इंग्लैंड में भारत की सबसे बड़ी जीत, अंग्रेजों को 336 रन से हराया
IND vs ENG: भारत ने एजबेस्टन का किला भेद लिया है और इंग्लैंड की धरती में अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज कर ली है. भारत ने इंग्लैंड को 336 रन से हरा दिया. भारत ने इंग्लैंड को 608 रन का टारगेट दिया था, लेकिन इंग्लैंड की पूरी टीम दूसरी पारी में 271 रन पर ऑल आउट हो गई.
By AmleshNandan Sinha | July 6, 2025 8:38 PM
IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच में 336 रन से हरा दिया और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन इंग्लैंड की पूरी टीम दूसरी पारी में 271 रन पर ढेर हो गई. भारत ने इंग्लैंड की धरती में सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाया था, जबकि दूसरी पारी 427 रन पर घोषित कर दी थी. भारत ने इंग्लैंड को पहली पारी में 407 रन पर ढेर कर दिया था, जबकि दूसरी पारी में 271 रन पर ऑल आउट कर दिया.
इंग्लैंड को मिला 608 रनों का असंभव लक्ष्य
इंग्लैंड ने 608 रन के असंभव लक्ष्य का पीछा करते हुए दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 72 रन से की. प्रसिद्ध कृष्णा ने आकाश दीप के साथ गेंदबाजी की शुरुआत की। आकाश दीप पहले सत्र के सबसे बेहतरीन गेंदबाज रहे. मैच में पहली बार ऐसा लगा कि विकेट थोड़ा खराब हो गया है और आकाश दीप को सीम मूवमेंट मिल रहा है. मोहम्मद सिराज ने आकाश दीप के साथ शुरुआत नहीं की जो थोड़ा हैरानी भरा था. आकाश दीप को शुरुआती घंटे में सफलता दिलाने के लिए सात गेंद लगी और उन्होंने ओली पोप (24 रन) को बोल्ड कर दिया.
Things you like to see at the stroke of lunch! 👌 👌
इसके बाद आकाश दीप ने अगले ओवर में खतरनाक हैरी ब्रुक (23 रन) को पगबाधा आउट किया. यह माना जा सकता है कि मध्यम गति के गेंदबाज आकाश दीप ने एजबेस्टन में नयी गेंद से शानदार प्रदर्शन कर लॉर्ड्स टेस्ट के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है. दूसरे छोर से कृष्णा ने प्रभावी ढंग से गेंदबाजी की. पहले घंटे के बाद रवींद्र जडेजा को लाया गया और उन्होंने तुरंत ही गेंद को टर्न करवाया जिससे स्टोक्स और जेमी स्मिथ को परेशानी हुई. हेडिंग्ले के विपरीत जडेजा ने अपनी गेंदों की गति को कम करने की कोशिश की, हालांकि इंग्लैंड के कप्तान कुछ जरूरी रन बनाने में सफल रहे. उन्होंने सिराज की गेंद पर चार बाउंड्री लगाईं.