‘मैं नहीं जा रहा बैटिंग करने’, पंत की वजह से आकाश दीप को नाइट वॉचमैन के रूप में भेजा

IND vs ENG: भारत को लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन 193 रनों का लक्ष्य मिला और आखिरी घंटों में टीम इंडिया ने अपने 4 विकेट गंवा दिए. जब कप्तान शुभमन गिल आउट हुए, तब करीब 20 मिनट का खेल बचा था. भारत ने नाइट वॉचमैन के रूप में आकाश दीप को भेजा. भारत का यह फैसला समझ के परे था. चौथे ही दिन आकाश भी आउट हो गए. पंत पांचवें दिन पहले सत्र में बल्लेबाजी करने आए, लेकिन केवल 7 रन बनाकर आउट हो गए. अब गौतम गंभीर और गिल के फैसले पर सवाल उठ रहे हैं कि पंत को चौथे दिन बल्लेबाजी के लिए क्यों नहीं भेजा गया.

By AmleshNandan Sinha | July 14, 2025 4:27 PM
an image

IND vs ENG: शनिवार की रात लगभग 10:40 बजे जब भारत ने अपने कप्तान शुभमन गिल का विकेट खोया, तब तीसरे दिन का खेल केवल 20 मिनट बाकी था. भारत अपना तीसरा विकेट खो चुका था और इंग्लैंड और अधिक विकेट लेने के लिए पूरी तरह से बेचैन था. आखिरकार, भारतीय शीर्ष क्रम ने अब तक खेली गई पांच पारियों में इंग्लैंड को सिरदर्द दिया है, और इसलिए 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को 42/3 पर पहुंचाना, इंग्लैंड और बेन स्टोक्स के लिए जरूरी था. केएल राहुल सांस रोके इंतजार कर रहे थे, तभी आकाशदीप मैदान में आए , अभी भी अपने दस्तानों और आर्म-गार्ड को ठीक कर रहे थे. इससे पता चलता है कि उन्हें नाइटवॉचमैन के तौर पर भेजने का फैसला आखिरी समय में लिया गया था.

आकाश दीप का विकेट भी भारत चौथे ही दिन गंवाया

मुख्य कोच गौतम गंभीर और टीम प्रबंधन का आकाशदीप को भेजने का फैसला कुछ हद तक कामयाब रहा. उन्होंने राहुल का एक और विकेट गिरने से बचाया, लेकिन भारत ने स्टंप्स से दो गेंद पहले चौथा विकेट जरूर गंवा दिया. क्या यह सही फैसला था? यह एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब केवल निर्णय लेने वाले ही दे सकते हैं. हालांकि पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पंत को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने एक पूर्व की घटना याद करते हुए कहा कि पंत मैच के अंतिम क्षणों में बल्लेबाजी करना पसंद नहीं करते, शायद इसलिए भारत ने नाइट वॉचमैन रखने का फैसला किया होगा.

अश्विन ने किया बड़ा खुलासा

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘मैं आपको एक कहानी सुनाता हूं. मीरपुर में हुआ वो टेस्ट मैच याद है जब भारत जीत के लिए 140 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहा था? मैं गेंदबाजी के बाद ड्रेसिंग रूम में बैठकर आराम कर रहा था. वहां बहुत गर्मी और उमस थी. मैं विश्लेषक के बगल में बैठा था और राहुल द्रविड़ (मुख्य कोच) वहां से थोड़ा आगे थे. पहले दो विकेट गिरने के बाद, ऋषभ ने राहुल भाई से कहा, ‘मैं बल्लेबाजी करने नहीं जा रहा हूं.’ 30-40 मिनट का अच्छा खासा समय बचा था, लेकिन उन्होंने कहा कि मैं नहीं जा रहा हूं. जब अगला विकेट गिरा और चौथे नंबर के बल्लेबाज को बल्लेबाजी के लिए जाना था, तो वह बल्लेबाजी के लिए गए और मुझे लगता है कि उन्हें पहले अक्षर पटेल और फिर जयदेव उनादकट को नाइटवॉचमैन के रूप में बल्लेबाजी के लिए भेजना पड़ा.’

पहले भी ऐसा कर चुके हैं पंत

अश्विन ने कुछ समय पहले की एक और घटना का जिक्र किया, जब पंत ने दिन के आखिरी कुछ मिनटों में बल्लेबाजी करने में अनिच्छा दिखाई थी. हालांकि, इस पूर्व स्पिनर ने आकाश दीप को भेजने के भारत के फैसले को गलत नहीं ठहराया. पंत जिस फ़ॉर्म में हैं, उसे देखते हुए, वह इस लक्ष्य का पीछा करने और लॉर्ड्स में 2-1 से बढ़त बनाने की भारत की कोशिश में एक अहम खिलाड़ी बने हुए हैं. अश्विन ने आगे कहा, ‘ऋषभ को दिन के आखिरी 30-40 मिनट में बल्लेबाजी करना पसंद नहीं है. इसलिए उन्होंने आकाशदीप को भेजा, लेकिन देखिए, यह अपने सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज को बचाने के बारे में है. हाँ। लेकिन जब आप आकाशदीप जैसे बल्लेबाज को भेजते हैं और फिर वह आउट हो जाता है, तो यह आपको और भी मुश्किल स्थिति में डाल देता है.

ये भी पढें…

IND vs ENG: इंग्लैंड के इस पूर्व खिलाड़ी ने इन भारतीय खिलाड़ियों को बताया ‘तुरुप का इक्का’, कहा-भारत की जीत संभव

मोहम्मद सिराज से ICC हुआ नाराज, लगा दिया तगड़ा फाइन, लॉर्ड्स में किया ये अपराध

Watch: आंद्रे रसेल की पत्नी ने किया अनोखा वर्कआउट, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version