भारत और इंग्लैंड के चल रही पांच टेस्ट मैच की एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज अब 2-2 की बराबरी के साथ समाप्त हुई. टीम इंडिया ने ओवल के निर्णायक टेस्ट मैच में जीत हासिल कर इस सीरीज को बराबरी पर रोका. भारत ने आखिरी टेस्ट मैच को 6 रन से जीतकर अपने नाम किया.
IND vs ENG: गेंदबाजों का जुनून
जीत के बाद कप्तान शुभमन गिल ने बड़ी विनम्रता से अपनी टीम के गेंदबाजों की तारीफ की. उन्होंने कहा कि जब आपके पास मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे गेंदबाज होते हैं, तो कप्तानी करना आसान लगने लगता है.कप्तान शुभमन गिल ने सिराज के बारे में विशेष रूप से कहा कि “वह एक कप्तान का सपना है, हर स्पैल में 100% देने वाला खिलाड़ी, पांच टेस्ट मैचों में भी हर गेंद पर वही जोश दिखाया, जो किसी युवा खिलाड़ी के शुरुआती दिनों में दिखता है.”
आगे गिल ने कहा गेंदबाजों की बात करें तो, मैच के निर्णायक क्षणों में उनकी भूमिका अत्यंत महत्त्वपूर्ण रही. आखिरी दिन जब मैच संतुलन में झूल रहा था, तब गेंद की हरकतें जो स्विंग कर रही थीं, सीम मूवमेंट दिखा रही थीं ने बल्लेबाजों को भारी दबाव में ला दिया. कप्तान ने यह भी साझा किया कि उन्होंने विरोधी टीम को पूरे समय दबाव में रखने की योजना बनाई थी, क्योंकि दबाव में खिलाड़ी अक्सर वही गलती करते हैं जो वो करना नहीं चाहते.
बल्लेबाजी में निरंतरता और मानसिक मजबूती
सीरीज के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपनी सफलता का श्रेय तकनीकी और मानसिक तैयारी को दिया. उन्होंने बताया कि सीरीज से पहले उन्होंने विशेष मेहनत की थी और उनका स्पष्ट लक्ष्य “प्लेयर ऑफ द सीरीज” बनना था. उनके अनुसार, एक बल्लेबाज के लिए तकनीकी और मानसिक तैयारी दोनों जरूरी होती हैं. जब आप तकनीकी रूप से संतुलित होते हैं, तो मानसिक रूप से भी स्थिर रहते हैं.
यह संतुलन मैदान पर साफ दिखाई दिया. कठिन परिस्थितियों में भी उन्होंने धैर्य और एकाग्रता नहीं खोई, और टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया. ये प्रदर्शन सिर्फ व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं थी, बल्कि टीम को प्रेरणा देने वाला भी रहा.
ये भी पढे…
विराट के साथ रिलेशनशिप को लेकर तमन्ना भाटिया ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बहुत तकलीफ होती है…
IND vs ENG: पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन का बड़ा बयान, इस खिलाड़ी को बताया स्टोक्स की टीम का अगला कप्तान
टीम इंडिया को लेकर ये क्या बोल गए सुनील गावस्कर , रोमांचक मोड़ पर खड़े IND vs ENG मैच पर की भविष्यवाणी