Watch: कार्स ने गर्दन पकड़कर जडेजा को रन लेने से रोका, भड़का बल्लेबाज

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहा तीसरा टेस्ट कई मामलों से चर्चा में है. मैच के दौरान माहौल कई बार गरमाया है. दोनों में से कोई भी टीम पीछे हटने के लिए तैयार नहीं है. पांचवें दिन रवींद्र जडेजा और ब्रायडन कार्स के बीच गर्मागर्म बहस हो गई. रन लेते समय जडेजा गेंदबाज कार्स से टकरा गए और उन्होंने उन्हें जोर से पकड़ने का प्रयास किया. जडेजा ने किसी तरह दो रन पूरे गिए और फिर कार्स पर भड़क गए. दोनों के बीच में इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स आए और मामले को शांत किया. इसका वीडियो वायरल हो गया है.

By AmleshNandan Sinha | July 14, 2025 6:27 PM
an image

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट वाकई काफी गर्म रहा है. कोई भी टीम एक इंच भी पीछे हटने को तैयार नहीं है. गुस्सा इतना बढ़ गया है कि खूब जुबानी जंग देखने को मिल रही है. एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के पांचवें दिन की शुरुआत जोफ्रा आर्चर द्वारा ऋषभ पंत के स्टंप्स हिलाने के बाद उनकी तरफ एक जोरदार जश्न के साथ हुई. जब नीतीश कुमार रेड्डी क्रीज पर आए तो बेन स्टोक्स और हैरी ब्रुक भी जोरदार तालियां बजाने से पीछे नहीं हटे. हालांकि, लंच ब्रेक से कुछ पल पहले ही मामला बिगड़ गया जब रवींद्र जडेजा पिच के बीच में ब्रायडन कार्स से टकरा गए. Brydon Carse stopped Jadeja from taking a run by holding his neck batsman got angry

जडेजा ने मामले को बखूबी संभाला

यह घटना 35वें ओवर की आखिरी गेंद पर हुई. रवींद्र जडेजा तेजी से दो रन लेने के लिए दौड़ रहे थे और रास्ते में खड़े ब्रायडन कार्स से टकरा गए. दोनों की नजरें गेंद पर टिकी थीं, इसलिए वे टकरा गए. टक्कर उस समय हुई जब जडेजा पहला रन लेने जा रहे थे. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज को यह पूरा घटनाक्रम रास नहीं आया और उन्होंने भारतीय ऑलराउंडर पर जोरदार वार किया. रवींद्र जडेजा ने फिर अपना पक्ष रखते हुए कहा, ‘वह बस रन लेने जा रहे थे.’ कार्से ने जडेजा को पकड़ने के लिए हाथ बढ़ाया, लेकिन बेन स्टोक्स ने बीच में आकर मामला शांत कराया. अंपायरों ने भी बीच में आकर स्टोक्स और कार्स दोनों से बात की.

मांजरेकर ने कार्स पर जडेजा का गर्दन पकड़ने का लगाया आरोप

पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने ऑन एयर पूरी घटना की जानकारी देते हुए जडेजा की स्थिति को बखूबी संभालने के लिए तारीफ की. उन्होंने कार्स पर भारतीय बल्लेबाज की गर्दन पकड़ने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि जडेजा ने इसे बेहतरीन तरीके से संभाला. साफ है कि गेंद को देखते हुए, वह अपने फॉलो-थ्रू में गेंदबाज से टकरा गए. उन्होंने गेंदबाज़ को तुरंत समझाया कि क्या हुआ था, वह झगड़ा करने की कोशिश नहीं कर रहे थे.’ उन्होंने आगे कहा, ‘जडेजा बस माहौल साफ करने की कोशिश कर रहा था और अपना काम कर रहा था. एक समय तो जडेजा के गले में कार्स का एक हाथ भी था. मुझे आश्चर्य हुआ कि ब्रायडन कार्स क्या कर रहा होगा. लेकिन अंत भला तो सब भला.’

लॉर्ड्स टेस्ट अंतिम पड़ाव पर

तीसरे टेस्ट के पांचवें दिन, भारत और इंग्लैंड दोनों के लिए समीकरण साफ था. मेहमान टीम को जीत के लिए 135 रन और चाहिए थे, जबकि थ्री लायंस को छह विकेट और चाहिए थे. इंग्लैंड की शुरुआत शानदार रही और मेजबान टीम ने ऋषभ पंत, केएल राहुल और वाशिंगटन सुंदर को जल्दी-जल्दी आउट कर दिया. इसके बाद नीतीश कुमार रेड्डी और रवींद्र जडेजा ने मिलकर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन लंच ब्रेक से ठीक पहले क्रिस वोक्स ने दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को 13 रन पर आउट कर दिया. इससे पहले, इंग्लैंड और भारत दोनों ने पहली पारी में 387 रन बनाए. दूसरी पारी में वाशिंगटन सुंदर ने चार विकेट लिए और भारत ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में 192 रनों पर समेट दिया.

ये भी पढ़ें…

अंपायर पॉल रीफेल पर लगा बड़ा आरोप, अश्विन ने ICC से कार्रवाई की मांग की

‘मैं नहीं जा रहा बैटिंग करने’, पंत की वजह से आकाश दीप को नाइट वॉचमैन के रूप में भेजा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version