भारतीय टीम की तुलना डॉबरमैन कुत्ते से, दिनेश कार्तिक ने ‘सोशल पोस्ट’ के बहाने दबाई ‘पूंछ’

IND vs ENG Dinesh Karthik on Indian Lower Order: शुभमन गिल की कप्तानी में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में पांच शतकों के बावजूद हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम ने कुल 835 रन बनाए, लेकिन इंग्लैंड ने बैजबॉल शैली में चौथी पारी में 373 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. भारतीय निचले क्रम की दोनों पारियों में नाकामी के कारण सोशल मीडिया पर भारतीय बल्लेबाजी की जमकर आलोचना हुई और दिनेश कार्तिक ने इसी पर निशाना साधा.

By Anant Narayan Shukla | June 25, 2025 8:03 AM
an image

IND vs ENG Dinesh Karthik on Indian Lower Order: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच शुभमन गिल की कप्तानी की खराब शुरुआत के रूप में दर्ज हुआ. पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ने पांच शतकों के बावजूद हार का सामना किया. भारत ने 835 रन बनाए, लेकिन इंग्लैंड ने बैजबॉल शैली का उपयोग करते हुए जीत दर्ज की. हालांकि शीर्ष क्रम के भारतीय बल्लेबाजों ने तो, बेहतरीन योगदान दिया, लेकिन निचले क्रम ने काफी निराश किया. भारतीय निचले क्रम के बल्लेबाज शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा पहली पारी में मिलाकर सिर्फ 5 रन ही जोड़ सके, जबकि दूसरी पारी में इस पेसर चौकड़ी ने मिलकर महज 4 रन बनाए. लीड्स के हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में दो बार निचले क्रम की इस नाकामी के बाद फैंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भारतीय बल्लेबाजी की जमकर आलोचना की.

पांचवें दिन का खेल शुरू होने से पहले भारत के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने एक वायरल ट्वीट पढ़कर सुनाया, जिसमें भारतीय बल्लेबाजी की तुलना डोबरमैन कुत्ते से की गई थी. स्काई स्पोर्ट्स की ओर से साझा किए वीडियो में कार्तिक ने कहा, ” एक कमेंट एक्स पर वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय बल्लेबाजी डोबरमैन कुत्ते की तरह है- सिर अच्छा है, मिडिल ठीक-ठाक है, लेकिन पूंछ बिल्कुल नहीं है.” (Indian Lower Order Compared With Dobermann Dog’s Tail.) आपको बता दें कि डॉबरमैन कुत्तों की वह प्रजाति होती, जिसकी पूंछ नहीं होती, क्योंकि उसे एक समय बाद कटवा दिया जाता है.

सबसे ज्यादा डक का रिकॉर्ड बुमराह के नाम पर

भारतीय लोअर ऑर्डर की तुलना में इंग्लैंड के आखिरी चार बल्लेबाज क्रिस वोक्स, ब्राइडन कर्स, जोश टंग और शोएब बशीर ने पहली पारी में 72 रन जोड़े, जिससे भारत की बढ़त सिर्फ 6 रन तक सिमट गई. हालांकि, मौजूदा मैच में भारत के निचले क्रम के खराब प्रदर्शन हैरान नहीं करता, क्योंकि जुलाई 2019 से शुरू हुई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के बाद से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा डक/0 रन पर आउट का रिकॉर्ड बुमराह (22) के नाम है, जबकि सिराज 12 डक के साथ इस सूची में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. वे 37 मैचों की 51 पारियों में शून्य पर आउट हुए हैं.

लीड्स टेस्ट में भारत के 5 शतक

हालांकि लीड्स टेस्ट की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शतक जड़े, जिससे भारत ने 471 रन बनाए. वहीं दूसरी पारी में केएल राहुल और पंत ने शतक जमाए, जिससे भारत ने सोमवार (23 जून) को 364 रन बनाए. 93 सालों में यह पहली बार है जब भारत ने किसी एक टेस्ट मैच में पांच व्यक्तिगत शतक लगाए हैं. यह कारनामा विदेशी जमीन पर टेस्ट खेलने वाली सिर्फ दूसरी टीम बनने में भी मददगार साबित हुआ.

इंग्लैंड ने जीता पहला टेस्ट, सीरीज में 1-0 से आगे

इंग्लैंड को मिले 371 रन के लक्ष्य को बेन डकेट के 149 रनों और जैक क्रॉली 65 रनों की पारी ने आसान बना दिया. बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम ने 5 विकेट खोकर 82 ओवर में 373 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया. पहले मैच में जीत के साथ इंग्लैंड ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. इस शृंखला का दूसरा मैच 2 जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाएगा. 

‘आप पहले से नहीं जानते…’, स्टोक्स ने बताया पहले टेस्ट में  जीत का मंत्र, इन खिलाड़ियों को दिया क्रेडिट

कहां हुई चूक, किसने की सबसे ज्यादा गलती? कप्तानी के पहले मैच में हार के बाद शुभमन गिल ने गिनाए कारण

IND vs ENG: बेन डकेट और जैक क्रॉली ने तोड़ डाला 30 साल पुराना रिकॉर्ड, बेबस हुए बुमराह-सिराज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version