भारत ने दूसरे दिन के पहले सेशन में ही अपने बाकी बचे 4 विकेट गंवा दिए और 224 रन पर पारी समाप्त की. दूसरे सेशन में इंग्लैंड ने बैहतरीन शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 92 रन जोड़े. 175 रन तक भी इंग्लैंड ने केवल 4 विकेट गंवाए थे, लेकिन अगले 72 रन में ही उसने 6 विकेट गंवा दिए. भारत के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड की बढ़त को अधिक से अधिक बढ़ाने की जिम्मेदारी अब ब्रुक के कंधों पर थी. उन्होंने अच्छा संघर्ष किया भी और 64 गेंद पर 53 रन बनाए. इसी दौरान उन्होंने एक छक्का लगाया, जो बिल्कुल ऋषभ पंत की बल्लेबाजी शैली में ही आया.
49वें ओवर की पहली गेंद डॉट रही. इसके बाद सिराज ने अगली गेंद को थोड़ा आगे फेंका, इस उम्मीद में कि पिच से कुछ मूवमेंट मिलेगी. लेकिन ब्रुक एक घुटने पर बैठ गए, गेंद की लाइन के साथ झुकते हुए उन्होंने शॉट की ऊंचाई के लिए बेहतरीन टाइमिंग के साथ स्वीप शॉट खेला. गेंद डीप में स्क्वायर के ठीक पीछे फील्डर के ऊपर से निकलते हुए बाउंड्री पार कर गई, जबकि ब्रुक शॉट को ऊंचाई देने की कोशिश में पिच पर गिर पड़े.
इस सीरीज में ब्रुक अब तक पांच छक्के लगा चुके हैं, जो इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों में दूसरा सबसे ज्यादा आंकड़ा है. हालांकि ब्रुक की पारी भी ज्यादा नहीं चली और अंततः वे सिराज की ही शिकार बने. इंग्लैंड ने पहली पारी में 247 रन बनाकर भारत से 23 रन की लीड ली.
दूसरे दिन के अंतिम सेशन में भारत ने दूसरी पारी की एक धीमी शुरुआत की, लेकिन केएल राहुल इस बार नहीं चल सके और 7 रन बनाकर आउट हो गए. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने अंतिम क्षणों में साई सुदर्शन का विकेट भी खो दिया, जो 11 रन बनाकर चलते बने. भारत ने स्टंप्स तक 2 विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए. यशस्वी जायसवाल 51 और नाइट वॉचमैन आकाश दीप 4 रन बनाकर नाबाद लौटे.
ये भी पढ़ें:-
‘ऐसे बात नहीं कर सकते’, केएल राहुल को अंपायर धर्मसेना ने दी चेतावनी, इस बात पर बढ़ा मामला
OMG! 1 ओवर में 45 रन और 43 गेंद में 153, इस बल्लेबाज ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर मचाया तहलका
ओली पोप ने आकाशदीप पर साधा निशाना, अंपायर के सामने ही स्लेजिंग की कोशिश, देखें वीडियो