लंच तक भारत ने गंवाए 2 विकेट, यशस्वी जायसवाल का अर्धशतक, देखें Scorecard

IND vs ENG: दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही है. भारत ने पहले ही घंटे में अपना पहला विकेट गंवा दिया. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहे. इसके बाद लंच से पहले भारत ने करुण नायर के रूप में अपना दूसरा विकेट गंवा दिया. इस बीच, यशस्वी जायसवाल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है और वह शतक की ओर बढ़ रहे हैं.

By AmleshNandan Sinha | July 2, 2025 7:47 PM
an image

IND vs ENG: टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के अर्धशतक के बावजूद भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन बुधवार को लंच तक दो विकेट 98 रन पर गंवा दिये. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. जायसवाल और करूण नायर ने इंग्लैंड के तेज आक्रमण का डटकर सामना किया. पहले घंटे में केएल राहुल (26 गेंद पर दो रन) को क्रिस वोक्स ने सस्ते में आउट कर दिया. इसके बाद जायसवाल और नायर ने दूसरे विकेट के लिये 80 रन जोड़े. ब्रायडन कार्स ने लंच से ठीक पहले नायर को दूसरी स्लिप में हैरी ब्रूक के हाथों लपकवाकर भारत को दूसरा झटका दिया. India lost 2 wickets till lunch Yashasvi Jaiswal scored half century scorecard

पहले घंटे में भारत ने गंवाया पहला विकेट

पहले घंटे में गेंद को ज्यादा स्विंग तो नहीं मिली लेकिन सीम खूब मिली. कार्स ने यशस्वी जायसवाल को छाती पर गेंद डालने की कोशिश की लेकिन इस युवा बल्लेबाज ने बखूबी सामना किया. उन्होंने कार्स को कुछ अच्छे कवर ड्राइव लगाकर शुरुआत की. उन्होंने बेन स्टोक्स को शानदार पूल शॉट भी खेले. बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजे गए नायर को भी इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने कई फुललैंग्थ गेंदें फेंकी लेकिन उन्होंने कवर और स्ट्रेट में चौके लगाकर माकूल जवाब दिया. भारत ने इस मैच में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया है.

साई सुदर्शन भी हुए बाहर

भारत की प्लेइंग इलेवन में साइ सुदर्शन की जगह वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर की जगह नीतीश कुमार रेड्डी खेल रहे हैं. तेज गेंदबाज आकाश दीप को भी जगह मिली है जबकि कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव फिर बाहर रहे हैं. हालांकि पहले टेस्ट और दूसरे टेस्ट के बीच में सात दिनों के अंतराल के बावजूद बुमराह को आराम दिए जाने से कई पूर्व क्रिकेटर हैरान हैं. पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने साफ शब्दों में कहा कि मैच के बीच सात दिनों के ब्रेक के बावजूद बुमराह को बाहर करने का फैसला हैरान करने वाला है.

आकाश दीप और वॉशिंगटन सुंदर को मिला मौका

शास्त्री ने कहा कि यह फैसला सही नहीं है, क्योंकि भारत के लिए यह मैच बेहद महत्वपूर्ण है. भारत एक मैच पहले ही गंव चुका है. एजबेस्टन की बात करें तो इस मैदान पर पिछले 57 सालों में भारत ने एक भी जीत नहीं दर्ज की है. भारत के पास अपने उस दाग को धोने का मौका था. हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि बुमराह की गैरमौजूदगी में बाकी के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आकाश दीप क्या कमाल दिखा पाते हैं. एक स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर से भी टीम को काफी उम्मीदें होंगी.

ये भी पढ़ें…

बाजू पर काली पट्टियां बांधकर क्यों खेल रहे हैं भारत और इंग्लैंड के प्लेयर्स

Hasin Jahan: ‘मोहम्मद शमी की हैसियत और कमाई देखेंगे तो’ …कोर्ट के फैसले पर क्या बोलीं हसीन जहां?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version