‘भारत हमसे डरा हुआ था…’, मैनचेस्टर टेस्ट से पहले हैरी ब्रूक ने खेला माइंड गेम

IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट से पहले इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने का प्रयास कर रहे हैं. ऐसा ही एक माइंड गेम खेलते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने सोमवार को कहा कि एजबेस्टर टेस्ट के दौरान भारतीय खिलाड़ी हमसे डरे हुए थे, इसलिए उन्होंने हमें 600 से ज्यादा रनों का लक्ष्य दिया. उन्होंने कहा कि हमने पहले मुकाबले में 371 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया था, इसलिए भारत यह फैसला नहीं कर पा रहा था कि हमें कितना लक्ष्य दिया जाए.

By AmleshNandan Sinha | July 21, 2025 11:17 PM
an image

IND vs ENG: इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने एक सनसनीखेज दावा किया है कि एजबेस्टन में 608 रनों का विशाल लक्ष्य मिलने के बाद टीम इंडिया उनसे डरी हुई है. यह तब हुआ जब इंग्लैंड ने हेडिंग्ले में एक शानदार रन चेज किया था, जहां उसने शुरुआती टेस्ट में भारत पर 371 रनों का पीछा करते हुए पांच विकेट से जीत हासिल की थी. यह टेस्ट इतिहास में इंग्लैंड का चौथी पारी में दूसरा सबसे बड़ा सफल लक्ष्य का पीछा था. इस वजह से भारत ने एजबेस्टन में अगले मैच में कोई जोखिम नहीं उठाया और 600 से ज्यादा रनों का लक्ष्य रखा ताकि वे एक और हार से बच सकें. भारत ने उस मुकाबले को 336 रनों से जीता और सीरीज बराबर कर ली. हालांकि तीसरे टेस्ट में भारत को एक दिल तोड़ने वाली हार का सामना करना पड़ा. India scared of us Harry Brook played mind games before Manchester Test

बड़ा लक्ष्य मिलने से इंग्लैंड का बढ़ा आत्मविश्वास

एजबेस्टन में मैच हारने के बावजूद, हैरी ब्रूक ने कहा कि भारत द्वारा हास्यास्पद लक्ष्य निर्धारित करने से आगामी मैचों के लिए उनका आत्मविश्वास बढ़ा है, क्योंकि उन्हें पता चल गया है कि विपक्षी टीम को सुरक्षित स्कोर के बारे में संदेह है. मैनचेस्टर टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में ब्रूक ने कहा, ‘हमने एजबेस्टन में उन्हें हमारे लिए एक अजीबोगरीब स्कोर बनाते देखा. वे हमें ऐसा स्कोर देना चाहते थे, जो हम हासिल न कर पाएं, क्योंकि वे थोड़ा डरे हुए थे. इसलिए यह हमारे पक्ष में रहा और आगे के मैचों के लिए हमें काफी आत्मविश्वास भी मिला.’ ब्रूक निश्चित रूप से चौथे टेस्ट से पहले माइंड गेम खेल रहे हैं, जिससे मेहमान टीम का आत्मविश्वास घटे.

तीसरे टेस्ट में आखिरी विकेट के लिए परेशान रहे अंग्रेज

ब्रूक ने हेडिंग्ले में लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम की जीत को एक उल्लेखनीय जीत बताया और टीम के धैर्य और दृढ़ संकल्प की सराहना की. उन्होंने अगले टेस्ट के तनावपूर्ण अंत की भी ओर इशारा किया और दबाव भरे अंतिम दौर में बेन स्टोक्स के संयम और नियंत्रण की खूब तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘हेडिंग्ले में उस लक्ष्य का पीछा करना भी एक अविश्वसनीय जीत थी और जाहिर है पिछली बार, आखिरी विकेट लेने के लिए हमने जो संघर्ष और दृढ़ संकल्प दिखाया था और स्टोक्स ने उस पूरे दौर में जो कौशल और धैर्य दिखाया था, वह लाजवाब था. जब हम विकेट नहीं ले पा रहे थे, स्टोक्स संयम के साथ खड़े थे और वह देखना अद्भुत था. मुझे यकीन है कि इसने सभी को अपनी सीट से बांधे रखा होगा.’

इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में किया एक बदलाव

इस बीच, ईसीबी ने सोमवार को पुष्टि की कि लियाम डॉसन को भारत के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड में होने वाले चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया है. इस स्पिनर की आठ साल के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी हुई है. हैम्पशायर के 35 वर्षीय बाएं हाथ के स्पिनर चोटिल शोएब बशीर की जगह लेंगे और यह प्लेइंग इलेवन में एकमात्र बदलाव है. डॉसन ने आखिरी बार जुलाई 2017 में टेस्ट मैच खेला था, जब उन्होंने अपना तीसरा टेस्ट मैच खेला था. भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर अब तक सस्पेंश है. तीन खिलाड़ी चोटिल हैं, ऐसे में बेंच स्ट्रेंथ को आजमाना ही होगा. भारत के लिए चौथ टेस्ट करो या मरो वाला मुकाबला है.

ये भी पढ़ें…

नीतीश रेड्डी और अर्शदीप के बाहर होने के बाद संकट में टीम इंडिया, ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI

सरफराज खान का ये बदला रूप देख चौंक जाएंगे आप, इतना वजन घटाकर किया कमाल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version