टीम इंडिया के बैटिंग कोच ने गिल एंड कंपनी को दी बड़ी चेतावनी, लॉर्ड्स की पिच से जुड़ा है मामला

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स में गुरुवार से शुरू होने वाला है. लॉर्ड्स की पिच की तस्वीरें सामने आई हैं. ये तस्वीरें इसलिए डरावनी हैं, क्योंकि पिच पर काफी हरी घास थी. ऐसे पिचों में तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है. अब इंग्लैंड अपनी रणनीति बदलते हुए कुछ घातक गेंदबाजों को टीम में शामिल कर सकता है. ऐसे में टीम इंडिया के बैटिंग कोच सीतांशु कोटक ने गिल एंड कंपनी को संभलकर खेलने की सलाह दी है.

By AmleshNandan Sinha | July 8, 2025 11:02 PM
an image

IND vs ENG: भारत के बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक को उम्मीद है कि लॉर्ड्स टेस्ट की पिच पहले दो मैचों की सपाट पिचों की तुलना में बल्लेबाजों के लिए अधिक चुनौतीपूर्ण होगी. हालांकि उन्होंने माना कि जब तक उनके बल्लेबाज ‘अनुचित शॉट’ नहीं खेलते, तब तक यह कोई समस्या नहीं होनी चाहिए. खेल से दो दिन पहले विकेट पर काफी घास थी, मैच की पूर्व संध्या पर इसमें से कुछ घास हटा दी जाएगी. जसप्रीत बुमराह भारत के लिए वापस आएंगे और जोफ्रा आर्चर के चार साल से अधिक समय में अपना पहला टेस्ट खेलने की उम्मीद है. शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय बल्लेबाज शीर्ष फॉर्म में हैं और कप्तान केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत के बल्ले से शतक निकले हैं. India batting coach gave a big warning to Gill and company Lords pitch report

विकेट पर हैं काफी घास

कोटक ने मंगलवार को कहा, ‘विकेट में थोड़ी हरियाली है, जैसा कि हमने पिछले दो मैचों में देखा है, यह उससे कहीं ज्यादा है. हालांकि कल, मैच से एक दिन पहले वे आखिरी कटिंग करेंगे, उसके बाद हम बात कर सकते हैं. आम तौर पर लॉर्ड्स में पहली और दूसरी पारी के स्कोर तुलनात्मक रूप से कम होते हैं. इसलिए, हम उम्मीद कर सकते हैं कि यह गेंदबाजों के लिए मददगार होगा. बल्लेबाजों के लिए, मेरा मानना ​​है कि मानसिकता भी यही है. विकेट पर समय बिताना सबसे अच्छी बात है. आप जितना अधिक समय विकेट पर बिताएंगे, उतना ही आप इसके साथ तालमेल बिठा पाएंगे.’

आर्चर की वापसी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘जोफ्रा के आने से यह एक चुनौती होगी. इंग्लैंड की टीम में गेंदबाजी में कुछ बदलाव हो सकते हैं. सौराष्ट्र के अनुभवी खिलाड़ी ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि विकेट भी थोड़ा और चुनौतीपूर्ण होगा. पिछले दो मैचों के बाद, अगर मेजबान के तौर पर इंग्लैंड को लगता है कि वे थोड़ा और चुनौतीपूर्ण विकेट देना चाहते हैं, तो यह उचित है. आप अच्छी बल्लेबाजी करते हैं, तो यह ठीक है. अगर आप नहीं करते हैं तो कोई भी विकेट चुनौतीपूर्ण होगा. यदि आप चुनौतीपूर्ण विकेट पर आक्रमण करने की योजना बनाते हैं तो यह गलत मानसिकता है.’

ऋषभ पंत को कोटक ने बताया एक्स फैक्टर

भारतीय बल्लेबाजों की प्रशंसा करते हुए कोटक ने कहा कि ऋषभ पंत जैसे एक्स-फैक्टर खिलाड़ियों के अलावा, सभी ने जिम्मेदारी से बल्लेबाजी की और प्रति ओवर चार रन बनाने में सफल रहे. उन्होंने कहा, ‘हमारे खिलाड़ी इतने कुशल हैं कि अगर वे रन बनाने की कोशिश भी नहीं करते तो भी वे चार रन की औसत से रन बना लेते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘इसलिए आक्रामक बल्लेबाजी, 90 ओवर, 360 रन, अगर हम ऐसा करने में सक्षम हैं, तो यह केवल आक्रामक बल्लेबाजी है, लेकिन मानसिकता यह है कि हम बाउंड्री की तलाश नहीं करेंगे.’

पंत की बल्लेबाजी पर कोटक का बड़ा बयान

ऋषभ पंत की निडर बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए कोटक ने कहा, ‘सफेद गेंद वाले क्रिकेट और टी20 की वजह से खिलाड़ियों के पास जो कौशल है, जब उन्हें गेंद उनके स्लॉट में मिलती है, तो वे उसे बाउंड्री और छक्के में बदल देते हैं. उन्हें वास्तव में यह सोचने की जरूरत नहीं है कि मैं बाउंड्री मारना चाहता हूं. मैं यही सोचता हूं. हालांकि, पंत जैसे खिलाड़ियों पर ये नियम लागू नहीं होते. हर टीम में कुछ आक्रामक खिलाड़ी होते हैं जो विपक्षी टीम की लय तोड़ने में माहिर होते हैं. तो कोई जायसवाल जैसा खिलाड़ी जो जिस तरह से खेलता है, वैसा ही खेलता है. कोई ऋषभ जैसा खिलाड़ी. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह सोचते नहीं हैं. वह सोचते हैं, निर्णय लेते हैं और जब कुछ गलत होता है, तो बुरा लगता है.

ये भी पढ़ें…

शुभमन गिल के ‘फेवरेट पत्रकार’ की आई टिप्पणी, कप्तान ने एजबेस्टन जीत के बाद किया था ट्रोल

सामने आई लॉर्ड्स की पिच की पहली झलक, इस वजह से डरावनी हैं अंदर की तस्वीरें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version