‘आप पहले से नहीं जानते…’, स्टोक्स ने बताया पहले टेस्ट में जीत का मंत्र, इन खिलाड़ियों को दिया क्रेडिट

IND vs ENG 1st Test Ben Stokes Statement after win: इंग्लैंड ने हेडिंग्ले टेस्ट में 371 रन का लक्ष्य 82 ओवरों में हासिल कर भारत को 5 विकेट से हराया और सीरीज में 1-0 की बढ़त ली. यह टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की दूसरी सबसे बड़ी सफल रन चेज़ रही, जिसे जेमी स्मिथ ने छक्का लगाकर खत्म किया. कप्तान बेन स्टोक्स ने प्लेयर ऑफ द मैच बेन डकेट की दबाव में खेली गई 149 रनों की शानदार पारी की जमकर सराहना की.

By Anant Narayan Shukla | June 25, 2025 7:32 AM
an image

IND vs ENG 1st Test Ben Stokes Statement after win: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैच के पहले मुकाबले के अंतिम दिन 371 रनों का लक्ष्य 82 ओवरों में हासिल कर 5 विकेट से जीत दर्ज की. यह टेस्ट इतिहास में उनका दूसरा सबसे बड़ा सफल लक्ष्य का पीछा है. हेडिंग्ले में 2019 की एशेज टेस्ट की यादें भी ताजा हो गईं, जब स्टोक्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अविश्वसनीय शतक लगाकर मैच बचाया था. इस बार अंतिम छक्का जेमी स्मिथ ने लगाकर मुकाबले का रोमांचक अंत किया और इंग्लैंड को सीरीज में 1-0 की बढ़त दिलाई. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच बने बेन डकेट की जमकर तारीफ की. डकेट ने दबाव भरे हालात में शानदार बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को ऐतिहासिक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

बेन स्टोक्स ने मैच के बाद कहा, “हमारे पास यहां के पिछले कुछ सालों में अच्छी यादें रही हैं, और ये जीत उसमें एक और यादगार लम्हा जोड़ देती है. टेस्ट मैच आखिरी घंटे तक गया और बड़े लक्ष्य का पीछा किया गया यह वाकई एक खास शुरुआत रही.” डकेट के तूफानी 149 रन (170 गेंदों) की पारी ने इंग्लैंड की जीत की नींव रखी, जबकि उनके जोड़ीदार जैक क्रॉली (65) ने संयमित पारी खेलते हुए 188 रनों की ओपनिंग साझेदारी निभाई. 

डकेट अविश्वसनीय थे- स्टोक्स

स्टोक्स ने कहा, “डकेट अविश्वसनीय थे. चौथी पारी का दबाव बहुत कठिन होता है, खासकर इंग्लैंड में. जैक और डकेट की साझेदारी ने हमें शानदार शुरुआत दी. दोनों एक-दूसरे को अच्छी तरह संतुलित करते हैं.” उन्होंने आगे कहा, “डकेट ने बड़ा स्कोर बनाया जो जीत में निर्णायक रहा, लेकिन क्रॉली ने जिस तरह धैर्य और फोकस बनाए रखा, वो भी बेहद अहम था.”

टॉस जीतकर गेंदबाजी के फैसले पर बोले स्टोक्स

स्टोक्स को टॉस जीतकर गेंदबाजी करने के फैसले के लिए आलोचना झेलनी पड़ी थी. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दूसरे दिन 471 रन बनाए थे, जिससे इंग्लैंड की रणनीति पर सवाल उठे. लेकिन अंत में इंग्लैंड ने बाजी मार ली. स्टोक्स ने इस पर कहा, “आप पहले से नहीं जानते कि क्या होने वाला है. हमें जो सबसे अच्छा मौका जीतने का लगा, वही किया. सौभाग्य से टेस्ट क्रिकेट पांच दिन का होता है. पहले दिन की पिच पर हल्की घास और नमी दिख रही थी, इसलिए हमने सोचा जल्दी विकेट निकाल सकते हैं.”

भारत ने अच्छा खेल दिखाया- स्टोक्स

हालांकि भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल (101), शुभमन गिल (147), केएल राहुल (137) और ऋषभ पंत (134 और 118) ने कुल मिलाकर पांच शतक लगाए, फिर भी इंग्लैंड ने भारत की चूकों का फायदा उठाकर यह मुकाबला जीत लिया. स्टोक्स ने कहा, “लक्ष्य का पीछा करना टीम का आत्मविश्वास बढ़ाता है, लेकिन हर बार ऐसा ही नहीं होगा. भारत ने भी बेहतरीन खेल दिखाया, खासकर पहले दिन. हम पहले सत्र में अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे, लेकिन उन्हें भी इसका श्रेय मिलना चाहिए.”

आने वाले मैच होंगे कठिन

स्टोक्स ने आगे कहा, “लक्ष्य का पीछा करने से इस टीम को बहुत आत्मविश्वास मिलता है. बेहतरीन विरोधियों के खिलाफ जीतना, जैसा कि हमने कई बार किया है, हमें आत्मविश्वास देता है. सीरीज की शानदार शुरुआत रही, आने वाले चार और कठिन मैच हैं. मुझे लगता है कि इस टेस्ट मैच को जीतने में बहुत सारे कौशल का योगदान रहा है, लेकिन हमने जो रवैया दिखाया वह अविश्वसनीय था. हम इस खेल में लंबे समय तक मैदान पर थे, हमने सोचा कि हम इस रवैये के साथ खेलेंगे कि हम किसी भी समय इस खेल को जीत सकते हैं.” 

जोश टंग ने शानदार गेंदबाजी की

स्टोक्स ने अपने गेंदबाजों को भी सराहा खासकर जोश टंग को, जिनकी दोनों पारियों के स्पैल वास्तव में प्रभावशाली थे. टंग ने पहली पारी में 4 तो दूसरी पारी में 3 विकेट चटकाए. स्टोक्स ने कहा, “बहुत सारे कौशल थे जिन्होंने हमें यह गेम जीतने में मदद की, लेकिन हमने जो रवैया दिखाया वह भी शानदार था. मुझे लगता है कि यह टेस्ट मैच दिखाता है कि अगर यह दिन 5 पर आखिरी घंटे तक जाता है तो यह एक बहुत अच्छा विकेट है, आपको हमेशा ऐसा लगता है कि आपको खेल को जीतना है. जैसा कि मैंने कहा, टंग के स्पैल भारतीय टेल को जल्दी से खत्म करने के लिए शानदार थे. अगले चार मैचों का बेसब्री से इंतजार है.”

कहां हुई चूक, किसने की सबसे ज्यादा गलती? कप्तानी के पहले मैच में हार के बाद शुभमन गिल ने गिनाए कारण

‘एक तरफ मोहम्मद, एक तरफ कृष्णा’, जब ऐसा चिल्लाते हुए गिल ने किया भगवान को याद

IND vs ENG: बेन डकेट और जैक क्रॉली ने तोड़ डाला 30 साल पुराना रिकॉर्ड, बेबस हुए बुमराह-सिराज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version