहर 2 बजे, 3 बजे और 4 बजे बारिश की संभावना क्रमशः 60%, 49% और फिर 60%
- शाम 5 बजे बारिश की संभावना घटकर 27% रह जाएगी.
सुबह के पहले घंटे में मौसम अपेक्षाकृत साफ रहने की उम्मीद है. हालात को देखते हुए मैच का नतीजा शायद पहले सत्र में ही तय हो जाएगा और खेल बाद के सत्रों तक खिंचने की संभावना कम है.
भारत के सामने मुश्किल चुनौती
भारत को यह मैच जीतने के लिए आखिरी 4 विकेट लेने होंगे. दूसरी नई गेंद सिर्फ 22 गेंद बाद उपलब्ध होगी, ऐसे में ओवरकास्ट कंडीशन में तेज गेंदबाजों के पास इंग्लैंड को दबाव में लाने का मौका रहेगा. भारत के गेंदबाजों के लिए पहले घंटे में ही विकेट निकालना अहम होगा. बादल छाए रहने की संभावना है, जिससे पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. हालांकि, इंग्लैंड को महज 35 रन चाहिए, लेकिन अगर अगर नई गेंद और अनुकूल कंडीशंस का सही फायदा मिला और भारत ने जल्दी चार विकेट चटका दिए, तो यह नतीजा उनके लिए किसी करिश्मे से कम नहीं होगा. भारत सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराने में सफल हो जाएगा.
इंग्लैंड की जीत की राह में रूट-ब्रूक की बड़ी भूमिका
भारत ने इंग्लैंड को 374 रन का लक्ष्य दिया था. जवाब में मेजबानों ने 6 विकेट पर 339 रन बना लिए हैं. फिलहाल क्रीज पर जैमी स्मिथ और जैमी ओवरटन टिके हैं. इंग्लैंड की पारी को संभालने में हैरी ब्रूक और जो रूट का अहम योगदान रहा. चौथे दिन इंग्लैंड ने 50/1 से पारी शुरू की थी. पहले सत्र में बेन डकेट और ओली पोप जल्दी आउट हो गए. लेकिन इसके बाद हैरी ब्रूक और जो रूट ने चौथे विकेट के लिए 195 रन की साझेदारी कर मैच पर इंग्लैंड की पकड़ मजबूत कर दी. दोनों ने शानदार शतक जड़े. रूट ने 105 रन और ब्रूक ने 111 रन की पारी खेली, जिसने इंग्लैंड को जीत की मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया.
वहीं भारत के लिए अब तक प्रसिद्ध कृष्णा सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं, जिन्होंने तीन विकेट झटके. मोहम्मद सिराज ने दो विकेट लिए, जबकि आकाश दीप को एक सफलता मिली. अब सारा दारोमदार इसी गेंदबाजी अटैक पर है कि वे सुबह के सत्र में इंग्लैंड की बची हुई पारी को समेट पाएं.
ये भी पढ़ें:-
क्या अब बहुत देर हो गई है…? शशि थरूर ने विराट कोहली के सामने रखी डिमांड
जब मैल्कम मार्शल ने टूटे हाथ से पूरा करवाया शतक और गेंदबाजी में झटके 7 विकेट, विश्व क्रिकेट में फिर ऐसा नहीं दिखा
‘वही था जिसने सबसे पहले…’, सिराज के मैजिक से गदगद कोच मोर्केल, तारीफ में क्या-क्या नहीं कह दिया