IND vs ENG: लॉर्ड्स में भारत की हार की बड़ी वजह आई सामने, इस बलंडर से गंवाया मैच

IND vs ENG Indian Bowlers Gave Extras In Match: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच एक बेहद रोमांचक मोड़ पर आकर खत्म हुआ. भारतीय टीम ने इस मुकाबले को 22 रनों से हार गई. इस हार के साथ ही इंग्लैंड ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. गेंदबाजों की एक बड़ी गलती रही की उन्होंने 63 अतिरिक्त रन दे दिए.

By Aditya Kumar Varshney | July 15, 2025 3:40 PM
an image

IND vs ENG Indian Bowlers Gave Extras In Match: लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला गया एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच एक बेहद रोमांचक मोड़ पर आकर खत्म हुआ, लेकिन नतीजा भारत के पक्ष में नहीं रहा. 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 170 रन पर सिमट गई और मुकाबला 22 रनों से हार गई. इस हार के साथ ही इंग्लैंड ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है.

गेंदबाजों ने लुटा दिया मैच?

हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने दूसरी पारी में शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें वॉशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट चटकाए, और बुमराह व सिराज ने 2-2 विकेट निकाले. लेकिन भारतीय गेंदबाजों की एक बड़ी गलती रही की उन्होंने 63 अतिरिक्त रन दे दिए. पहली पारी में 31 और दूसरी पारी में 32 रन अतिरिक्त के रूप में देना भारत को भारी पड़ गया. अगर ये रन न दिए जाते, तो शायद नतीजा कुछ और होता.

खराब बल्लेबाजी पड़ी भारी

टीम इंडिया की हार की सबसे बड़ी वजह शीर्ष क्रम का विफल होना रहा. पहली और दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल, करुण नायर और कप्तान शुभमन गिल जैसे मुख्य बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप रहे. बल्लेबाजों की इस विफलता ने गेंदबाज़ों की मेहनत पर पानी फेर दिया. दूसरी पारी में केएल राहुल ने 39 रनों की अहम पारी खेली, लेकिन वे भी टीम को जीत की दहलीज पार नहीं करा सके.

जडेजा की जुझारू पारी

जब पूरी टीम लड़खड़ा रही थी, तब रवींद्र जडेजा ने एक छोर संभाले रखा और नाबाद 61 रन बनाकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया. उन्होंने बुमराह के साथ 35 रन और फिर सिराज के साथ 23 रन की साझेदारी की. मगर सिराज के चार रन पर आउट होते ही भारत की बची-खुची उम्मीदें भी टूट गईं. जडेजा अंत तक जमे रहे, लेकिन दूसरे छोर से साथ न मिलने के कारण भारत जीत से चूक गया.

पहली पारी में बराबरी, फिर भी हार

मैच की शुरुआत में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया और जो रूट के शतक की मदद से 387 रन बनाए. जवाब में भारत ने भी केएल राहुल के शतक के दम पर उतने ही रन बनाए और पहली पारी बराबर रही. लेकिन इंग्लैंड ने दूसरी पारी में हालात को बेहतर ढंग से पढ़ा और भारत को मुश्किल लक्ष्य दिया.

इंग्लैंड को मिली बढ़त

जोफ्रा आर्चर की वापसी और लॉर्ड्स की तेज पिच ने इंग्लिश गेंदबाज़ों को बढ़त दिलाई. भारतीय टीम टॉस हारने और ऊपरी क्रम के निराशाजनक प्रदर्शन की वजह से पिछड़ गई. अब इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है, और भारत को वापसी के लिए बाकी दो मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन करना होगा.

ये भी पढे…

IND vs ENG: लॉर्ड्स में भारत को हराने के बाद इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, यह खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर

Olympics 2028: ओलंपिक में वापसी करने जा रहा क्रिकेट, जानें कब होगा गोल्ड मेडल मैच, 2028 ओलंपिक का शेड्यूल जारी

संबंधित खबर
vineetrelated_posts_newamp_1133_post_3597450
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version